रायबरेली । जनसंख्या विस्फोट को लेकर सरकारें गंभीर हैं बढ़ती हुई जनसंख्या को लेकर लोगों के अंदर जागरूकता फैलाने का काम रही है। सीएमओ रायबरेली वीरेंद्र सिंह के द्वारा आज कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि परिवार नियोजन की रोकथाम के लिए आज जिले से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाई गई जो जिले में तहसील स्तर ब्लॉक स्तर और गांव में घूमते हुए परिवार नियोजन के बारे में लोगों को जानकारी देंगे और परिवार नियोजन की सामग्री आशा बहू और आंगन बाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से लोगों में वितरित करने का काम करेंगे।

रायबरेली । जनपद में एक फ़रवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा जिसके तहत एक से 19 साल के बच्चों, किशोर और किशोरियों को पेट से कीड़े निकालने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी | डॉ वीरेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता के द्वारा बताया कि इस अभियान में स्वास्थ्य के साथ शिक्षा विभाग और आईसीडीएस विभाग भी सहयोग देगा | जनपद के एक से 19 साल के कुल 15.29 लाख बच्चों , किशोर और किशोरियों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाने का लक्ष्य है | एक साल से कम के बच्चों को दवा पीसकर खिलाई जाएगी तथा इससे ऊपर के बच्चों को दवा चबाकर खानी | एक फरवरी को जो लोग किसी कारणवश दवा खाने से वंचित रह जाएंगे उन्हें पाँच फरवरी को मॉप अप राउंड के दौरान दवा खिलाई जाएगी | सभी सरकारी विद्यालयों, सहायता प्राप्त सरकारी विद्यालयों और निजी विद्यालयों में और स्कूल न जाने वाले बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर खिलाई जाएगी । एक से दो साल की आयु के बच्चों को एल्बेंडाजोल की आधी गोली और दो से 03 साल की आयु के बच्चों को एक गोली चूरा बना कर खिलाई जाती है । तीन से 19 साल की आयु के बच्चों को एक गोली चबाकर खिलाई जाती है । यह दवा पूरी तरह सुरक्षित है |

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने राजकीय जिला पुस्तकालय में चल रहे सौन्दरिकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए की कार्य में प्रगति लाकर जल्द से जल्द पुस्तकालय को सुचारू रूप से चलाया जाए। जिससे कि विद्यार्थी और आमजन लोग समय से आकर अपना अध्यापन कार्य कर सके। इस अवसर पर ग्रामीण अभियंता विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्य की जिलाधिकारी ने गुणवत्ता भी परखी और कहा कि गुणवत्ता से किसी भी प्रकार से समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय में प्रकाश और पीने के पानी की व्यवस्था हर समय उपलब्ध कराई जाए जिससे कि अध्यनरत लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर ग्रामीण अभियंता विभाग के कर्मचारी गण, जिला प्रोबेशन अधिकारी, राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य के अतिरिक्त अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के साथ विकास भवन के महात्मा गांधी सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा के अंतर्गत हुए अब तक किये गए कार्यों की गंभीरतापूर्वक समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्माण विभाग और नगर पालिका परिषद को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का उचित तरीके से पालन कराया जाए। उन्होंने कहा कि राजमार्गों पर जितने भी अवैध कट हैं उनको यथाशीघ्र बंद किया जाए। साथ ही राजमार्गों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था हो। सड़कों को गड्ढा मुक्त रखा जाए जिससे की दुर्घटनाओं में कमी आए और जनपद की रैंकिंग में सुधार हो। जिन भी मार्गों पर अतिक्रमण हो उन्हें यथा शीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। वाहनों के पार्किंग की उचित व्यवस्था हो और भारी वाहनों को नियमित तरीके से ही शहर के अंदर प्रवेश कराया जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात नियमों और नगर के अंदर लगे ट्रैफिक सिग्नलो का पालन कराया जाए। सड़क दुर्घटना नियमावली को उचित प्रकार से लागू किया जाए। घायलों को अति शीघ्र प्राथमिक उपचार की व्यवस्था कराई जाए। बैठक में नगर पालिका परिषद, निर्माण विभाग के अतिरिक्त अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

यह मामला अलीगंज वाले स्टेशन रोड का है जहां लोगों ने बताया अभी कुछ साल पहले एनटीपीसी के किसी का दी शांत द्वारा यह रोड का निर्माण कराया गया था ।

कैथवल गांव में एएनएम सेंटर का भवन हुआ जर्जर प्रसूताओं को हो रही है परेशानी मोबाइल वाणी की खास रिपोर्ट एस एन तिवारी पंकज

रायबरेली जनपद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार में कल 31 जनवरी को रोजगार में लेकर आयोजन किया जाएगा प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस रोजगार मेले में फरीदाबाद हरियाणा की कंपनी लगभग 100 पदों के लिए अभ्यर्थियों के चयन के लिए आएगी इस मेले में 18 वर्ष से 26 वर्ष के आयु के सभी ऐसे व्यक्ति भाग ले सकेंगे जो सभी ट्रेनों में आईटीआई सी होती है और हाई स्कूल विंटर वीडियो की योग्यता रखते हैं चैन तक बेटियों को ₹10000 से अधिक का मानदेय भी दिया जाएगा वह सभी अभ्यर्थी

रायबरेली जनपद के सालों ब्लॉक की सूची कस्बे में स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया इसमें आज कान बुखार खांसी से पीड़ित रोगियों का चेकअप किया गया इसके बाद सभी को दबाए भी वितरित की गई डॉक्टर मूवी मिश्रा डॉक्टर शुभम ने सेहतमंद रहने के लिए जरूरी सलाह भी दी गई इस मौके पर अजय सिंह चौहान अनिल मौर्या विवेक अवस्थी समाज कई लोग मौजूद रहे

रायबरेली जिले के ऊंचाहार तहसील के क्षेत्र सारी भानगढ़ गांव निवासी सौरभ मौर्य को विशिष्ट गुणवत्ता उत्पादन से पुरस्कार से सम्मानित किया गया है सौरभ मौर्य ने इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य किया है उन्हें सूक्ष्म लघु मध्यम के लिए राज्य पुरस्कार के रूप में प्रत्येक चिन्ह और प्रशिक्षित प्रत्यय प्रदान किया गया है उत्तर प्रदेश दिवस पर हुए उत्तर प्रदेश के गौरव सम्मान में उन्हें सम्मानित किया गया

रायबरेली में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ ब्रजेश बहादुर सिंह व सचिव डॉक्टर डी आर मौर्य को भुवनेश्वर में आयोजित चौधरी वर्ल्ड कांफ्रेंस ऑफ डायबिटीज इंडिया में डायबिटीज फेलोशिप अवार्ड प्रदान किया गया या अवार्ड इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन के अध्यक्ष डॉक्टर अख्तर हुसैन वर डायबिटीज इंडिया के अध्यक्ष डॉक्टर से संगठन की ओर से दिया गया है