कोतवाली क्षेत्र के कुबना मोड पर तेज रफ्तार बोलोरो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन लोग जख्मी हो गए राहगीरो की मदद से घायलों को किसी तरह बाहर निकल गया, जिन्हें सीएससी महाराजगंज पहुंचाया गया ।जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालात को गंभीर देखते हुए, दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया है। कोतवाली क्षेत्र गांव बेलवा मजरे कक्केपुर के रहने वाले जगन्नाथ उम्र 62 वर्ष पुत्र रामनारायण तथा पूनम 35 वर्ष पत्नी संजय, दयावती उम्र 50 वर्ष पत्नी जगन्नाथ बोलेरो से किसी काम से महाराजगंज की तरफ आ रहे थे। तभी हैदरगढ़ महाराजगंज रोड पर घूमने मोड़ के पास बोलोरो अनियंत्रित होकर पलट गई। पलट कर सड़क के बाई ओर खाई में जा गिरी, जिससे बोलेरो सवार तीन लोग को गंभीर चोटें आई है।
शनिवार को बछरावां थाने में तैनात दरोगा राजेश कुमार सिंह पुलिस भर्ती परीक्षा में गुरबक्श गंज क्षेत्र में बनाए गए सेंटर पर अपनी बाइक से ड्यूटी करने जा रहे थे। जैसे ही रायबरेली सेमरी मार्ग स्थित डाकिया चौराहे के पास पहुंचे, कि सामने सड़क पर घूम रहे मवेशी से बाइक टकरा गई। हादसे में राजेश कुमार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दरोगा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज किया जा रहा है। थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि घायल दरोगा राजेश कुमार सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बछरावां पुलिस भर्ती में परीक्षा केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम के मद्दे नजर आई जी तरुण गाबा लखनऊ एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल रायबरेली के द्वारा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। 17 फरवरी को आयोजित होने वाली पुलिस भर्ती की परीक्षा के प्रथम दिवस की प्रथम पाली की परीक्षा को शांतिपूर्वक तथा नकल विहीन परीक्षा संपन्न करने के उद्देश्य से बछरावां में स्थित दयानंद पीजी कॉलेज में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सुरक्षा के दृष्टिकोण परीक्षा केंद्र के बाहर हाईवे के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात दिखाई पड़ा। परीक्षा केंद्र के सामने से जाने वाले मार्ग पर किसी बड़े वाहन के आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई।
हरचंदपुर थाने में पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ तरुण गाबा एवं रायबरेली पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल द्वारा आज जिले में पुलिस भर्ती की परीक्षा के दौरान जिले के भ्रमण पर थे। इसी दौरान हरचंदपुर थाने में अचानक निरीक्षण के लिए पहुंच गए। पुलिस कर्मियों में अचानक हड़कंप मच गया। दोनों अधिकारियों के पहुंचते ही थाने में निरीक्षण के दौरान अभिलेखो की जांच पड़ताल की गई। तथा महिला हेल्प डेस्क में महिला सिपाहियों से पूछताछ तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साइबर हेल्प डेस्क, बंदी ग्रह, भोजनालय, मालखाना सहित सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की गई। निरीक्षण के दौरान हरचंदपुर थाना अध्यक्ष सहित पुलिस टीम मौजूद रही।
बछरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जानकी खेड़ा निवासी वृद्ध अवसान पुत्र मैकू उम्र 65 वर्ष जो अपनी साइकिल से घर जा रहा था जिसे लालगंज मार्ग पर फायर स्टेशन के निकट एक बाइक सवार द्वारा टक्कर मार दी गई थी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। दुर्घटना के बाद उसे बछरावां अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए, जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल में वृद्ध का इलाज किया जा रहा था, जिसके दौरान वृद्ध की मौत हो गई परिजनों के द्वारा बृद्ध के शव को घर लेकर आया गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया है की तहरीर प्राप्त हुई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
