लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर स्थित कन्नावा गांव के निकट रायबरेली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने आगे चल रहे, सीमेंट से लदे हुए ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। घटना होते ही बस में बैठी सवारियों में हड़कंप मच गया। गलीमत यह रही कि सवारियों को किसी प्रकार की चोटें नहीं आई। बस चालक एवं ट्रैक्टर चालक दोनों के बीच काफी देर तक वाद विवाद होता रहा। बैठी हुई सवारियो एवं राहगीरों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो पाया।

रामपुर मोहिउद्दीनपुर थाना क्षेत्र बछरावां अंतर्गत महाराजगंज बछरावां मार्ग पर महाराजगंज की तरफ से आ रही एक कार के सामने अचानक नीलगाय टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि बगल में चल रहे बाइक सवार के ऊपर नीलगाय उछलकर गिर पड़ी। जिसके चलते बाइक सवार मां और बेटे गुड़िया पत्नी मंसाराम उम्र लगभग 40 वर्ष उनका बेटा अनमोल उम्र लगभग 19 वर्ष दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए बछरावां अस्पताल लाया गया। जहां पर दोनों का इलाज किया जा रहा है। वही कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ तो वही नीलगाय की टक्कर लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

यूविन पोर्टल को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कोविन पोर्टल की तर्ज पर यूविन पोर्टल में किया गया बदलाव यूविन पोर्टल पर महिलाओं और बच्चों के टीकाकारण का सारा ब्यौरा होगा दर्ज रायबरेली, 4 मार्च 2024 कोविड टीकाकरण को लेकर शुरू किये गये कोविन पोर्टल की तर्ज पर यूविन पोर्टल में बदलाव किए गए हैं | यूविन पोर्टल के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण संबंधित सारी जानकारी मिल सकेगी | इस संबंध में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को स्थानीय होटल में शुरू किया | प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस पोर्टल को शुरू करने का उद्देश्य शत प्रतिशत टीकाकरण में लाभार्थी के अनुसार सूचना एवं देय टीकों की रियल टाइम स्थिति प्राप्त करनी है | यह पोर्टल कोविन पोर्टल की तरह काम करेगा | इस पोर्टल के शुरू होने से लाभार्थी को यह सुविधा होगी कि वह घर बैठे ही टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक कर सकता है | जिस तरह से कोविड वैक्सीन के लिए करते थे | इसके साथ ही कोविड टीकाकरण के बाद लाभार्थी को टीकाकरण लगने का प्रमाणपत्र मिलता था, उसी तरह यूविन पोर्टल द्वारा भी टीकाकरण के बाद प्रमाण पत्र मिलेगा | यूविन पर पंजीकरण होने के बाद गर्भवती और बच्चे का देश में कहीं भी टीकाकरण हो सकेगा | जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अरुण कुमार ने बताया कि यूविन पोर्टल की शुरुआत स्वयंसेवी संस्था यूएनडीपी के सहयोग से की गई है | यूविन पोर्टल पर बच्चों और गर्भवती को लगाए गए टीकों की ऑनलाइन ट्रेकिंग की जाएगी जिससे कि ड्यू लिस्ट के अनुसार टीकाकरण करना आसान होगा | इसके साथ ही यूविन पर प्रसव का विवरण भी दर्ज होगा | डॉ अरुण कुमार ने बताया कि यूविन पोर्टल को कोविन, ई-विन और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से भी लिंक किया गया है | unpd पंजाब के प्रोजेक्ट डायरेक्टर जावेदअहमद ने प्रशिक्षण देते हुए युवी न पोर्टल के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा कहा कि जल्द से जल्द ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण पूरा कर लिया जाए l प्रशिक्षण के पहले दिन सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्साधीक्षकों, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर तथा कोल्ड चैन हैंडलर को प्रशिक्षण दिया | इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डी एस अस्था ना , अंजली सिंह, एम्स रायबरेली की सहायक प्रोफेसर डॉ वैभव क्रांति एवं डॉक्टर मृत्युंजय कुमार, नगरी स्वास्थ्य समन्वयक विनय पांडे सहयोगी संस्थाओं , यूनिसेफ़ से वंदना त्रिपाठी , विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ छोटेलाल , अनिरुद्ध शुक्ला, वीरेंद्र यादव, राजेश कुमार आदि ने भी प्रतिभाग किया |

