महाराजगंज रायबरेली, महावीर स्टडी स्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में कक्षा 11 के बच्चों ने कक्षा 12 के बच्चों को जीवन में आगे उच्च शिखर की तरफ जाने हेतु शुभकामनाओं के साथ विदाई समारोह का आयोजन किया।

रायबरेली, उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के साथ लोक निर्माण विभाग, नगर विकास, मंडी, उद्यान पशुपालन आदि विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।

महाराजगंज विकासखंड क्षेत्र में उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का ब्लॉक परिसर में चुनाव संपन्न हुआ। अध्यक्ष और महामंत्री पदों के लिए पड़े मतों में रामसमुझ अध्यक्ष पद की बाजी मारी, तो वही महामंत्री पद के लिए राम बहादुर विजई हुए। राम सजीवन यादव एवं रामसमुझ के बीच अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ। जिसमें सफाई कर्मियों ने वोट डाला राम सजीवन यादव को 20 वोट तथा रामसमुझ को 41 वोट मिले। जिसके चलते रामसमुझ को विजई घोषित किया गया। महामंत्री पद के लिए कृष्ण कुमार और राम बहादुर में टक्कर हुई जिसमें कृष्ण कुमार को 20 मत मिले, तथा राम बहादुर को 41 मत प्राप्त हुए। जिसमें राम बहादुर को महामंत्री पद के लिए विजई घोषित किया गया। कोषाध्यक्ष राम बहादुर बनाए गए एवं संगठन मंत्री मनोज कुमार को पद दिया गया। चुनाव के इस मौके पर सभी सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

रायबरेली के नसीराबाद ब्लॉक संसाधन केंद्र में चल रहा बुनियादी भाषा एवं गणित दक्षता प्रशिक्षण इसमें गति दक्षता के बारे में एवं बुनियादी भाषा के बारे में जानकारी दी गई कक्षा एक दो बार तीन के शिक्षकों को किस प्रकार से भाषा को सरल किया जाए उसके बारे में जानकारी दी गई खंड शिक्षा अधिकारी विजय प्रकाश ने शिक्षकों को अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करने का आवाहन किया इस मौके पर धर्मेंद्र मिश्रा राजसी राज शुक्ला अवधेश सिंह अशफाक अहमद समेत कई शिक्षक मौजूद है

हरचंदपुर पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के अंतर्गत 7 फरवरी को थाने में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 2/2024 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोह बंद अधिनियम के वांछित अभियुक्त विशाल सरोज पुत्र फूलचंद निवासी चिरौंजी का पुरवा मजरे रामपुर बउली थाना लालगंज अझारा जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र हरचंदपुर से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

रायबरेली शहर में खाली साथ और छोटी बाजार के प्राथमिक स्कूलों में एमडीएम की गुणवत्ता की जांच की गई खाद्य सुरक्षा अधिकारी शेफाली रस्तोगी ने दोनों स्कूलों में एमडीएम का भजन चेक करने के साथ ही दूध का नमूना भेज लिया स्कूलों के रसोई घर को चेक करके साफ सुधार लाने के निर्देश दिए गए बच्चों को परोस के एमडीएम की गुणवत्ता भी चेक की गुणवत्ता में और सुधार लाने के निर्देश दिए गए

रायबरेली के बछरावां गदागंज में भारतीय जनता पार्टी ने पचरवा मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष रहे प्रवेश वर्मा को दोबारा मंडल अध्यक्ष बनाया गया है इस पर सभी कार्यकर्ताओं ने उनका चौराहे पर स्वागत किया इस मौके पर समीर अखिलेश वर्मा मयंक द्विवेदी सचिन सोनी आज लोग मौजूद रहे भाजपा ने अनुराग मिश्रा को दिनचर्या मंडल का अध्यक्ष बनाएं सभी पदाधिकारी ने उनका स्वागत किया

हवेली शहर में लगातार यातायात नियमों का पालन न करने वाले को चलन करके किया जा रहा है दो पहिया वाहनों और चार पहने वालों इसी क्रम में दो पर्यावरण और चार पहिया वाहनों का चालान किया गया यातायात प्रभारी अजय सिंह तोमर ने बताया की सीट बेल्ट हेलमेट न लगने वाले विदाउट पार्किंग गाड़ी खड़ी करने वाले और अपूर्ण नंबर प्लेट वाले वाहनों का चालान किया गया है

रायबरेली क्षेत्र के पूरे चंदू मजरे कई गांव में श्रीमद् भागवत कथा सुनाई जा रही है कथा के अंतिम दिन कथा वाचक आत्मानंद सरस्वती महाराज ने कृष्ण सुदामा मित्रता की कथा सुनाएं उन्होंने परीक्षित मोक्ष की कथा भी सुनाई इसके बाद भंडारा यानी प्रसाद का वर्णन वितरण किया गया भक्तों ने प्रसाद चखा इसके पहले हवन पूजन यज्ञ का कार्यक्रम संपन्न किया गया इस मौके पर की जयशंकर दीक्षित हरिशंकर दीक्षित उमेश चंद दीक्षित समेत बहुत सारे भक्तजन मौजूद रहे

थाना क्षेत्र बछरावां अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर स्थित खैरहनी गांव के निकट शादी समारोह से वापस आ रही कार में पीछे से अनियंत्रित दूसरी कार ने टक्कर मार दी, हादसे में दूल्हा समेत तीन लोग घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। बुधवार शाम 6:00 बजे घूमन गंज इलाहाबाद निवासी जिवनेश उम्र 28 वर्ष पुत्र पारसनाथ का विवाह कल लखनऊ में संपन्न हुआ। तथा आज दुल्हन को विदा कराकर वापस इलाहाबाद के लिए जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार खैरहनी के निकट पहुंची सड़क के किनारे किसी कार्य से खड़ी केर दिया। पीछे से लखनऊ की ही तरफ से आ रही दूसरी कार में सवार सौरभ पटेल उम्र 26 वर्ष एवं उनके पिता आर्यन पटेल उम्र60 वर्ष कार में सवार थे, सौरभ पटेल को नींद की झपकी आ जाने के कारण कार अनियंत्रित होकर पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें आगे की कार में सवार दूल्हा एवं एक रिश्तेदार तथा पीछे के कार में स्वयं कर चला रहे सौरभ पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बछरावां सीएचसी भिजवाया गया जहां इलाज किया जा रहा है।