गदागंज थाना क्षेत्र के बरारा बुजुर्ग गांव की रहने वाली रोशनी नाम की महिला ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है । पीड़ित महिला ने बताया कि पड़ोस के रहने वाले रामबरन ने उस प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ₹30 हजार रुपये ले लिए इसके बावजूद इसके उसका पीएम आवास नहीं बना। जब महिला ने आरोपी से रुपए मांगे। तब उसने महिला को जान से मारने की धमकी दे डाली । थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है कार्रवाई की जाएगी।

रायबरेली जिले के ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के पचखरा गांव समेत 4 ग्राम पंचायत के 16 गांव की 12000 आबादी 5 साल से शुद्ध पेयजल का इंतजार कर रही है। 2018 में पानी की टंकी बनाकर सप्लाई के लिए पाइपलाइन बिछाई गई । सैकड़ो परिवारों से आधार कार्ड लेकर कनेक्शन भी दिए गए ।

रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के लबेदवा गांव में हुई 69 लाख को चोरी का 24 घण्टे बीतने के बाद भी पुलिस कोई सुराग नही लगा सकी है।दरअसल आपको बता दे कि पूर्व ब्लाक प्रमुख शिव कुमार,राजेन्द्र कुमार और राम किशोर मौर्या के घर को चोरों ने निशाना बनाया था।

रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के दरियाव गंज गांव के रहने वाले अनिल कुमार नाम के दिव्यांग ने डीएम से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़ित ने बताया कि गांव के ही रहने वाले शमसेर सिंह से उसने 2011 में खरीदा था।लेकिन अब शमसेर अपने साथियों के साथ आकर घर पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है।

रायबरेली।हादसे में मृत फौजी को सेना के जवानों ने सलामी देकर दी श्रद्धांजलि | ब्लाक खीरों क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम खरगापुर निवासी धीरज कुमार शुक्ला पुत्र कृष्ण कुमार शुक्ला उम्र लगभग 24वर्ष पंजाब प्रांत में आर्मी में मेडिकल कोर में तैनात थे वह छुट्टी में घर आये थे अभी विवाहित नहीं थे वह साथी निशांत पुत्र संतोष उम्र 22 वर्ष निवासी महारानी गंज के साथ बछरावां पालतू मछली के टैंक बदलवाने आये थे बांदा बहराइच राजमार्ग पर अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी दिया जिसमे धीरज कुमार शुक्ला बाइक चला रहे थे जो गम्भीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें पास के हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने देखा तो मृतक घोषित कर दिया।घर वालों की धीरज के मृत्यु का समाचार सुनते ही घर वालों के होश उड़ गए गांव में मातम छा गया माता पिता का रो रो कर बुरा हाल था। मृतक धीरज के चार भाई भी फौजी है पिता कृष्ण कुमार शुक्ला भी फौजी में थे रिटायर्ड हो चुके हैं इनके चाचा भी रिटायर्ड फौजी हैं सभी लोग खरगापुर गांव पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे थे। शव को सेना के वाहन में लाकर फौजियों ने अपने साथी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर पुष्प अर्पित कर सलामी दिया सभी  ने धीरज कुमार शुक्ला अमर रहे के नारे लगाए  अन्तिम संस्कार बक्सर घाट में किया गया पिता कृष्ण कुमार शुक्ला ने अग्नि दिया शव पंचतत्व में विलीन हो गया।और सभी ने अश्रु नेत्रों से बधाई दी। जिसमें शंकर दयाल शुक्ला, प्रहलाद कुमार शुक्ला, अनूप शुक्ल,संजय शुक्ला एग्रो इनपुट के जिला अध्यक्ष,धीरज शुक्ला,संतोष कुमार शुक्ला,संजय सिंह लोधी एडवोकेट प्रधान प्रतिनिधि खरगापुर, लालू सिंह प्रधान , प्रमोद कुमार विश्वकर्मा प्रधान , आदर्श राव वाडले,रामू लोधी,संजय बाजपेई,आदि आदि सभी लोगों ने शोक व्यक्त किया।

रायबरेली जिले के शिवगढ़ उप डाकघर में लगी आधार कार्ड मशीन 2 वर्षों से कर्मचारियों की कमी के कारण बंद पड़ी है। स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की विरोध प्रदर्शन भी किया। लेकिन इसके बाद भी सेवा शुरू नहीं की जा सकी है जिसको लेकर लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है ।

चौहान गुट व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान के नेतृत्व में व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सोपा है । चौहान गुट के प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान का कहना है कि उनके द्वारा माइनर की सफाई के विषय में शिकायत की गई थी

किसान कल्याण एसोशिएशन के मंडल अध्यक्ष अरविंद जायसवाल के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी कार्यालय के समय पहुंचकर प्रदर्शन किया | मंडल अध्यक्ष अरविंद जायसवाल का कहना है कि उनके संगठन की कार्यकर्ता राम पती पत्नी राम सजीवन निवासी एक्शना थाना भदोखर रायबरेली के किसी पट्टीदार ने जमीन का 1/6 हिस्सा किसी को बैनाना किया था लेकिन जिस व्यक्ति को उनके द्वारा बैनामा किया गया था वह व्यक्ति रामपती की जमीन पर कब्जा कर रहा है |

Transcript Unavailable.