रायबरेली में खुली गाड़ी से ढोए जा रहे कूड़े के विरोध में नागरिकों ने धरना दे। दिया है। डंपिंग यार्ड की तरफ जा रही कई कूड़ा गाड़ियों को नागरिकों ने रोक भी दिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को मनाकर गाड़ियां जाने की व्यवस्था की। मामला शहर इलाके में पीएसी कालोनी के पास का है। यहाँ विष्णु नगर के पीछे नगर पालिका का कूड़ा डंपिंग यार्ड है। यार्ड से पहले रिहायशी कालोनी है। इसी कॉलोनी के छाछठ फिट रोड से हर रोज़ दर्जनों कूड़ा गाडियाँ डंपिंग यार्ड जाती हैं। यह कूड़ा गाडियाँ ढकी न होने के चलते इनसे गिरने वाला कूड़ा बीमारियों को दावत देता है। इसी बात से नाराज होकर आज नागरिकों ने इन कूड़ा गाड़ियों का चक्का जाम कर दिया।
रायबरेली सड़क हादसे में 6 वाहन आपस में टकराए दूल्हे की गाड़ी के हादसे में उड़े परखच्चे घायलों की हालत नाजुक, CHC से अस्पताल रेफर बछरावां क्षेत्र के खैरानी गांव के पास की घटना
महाराजगंज रायबरेली, विकास क्षेत्र के अंतर्गत हरदोई चौराहे पर मीना से सड़क मार्ग पर बह रहे जल निगम के पानी से सड़क मार्ग पर बह रहे जल निगम के पानी से बने गड्ढे के कारण राहगीर घायल हो रहे हैं राहगीर ग्रामीणों में भारी आक्रोश।
महाराजगंज रायबरेली, कस्बा के बछरावां रोड स्थित स्वदेश सरस्वती शिशु मंदिर में कैंप लगाकर सभी छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।