यूविन पोर्टल को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित घर बैठे नियमित टीकाकरण के लिए कर सकेंगे पंजीकरण प्रशिक्षण लेने के बाद यह स्वास्थ्य अधिकारी आशा और एएनएम को करेंगे प्रशिक्षित कोविन पोर्टल की तर्ज पर यूविन पोर्टल में किया गया बदलाव लखनऊ, 4 मार्च 2024 यूविन पोर्टल को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान एवं यूएनडीपी के सहयोग से आयोजित हुआ | प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नियमित टीकाकरण के महाप्रबंधक डा. मनोज कुमार शुकुल ने बताया कि कोविड टीकाकरण को लेकर शुरू किये गये कोविन पोर्टल की तर्ज पर यूविन पोर्टल में बदलाव किए गए हैं | पहले जहां यह यूविन पोर्टल कोल्ड चेन से संबंधित जानकारी रखता था वहीं अब इस पोर्टल के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण संबंधी सारी जानकारी मिल सकेगी | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि इस पोर्टल को शुरू करने का उद्देश्य शत प्रतिशत टीकाकरण में लाभार्थी के अनुसार सूचना एवं देय टीकों की रियल टाइम स्थिति प्राप्त करनी है | यह पोर्टल कोविन पोर्टल की तरह काम करेगा | इस पोर्टल के शुरू होने से लाभार्थी को यह सुविधा होगी कि वह घर बैठे ही टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक कर सकता है | जिस तरह से कोविड वैक्सीन के लिए करते थे | इसके साथ ही कोविड टीकाकरण के बाद लाभार्थी को टीकाकरण लगने का प्रमाणपत्र मिलता था उसी तरह यूविन पोर्टल द्वारा भी टीकाकरण के बाद प्रमाण पत्र मिलेगा | यूविन पर पंजीकरण होने के बाद गर्भवती और बच्चे का देश में कहीं भी टीकाकरण हो सकेगा | मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यहां पर प्रशिक्षण लेने के बाद यह अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ता और एएनएम को प्रशिक्षण देंगे । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. ए.पी.मिश्रा ने बताया कि यूविन पोर्टल की शुरुआत स्वयंसेवी संस्था यूएनडीपी के सहयोग से की गई है | यूविन पोर्टल पर शून्य से छह साल तक के बच्चों और गर्भवती को लगाए गए टीकों की ऑनलाइन ट्रेकिंग की जाएगी जिससे कि ड्यू लिस्ट के अनुसार टीकाकरण करना आसान होगा | इसके साथ ही यूविन पर प्रसव का विवरण भी दर्ज होगा | जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि यूविन को कोविन, ई-विन और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से भी लिंक किया गया है | जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि यू-विन पोर्टल या ऐप को मोबाइल में डाउनलोड कर लाभार्थी स्वयं तथा अपने परिवार के सदस्यों को पंजीकृत कर इसका लाभ उठा सकते हैं। आंकड़ों के आदान-प्रदान के लिए यू-विन पोर्टल को कोविन से भी जोड़ दिया गया है। इस कारण ज्यादातर लोगों के आंकड़े पहले से ही पोर्टल पर मौजूद हैं। जैसे ही आप अपने पूर्व में कोविड टीकाकरण के वक्त कोविन एप दर्ज कराए गए अपने मोबाइल नंबर को यूविन एप पर रजिस्टर करते हैं, वहां आपका नाम, पता, आधार नंबर आदि विवरण आ जाता है। बच्चे की जन्मतिथि डालते ही लगने वाले टीके की पूरी सूची तारीख के साथ दिखने लगेगी। प्रशिक्षण के पहले दिन राम मनोहर लोहिया अस्पताल(आरएमएल) ,एसजीपीजीआई, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, सभी जिला अस्पताल, 23 प्लानिंग यूनिट और सभी नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया | जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण के दूसरे दिन ग्रामीण सीएचसी के स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा | इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर.एन. सिंह, उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. शहीद रजा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, नियमित टीकाकरण के डाटा असिस्टेंट विजय बाजपेई, सहयोगी संस्था यूएनडीपी से महेश शर्मा, मुदित माथुर, अक्षत त्रिपाठी विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ़ और यूपीटीएसयू के प्रतिनिधि, मौजूद रहे |

