फरियादी बछरावां कोतवाली पहुंचकर सुनाइ अपनी फरियाद
रायबरेली। जिला सहकारी बैंक लि0, रायबरेली के सभागार में अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह, जिला सहकारी बैंक लि0, रायबरेली की अध्यक्षता में जनपद अमेठी लोक सभा की तिलोई तहसील एवं जनपद रायबरेली के समस्त शाखा प्रबन्धकों की विविध ऋण योजनाओं के अन्तर्गत ऋण वितरण, अल्पकालीन फसली ऋण वितरण, वसूली, निक्षेप संचय, सदस्यता महाभियान एवं व्यवसाय विविधीकरण के अन्तर्गत ऋण वितरण एवं भारत सरकार की केन्द्र पुरोनिधानित योजना के अन्तर्गत बी-पैक्स कम्प्यूटराइजेशन कराये जाने की विस्तृत समीक्षा की गयी। भारत सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सहकार से समृद्धि के अन्तर्गत सदस्यता महा अभियान में बनाये गये नये सदस्यों तथा उनसे संकलित किये गये अंशधन सहकारिता के सशक्तिकरण एवं सुदृढ किये जाने हेतु महत्वपूर्ण कडी बताया
रायबरेली माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे भर्ती को लेकर बड़ा ऐलान किया है, उनकी इस घोषणा से भर्ती प्रक्रिया में तेजी आएगी तथा निर्धारित कैटेगरी के लिए निर्धारित समय सीमा में परीक्षा आयोजित की जा सकेगी। जिससे वह सभी कैंडिडेट जो रेलवे भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेना चाहते हैं उनको पूर्व निर्धारित तरीके से परीक्षण के लिए समय रहे और हर वर्ष यह भरती आयोजित हो और उनको ट्रेनिंग मिल सके। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना प्रशासन का अनुरोध है कि जब दिलाने वाले रैकेट वह दलालों बिचौलियों से सावधान रहे वह किसी भी प्रकार झांसी में ना आए, आर. एन तिवारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
रायबरेली। बरखंडी स्मारक राज्य हॉकी प्रतियोगिता के चौथे दिवस 5 फरवरी दिन सोमवार को फाइनल मुकाबला खेला गया, प्रतियोगिता के फाइनल मैच का निर्णय पेनाल्टी स्ट्रोक द्वारा किया गया, जो कि स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ वर्सेस स्टार इलेवन बलरामपुर के बीच खेला गया। प्रतियोगिता बलरामपुर की टीम ने 3/0 से जीत दर्ज की। लखनऊ की ओर से धर्मेंद्र पाल ने एक गोल किया और बलरामपुर की ओर से अनिवांश गुप्ता, अभय और रफीक ने एक-एक गोल किया। आज के मैन ऑफ द मैच बलरामपुर के गोल कीपर तनुविजुर्रहमान, जबकि प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सीरीज का खिताब, स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के दानिश को प्राप्त हुआ।
रायबरेली 5 जनवरी 2024 राजस्व परिषद अध्यक्ष हेमंत राव का एकदिवसीय दौरा जनपद में हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित पट लो पर अभिलेख की जांच की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रायबरेली। अवैध मादक पदार्थ-द्रव्यों की बिक्री-तश्करी के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना जगतपुर व एसओजी-सर्विलांस टीम रायबरेली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्तगण हरीश कुमार गुप्ता उर्फ मोनू पुत्र केवलराम निवासी गिलौला बाजार थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती ,मनोज कुमार पुत्र ओमकार नाथ मिश्रा निवासी चन्दरावां थाना विशेषरगंज जनपद बहराइच को कुल-494 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ थाना क्षेत्र के चांदमऊ तिराहा जगतपुर रायबरेली रोड से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय परमुकदमा अपराध संख्या-24/2024 धारा-8/20/27 ए एन डी पी एस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहाहै। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उनके डीसीएम में मछली का दाना भरा हुआ था । उन्हे यह मादक पदार्थ छत्तीसगढ़ में एक व्यक्ति से मिला था जिसे वह दोनो लखनऊ में बेचने जा रहे थे। प्रकरण में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है। गहनता से जांच की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना जगतपुर व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम शामिल रही।
