रायबरेली में लगभग 1 महीने की शीतकालीन अवकाश के बाद कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यालय खुलकर जिससे स्कूलों में वापस लाना प्लॉट आई हालांकि बच्चों में उपस्थित की संख्या अभी काम ही रही जिले के परिषदीय विद्यालयों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश था ठंड और कोहरे की वजह से छुट्टियां बढ़ती जा रही थी हालांकि काफी दिन बाद स्कूल खुलने से बच्चों की उपस्थिति कम रही बस इवेंट प्रताप सिंह ने बताया कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने और पठन-पाठन के सभी निर्देश दे दिए गए हैं

बछरावां पुलिस के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री तस्करी के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत आज दिनांक 30 जनवरी को थाना बछरावां पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर अभियुक्त जगदीश उर्फ कल्लू पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद लतीफ निवासी तिलिया कोट थाना कोतवाली नगर रायबरेली को 1100 ग्राम अवैध गांजे के साथ थाना क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।

बछरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत मदन टूसी गांव में चरागाह तथा तालाब की जमीन पर अवैध रूप से 14 लोगों ने कब्जा कर रखा था। इस मामले में क्षेत्र के लेखपाल कुलदीप सिंह ने बछरावां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मंगलवार की दोपहर भारी पुलिस दल तथा राजस्व कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बुलडोजर द्वारा एक भट्टे की कच्ची ईंटों को नष्ट कराया गया वहीं गेहूं की खड़ी फसल को ट्रैक्टर से जोत कर उन सभी को अवैध कब्जा हटाया गया प्रशासन की कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मचा है।

महाराजगंज पुलिस ने हत्या के आरोपित वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को पुलिस के द्वारा आज दिनांक 30 जनवरी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक विगत दो माह पूर्व जमीनी विवाद को लेकर थुलवासा ग्राम में दो पक्षों में मारपीट हुई थी जिसमें एक परिवार से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होकर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। पारिवारिक जनों के द्वारा नामजद अभियुक्तों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। वही इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मौत हो गई, तथा पुलिस के द्वारा मुकदमे में दर्ज नाम के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आज जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।

शेखपुरा समोधा गांव में मध्य प्रदेश से पैदल यात्रा चल निकल अयोध्या जाते हुए दो नवयुवक राम भक्तों का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने फूल माला से पहना कर उनका भव्य स्वागत किया। भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पश्चात पूर्व भी ऐसा समय-समय पर देखा गया है, जब हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर सैकड़ो राम भक्त समय-समय पर अयोध्या पहुंच रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा ग्राम शेखपुर समोधा के निकट देखने को मिला जब मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में स्थित रामराजा सरकार ओरछा से 500 किलोमीटर की दूरी तय कर दोनों नवयुवक रामभक्त अयोध्या के लिए निकले, जिन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य एवं वरिष्ठ कार्य सेवक महेंद्र अवस्थी की अगुवाई में दोनों नवयुवकों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। दोनों नवयुवक राम भक्त अजय व रमेश निवाड़ी जिले की ओरछा के निवासी हैं, जो कि 14 जनवरी मकर संक्रांति के उपरांत ओरछा से निकले थे 2 फरवरी तक उनका अयोध्या पहुंचने का लक्ष्य है।