रायबरेली जनपद में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं जिसकी तैयारी के लिए पुलिस ने अभी से ही सुरक्षा और साथकताव भारत ने लगी इसलिए आप सब के जवानों और पुलिस की टीम मिलकर पूरे शहर में फ्लैग मार्च करके लोगों को सुरक्षित होने का एहसास कराया सभी लोगों से शांति बना कर रखने के लिए कहा गया सीओ सदर अमित सिंह कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह सब असिस्टेंट कमांडर टीम महाजन ने जवानों के साथ डिग्री कॉलेज चौराहा सुपरमार्केट पुलिस लाइन जिला अस्पताल चौराहा बस स्टेशन चौराहा जैसे प्रसिद्ध चौराहों पर लूटमच किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की

रायबरेली जनपद में भारत स्काउट गाइड ज्ञान प्रतियोगिता की आयोजन में फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज के रोवर हरिओम ने प्रदेश यानी उत्तर प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है उसका आउटगोइंग के मुख्य आयुक्त डॉ प्रभात ने लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल में आयोजित ट्रेनर मीट में हरिओम को ₹10000 का चेक और प्रमाण पत्र प्रदान किया इस ट्रेनिंग मीट में इस जिले के श्री राम यादव शिवशरण सिंह अनीशा तन्वी साधना शर्मा निरुपमा वाजपेई कांति देवी गुप्ता मालती वर्मा वेणु मोहित उपाध्यक्ष अर्चना यादव आदि ने भी भाग लिया था

रायबरेली जनपद में रेलवे स्टेशन पर आने जाने के लिए तीसरा प्रवेश द्वार बनाया जाएगा शहर के रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म पर आने जाने के लिए तीसरा प्रवेश द्वार बनाने की तैयारी शुरू कर ली गई इसके लिए एक बड़ा रास्ता चाहिए इसके लिए इसके रास्ते में आने वाले कई भवन को हटाया जाएगा वहां स्टैंड भी हटाया जाएगा इन्हीं के बीच में उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन का कार्यालय पर भी बना हुआ है जिसे भी हटाने की पूरी तैयारी कर ली गई यूनियन ने इसके लिए कई जगह सुझाव दिए गए कुछ लोगों ने इस यूनियन कार्यालय को परिसर में शिफ्ट करने के लिए भी कहा है उत्तरी रेलवे में जो हीरोइन की सहायक मंत्री ने कहा है कि यूनियन कार्यालय अध्यक्ष किया जाना है इसके लिए दूसरी जगह का आवंटन किया जाएगा जब तक स्थाई स्थल का आवंटन नहीं मिल जाता तब तक कार्यालय को खाली नहीं किया जाएगा

कुशलगंज में 27वा त्रि दिवसीय श्री रामचरितमानस सम्मेलन का आयोजन कराया जा रहा है। यह आयोजन दिनांक 8 मार्च 2024 से लेकर 10 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री राघव किशोर जी रामायण इटावा, श्री यज्ञेश जी मिश्रा मानस प्रवक्ता बांदा, श्री नेपाली बाबा जी नेपाल, सुश्री राजनंदिनी की कथा व्यास अमेठी, श्री अवधि सम्राट जी बाराबंकी, श्री कृष्ण कुमार तिवारी मानस मरमम अमेठी, तथा रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी बाराबंकी के द्वारा मुखारविंद से सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

जिला रायबरेली जिले में बारिश के साथ तेज हवा चल रही है जिससे सरसों और गेहूं की फसल पर बहुत नुकसान हुआ है इससे किसानों के चेहरे में उसी से हो गई कल रात हुई बारिश में नुकसान हुआ है अगर आगे भी इसी तरह दो-तीन दिनों में मौसम बारिश बाबा के कारण बछरावां सताओ ऊंचाहार सालों में गेहूं की बहुत सारी फसल नीचे गिर गई सर हो सरसों और अरहर की फसल को भी नुकसान हुआ है इसको इसी कारण किसानों के चेहरे पर चिंताएं साफ समझ में आ रही है

विकासखंड की ग्राम सभा मऊ में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में आज रविवार को खेल मैदान पर चल रहे मऊ मुरैनी सिकंदरपुर क्रिकेट टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच महाबलगंज और मुसहा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर महाबलगंज ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और बैटिंग के लिए मुसहा के कप्तान रामहेर को आमंत्रित किया। इस मैदान में बैटिंग करने उतरी मुसहा की टीम के खिलाड़ियों ने कुल 78 रन बनाए और 11वें ओवर में टीम ऑल आउट हो गई।