रायबरेली।ब्लाक खीरों क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सेमरी चौराहा मे भाजपा मण्डल कार्यालय सेमरी में भाजपाइयों ने एक बैठक की जिसमें भाजपा मण्डल खीरों अध्यक्ष शिव राम सिंह तथा भाजपा मण्डल अध्यक्ष सेमरी कालिका पंडित को दोबारा पुनः अध्यक्ष बनायें जाने पर तथा नवनिर्वाचित भाजपा किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष खीरों कालीचरन निवासी खजुहा का भाजपाइयों ने माल्यार्पण कर स्वागत कर बधाई दी जिसमें प्रदेश नेतृत्व तथा जिला नेतृत्व का सभी ने आभार व्यक्त किया
महाराजगंज में नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष विवेक पांडे का विद्यालय परिवार ने स्वागत किया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष पद पर महाराजगंज निवासी विवेक पांडे के चयन किए जाने से स्वदेश सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य वीरेंद्र वर्मा समेत विद्यालय परिवार ने नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष को माला पहनाकर बधाई देते हुए मुंह मीठा कराया है। प्रधानाचार्य वीरेंद्र वर्मा ने शीर्ष नेतृत्व के निर्णय की सराहना करते हुए निष्पक्ष चयन करने तथा युवाओं को नेतृत्व सौंपने के लिए साधुवाद दिया। इस दौरान विद्यालय परिवार ने मिठाइयां बांटकर कर खुशी का इजहार किया। नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष विवेक पांडे ने बताया की शीर्ष नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष पद पर रहते हुए मुझे महाराजगंज मंडल का दायित्व सौंपा है। भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को संगठित कर अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुए, अधिक से अधिक लोगों को भाजपा से जोड़कर शीर्ष नेतृत्व के निर्देश का पालन करूंगा। साथ ही साथ सबका साथ सबका विकास स्लोगन से प्रेरणा लेकर पार्टी हित में काम करूंगा।
रायबरेली। गुजरात अहमदाबाद में आयोजित सेकंड ऑल इंडिया फायर सर्विस गेम्स में फायर सर्विस लालगंज के चालक आनंद प्रताप सिंह ने गोला फंेंक प्रतियोगिता में 100 मीटर से अधिक दूरी तक गोला फेंककर रजत पदक प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि पर सीएफओं सुनील सिंह के अलावा विभागीय अधिकारी मुकेश कुमार गिरि, मनीराम, उजागर सिंह, राजेद्र शर्मा, पंकज, जितेंद्र व वीरेंद्र सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
रायबरेली। भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिख कर फुर्सतगंज एयरपोर्ट को उड़ान स्कीम में सम्मिलित कर टैक्स फ्री किए जाने का अनुरोध किया है, जिससे प्राइवेट एयरलाइन यहां पर व्यावसायिक उड़ाने जल्द शुरू ंकर सकें। भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने पत्र में लिखा है कि उनकी एक प्राइवेट एयरलाइन के अध्यक्ष से बात हुई है तथा वह फुर्सतगंज के लिए जल्द उड़ान शुरू करना चाहते हैं द्य परन्तु कोई भी व्यावसायिक फ्लाइट न होने के वावजूद उसको ‘उड़ान’ स्कीम में सम्मिलित नहीं किया गया है जिससे कि हवाई जहाजों को लैंडिंग टेकआफ के चार्ज न देने पड़े। भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने नागरिक उड्डयन मंत्री से आग्रह किया है कि फुर्सतगंज एयरपोर्ट को अविलम्ब ‘उड़ान’ योजना में सम्मिलित कर इसे पूरी तरह टैक्स फ्री किया जाये ताकि यहाँ से प्राइवेट एयरलाइन उड़ान शुरू कर सकें तथा यात्री कम किराये में यात्रा कर सकें ।