रायबरेली के अमावा क्षेत्र में एक दुकान में आग लग गई जिससे लगभग 35 40 लख रुपए का सामान जल कर रखो क्या दुकान के अंदर से दुकान दुआ निकालने पर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी बताते चलें कि संतोष अवस्थी की रायबरेली सुल्तान पर हाईवे राय बाजार में बीज भंडार की दुकान है इसमें दवाई खाद बीज के अलावा और भी सामान रखा हुआ था अचानक रात में दुकान से दुआ निकालने लगा तो आसपास के लोगों को दुकान में आग लगने की जानकारी हुई जब तक आग बुझाई जाती तब तक लाखों का सामान चलकर राख हो चुका था
स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम गोझवा मना खेड़ा निवासी चंद्रशेखर पुत्र पूर्णमासी उम्र लगभग 45 वर्ष चुरूवा पश्चिम गांव बाईपास पर सड़क के किनारे संदेह जनक परिस्थितियों में सड़क के किनारे खाई में युवक का शव तथा उसकी साइकिल व राशन की बोरी पडी हुई मिली। घर वालों के मुताबिक उक्त युवक ग्राम गजियापुर में राशन प्रणाली की दुकान में राशन लेने के लिए गया हुआ था। वापस आते समय किसी हादसे का शिकार हो गया। राहगीरो की जानकारी पर मौके पर ग्रामीण भारी संख्या में एकत्रित हो गए। जिसकी सूचना पुलिस अथवा एंबुलेंस को दी गई। एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के दौरान मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है। फिलहाल मृतक युवक के शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं पाए गए। तथा साइकिल भी सुरक्षित ही खाई में पड़ी हुई थी। जिसके चलते लोगों के द्वारा मामले को कुछ संदिग्ध परिस्थितियों में बताया जा रहा है। फिलहाल मौत के सही कारणों पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही चल पाएगा।
रायबरेली| जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने पुलिस भर्ती परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए परीक्षा केंद्रो का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा आयोजित होने वाले कक्षों में सीसीटीवी कैमरो एवं उनके संचालन की स्थिति, कंट्रोल रूम, बच्चों के बैठने हेतु सीटिंग प्लान आदि का जायजा लिया एवं संबंधित केंद्र व्यवस्थापक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कंट्रोल रूम और कोषागार कक्ष का भी निरीक्षण किया। केन्द्रों पर उन्होंने अभ्यर्थियों के बैग रखने के स्थान,वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था आदि भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाए। बताते चले कि पुलिस भर्ती परीक्षा जनपद में 18 फरवरी 2024 को 33 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही है।
रायबरेली उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में जिला कारागार, रायबरेली में निरुद्ध बन्दी के देख-रेख, खानपान, रहन-सहन तथा लीगल ऐड क्लीनिक एवं बन्दियों के हितों से सम्बन्धित मामलों के सम्बन्ध में उमाशंकर कहार अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर जिला जज/सचिव ने जेलर हिमाशुं रौतेला से जेल के अन्दर कैदियों की स्थिति व रखरखाव के बाबत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण उपरांत निरुद्ध बंदियों के विधिक अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर में बंदियों से बात कर उनकी परेशानियों, विधिक समस्याओं एवं जेल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गयी। विधिक जागरुकता शिविर में कारापाल हिमाशुं रौतेला, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल राजकुमार सिंह, डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल जय सिंह यादव, उपकारापाल कंचनलता मिश्रा, सुमैया परवीन व पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
जनपद रायबरेली के जिला कारागार से दीवानी कचहरी पर एक बंदे की पेशी होनी थी रास्ते में ही पुलिस सुरक्षा को चकमा देकर कैदी फरार हो गया इस जानकारी इस घटना की जानकारी होते हुए पुलिस में खलबली मच गई बताते हैं कि एक कैदी नदीम निवासी फुरसतगंज जिला कारागार में बंद है उसे उसकी कैसे की सुनवाई के लिए कचहरी भेजा जा रहा था किंतु वापस जब ले जाया जा रहा था तो रास्ते से वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया
