लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 18 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई है।परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर गुहार लगाई है।कोतवाली प्रभारी ने बताया कि युवती के परिजनों के द्वारा तहरीर मिली है।कि युवती घर से दवा लाने के लिए कहकर निकली थी लेकिन वापस नही लौटी ,तहरीर के आधार पर जांच कराई जा रही है।
रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र में पैसे के लेनदेन को लेकर एक विशेष वर्ग के लोगों ने एक युवक को जमकर पीट दिया,जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है।दरअसल आपको बता दे कि पूरे मुख्तियार मजरे कुढ़ा गांव का रहने वाला रमेश किसी काम से बाजार गया था।तभी दबंगों ने रमेश पर हमला बोल दिया,जिससे रमेश घायल हो गया।स्थानीय लोगों ने युवक की जान बचाई,थाना प्रभारी राम लखन पटेल ने बताया कि तहरीर मिली है।जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
रायबरेली में हुआ भीषण सड़क हादसा, सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकराई एसयूवी कार, कार के उड़े परखच्चे वहीं कार सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से हुए घायल, घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर किया गया रेफर मामला डीह थाना क्षेत्र के रामबन कुटिया गांव के पास का है जहां रमेश यादव व सुरेश यादव दोनों सगे भाई निवासी गांव पूरे प्रेम थाना डीह अपनी एसयूवी कार से बारात से वापस अपने घर जा रहे थे तभी सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी कार टकरा गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि जहां कार के परखच्चे उड़ गए वहीं कार सवार दोनों सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे दोनों भाइयों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के जिगना कोल्ड स्टोर के पास स्थित मार्केट की एक दुकान में आग लगने से 25 लाख का सामान जलकर खाक हो गया है। शुभम इलेक्ट्रॉनिक और साउंड हाउस में रात में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। दुकान मालिक सिद्धू नाथ का कहना है कि लगभग 25 लख रुपए का नुकसान हुआ है। जगतपुर पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तो आग पर काबू पाया गया। थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विद्युत उपकेंद्र और अभियंता के अभी अवर अभियंता चंद्रेश पटेल की अगवाई में सुल्तानपुर जनोली व भाँव में 50 बकायदारों के विद्युत कनेक्शन काटे गए वही 45 उपभोक्ताओं को बकाया जमा करने के लिए नोटिस दिया गया है अवर अभियंता ने बताया कि ओटीएस का लाभ नहीं उठाने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं।
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ, के बैनर तले दो दर्जन से अधिक डाक कर्मचारियों ने अधिकारियों द्वारा किए जा रहे शोषण व पेंशन सुविधा समेत अन्य मांगों को लेकर डाक घर पर धरना प्रदर्शन किया है। ऊंचाहार डाक घर क्षेत्र के विभिन्न शाखाओं में तैनात एक दर्जन से अधिक शाखा डाक पाल सहित एक दर्जन से अधिक सहायक शाखा डाक पाल ने आखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ रायबरेली मण्डल के बैनर तले अपनी पांच मांगों को लेकर मुस्तफाबाद डाक घर के मुख्य गेट पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया । क्षेत्र के कंदरावां शाखा में तैनात शाखा डाक पाल अनिल सिंह ने बताया की हमारी पांच मांगे हैं जिनमें कमलेश चन्द्र द्वारा अनुसंसित 12,24,36 वर्षों की सेवा के लिए वरिष्ठ साथियों को अतिरिक्त वेतन वृद्धि। पांच लाख रूपए तक सामूहिक बीमा का लाभ, पांच लाख तक ग्रेज्यूटी, सभी साथियों को चिकित्सा सुविधा व पेंशन सुविधा, निदेशालय द्वारा अवैज्ञानिक और अव्यवहारिक लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु स्थानीय प्रशासन द्वारा उत्पीड़न बन्द करने व निचले वर्ग के अधिकारियों जीडीएस को अव्यवहारिक लक्ष्य प्राप्ति हेतु परेशान न करने के निर्देश जारी किया जाना तथा जीडीएस के अवकाश पर जाने पर जीडीएस के स्थान पर स्थानापन की अनुमति देना शामिल हैं। इन मांगों को पूरी न करने पर हम अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य रहेंगे। साथ ही बताया की एक दिन पूर्व से ही धरना प्रदर्शन प्रारम्भ है। डाक घर के कुल राजस्व का इकलौते हम सब ग्रामीण शाखा डाक पाल द्वारा सरकार को साठ प्रतिशत राजस्व पहुंचाया जाता है। इस दौरान शाखा डाक पाल कंदरावां अनिल सिंह शाखा डाक पाल अकोढिया नवीन कुमार श्रीवास्तव, पट्टी रहस कैथवल शाखा में तैनात शोभा देवी, प्रहलादपुर शाखा में तैनात सौरभ चौरसिया, बड़ागांव शाखा में तैनात सीमा देवी, अरखा में तैनात सुशील पाण्डेय समेत कुल शाखा डाक पाल व सहायक शाखा डाक पाल मौजूद रहे।
Transcript Unavailable.
