रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के गंगा एक्सप्रेस में मिट्टी का भारी कर रहे डंपरों की आने जाने से गांव की सड़क गड्ढों में बदल गई जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ता है सड़क की मरम्मत न होने से आसपास के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की अगुवाई में प्रदर्शन किया और सड़क बनवाने की मांग की ग्राम प्रधान ने बताया गांव के पास से एक बड़े तालाब से मिट्टी खोदकर डंपरों से गंगा एक्सप्रेसवे पर डाली जा रही है वह लोग डंपर होने के कारण सड़क तहस-नस हो गई है

रायबरेली में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने यह आदेश दिया की इधर दो दिन 17 बार 18 फरवरी को पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही है जिसके कारण संपूर्ण समाधान दिवस का समय बदलकर 20 फरवरी 2024 दिन मंगलवार कर दिया गया

कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस भर्ती परीक्षा आज से हुईं शुरू रायबरेली में बनाये गए 33 परीक्षा केंद्र पर 62 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे परीक्षा प्रत्येक पाली में 15408 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, सीसीटीवी की निगरानी में प्रथम पाली की परीक्षा संपन्न हुई ।

भेल में बूथ लगाकर 1500 लोगों को खिलाई गई फाइलेरियारोधी दवा अमेठी, 17 फरवरी 2024 राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद में 10 फरवरी से सर्वजन सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान चल रहा है जिसके तहत लोगों को फाइलेरियारोधी दवा खिलाई जा रही है । इसी क्रम में शुक्रवार को भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) में बूथ लगाकर फाइलेरियारोधी दवा खिलाई गई जिसमें 1500 कर्मचारियों ने दवा का सेवन किया । इस मौके पर मलेरिया निरीक्षक प्रदीप मिश्रा ने बताया कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होता है । इसे हाथी पाँव भी कहते हैं । इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है । इस बीमारी से बचने का उपाय है फाइलेरियारोधी दवा का सेवन और मच्छरों से बचाव । फाइलेरिया से संक्रमण के 10 से 15 साल बाद इसके लक्षण दिखाई देते हैं । इस दौरान फाइलेरिया संक्रमित व्यक्ति अन्य लोगों को संक्रमित कर चुका होता है । आईडीए अभियान के तहत लगातार तीन साल तक फाइलेरियारोधी दवा का सेवन करने से इस बीमारी से बचा जा सकता है । फाइलेरियारोधी दवा का सेवन करने वाले 51 वर्षीय एडमिन वासुदेव ने कहा कि मैनें फाइलेरियारोधी दवा का सेवन किया । मैं बिल्कुल स्वस्थ हूँ । सभी लोग इन दवाओं का सेवन करें । मुझे नहीं पता था कि फाइलेरिया इतनी गंभीर बीमारी है और लाइलाज है । जब भी फाइलेरियारोधी दवा खाई जाएगी मैं खाऊँगा और और लोगों को भी खाने के लिए प्रेरित करूंगा । मैं चाहता हूँ कि हर साल भेल में फाइलेरियारोधी दवा का सेवन करवाने के लिए बूथ लगे । इस अवसर पर जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ, संस्था पीसीआई के प्रतिनिधि, भेल की अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सीमा रस्तोगी सहित स्टाफ मौजूद रहा। जिला मलेरिया अधिकारी शेषधर द्विवेदी ने बताया कि आईडीए अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को दवा का सेवन करवा रहे हैं । लोग इस अभियान में सहयोग कर रहे हैं जिसका परिणाम है कि अभियान के शुरूआती छह दिनों में लक्षित 22.16 लाख जनसंख्या के सापेक्ष लगभग 8.48 लाख लोगों से फाइलेरियारोधी दवा का सेवन किया है ।विश्व स्वास्थ्य संगठन और पीसीआई तकनीकी सहयोग कर रहे हैं वहीं सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च और पीसीआई सामुदायिक जागरूकता का काम कर रही है । इसके अलावा फाइलेरिया पेशेंटप्लेटफ़ॉर्म के सदस्य लोगों को दवा सेवन का लिए प्रेरित कर रहे हैं ।

नसीराबाद रायबरेली, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा रायबरेली के जिला अध्यक्ष द्वारा मंडल छतोह पुनह मदन तिवारी को मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

ऊंचाहार रायबरेली, ग्राम संवैया हसन ऊंचाहार बीती रात अज्ञात वाहन से एक गाय घायल हो गई। माननीय योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के पहल से समाज में जागरूकता आ रही है। सवैया हसन ग्राम के निवासी मोहम्मद असलम जो कि मुस्लिम समुदाय आगे आकर घायल गोवंश की सूचना सिद्धार्थ चौधरीउप जिला अधिकारी ऊंचाहार एवं डॉक्टर बरनवाल उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को फोन से सूचना दी। डॉ वरूनवाल उपमुख्यमंत्री चिकित्सा अधिकारी की टीम मौके पर पहुंचकर उपचार किया। और और नगर पंचायत ऊंचाहार के जेसीबी द्वारा वाहन मैं लोड करके कान्हा गौशाला ननकु का पुरवा ऊंचाहार भेजा गया।