ऊंचाहार पहुंचे कांग्रेसी नेता अतुल सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार में ही जनता की हित की योजनाएं चलाई जाती हैं ऊंचाहार ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में बोलते हुए श्री सिंह ने कहा कि संगठन ही किसी राजनीतिक दल की ताकत होती है हमें बूथ स्तर पर पूरी मजबूती से खड़ा होना पड़ेगा मोबाइल वाणी की खास रिपोर्ट एस एन तिवारी पंकज
बिजली के खंभे में लगे कट आउट मीटर बाक्स को विद्युत संविदा कर्मी विना जानकारी दिए ही खोल ले गया जिससे पांच गांवों में पूरी तरह से अंधेरा हो गया है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीओ से की है मोबाइल वाणी की खास रिपोर्ट एस एन तिवारी पंकज
कबिरादान मजरे बैंती में चल रही 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के कबिरादान मजरे बैंती में चल रही श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ प्रवचन के चौथे दिन मंगलवार को कर्मयोगी भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बडे़ ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। श्रीकृष्ण जन्म प्रसंग शुरू होते ही पांडाल में मौजूद श्रद्धालु नन्द के आनन्द भयो जय कन्हैयालाल की के भजनों एवं जयकारों के साथ झूम उठे। मथुरा से पधारे कथा वाचक शिवनरायण दास जी महराज ने अपनी अमृतमयी वाणी से भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की कथा का बखान करते हुए कहाकि जब जब धरा पर अत्याचार, दुराचार, पापाचार बढ़ता है, तब-तब प्रभु का अवतार होता है। प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है। मनुष्य इस सांसारिक मोह में फंस कर अपने जीवन को व्यर्थ गंवा देता है। मनुष्य अपने मन के कुविचारों को निकाल कर परमेश्वर का ध्यान लगाता है तो वह मोक्ष की प्राप्ति करता है। भगवान श्री कृष्ण के जयकारों के साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से किया जा रहा है। शिवराज रावत ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर हवन पूजन कन्या भोज एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर कमल किशोर रावत,ओम प्रकाश अवस्थी,अनिल यादव, संदीप,पंकज कुमार, रोहित रावत, संतोष यादव, उमेश कुमार, रिंकू, मोलहे, बुधई लोधी, संतपाल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
महाराजगंज कोतवाली पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ आरोपी को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। मामले में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है ।कोतवाल बालेंद्र गौतम ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह मुखबिर खास की सूचना पर खैरहना गांव का रहने वाला हसनैन पुत्र छोटन को बहादुरपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
रायबरेली नगर पालिका परिषद की बैठक की तारीख तय कर दी गई है क्योंकि बैठक ना हो अपने से कई सारे विकास के कार्य लंबे चल रहे थे काफी समय से वोट बैठक करने की मांग कर रहे थे इस पर अब इस बैठक की तिथि निर्धारित हुई है आगामी 13 फरवरी को बोर्ड की बैठक होगी पिछली बार पालिका बोर्ड की बैठक सभासदों के विरोध के चलते स्थगित करनी पड़ी थी सभासदों ने अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार समेत अन्य आरोप लगाए और डीएम को ज्ञापन छपा था डीएम के आदेश पर सभासदों की ओर से लगाएंगे आरोपी की जांच चल रही है
रायबरेली में रही विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय राजापुर में विद्यालय प्रबंध समिति में छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप विवाह घड़ी भेद की गई इन बच्चों द्वारा विगत गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पर प्रस्तुत किए गए थे उन्होंने बहुत ही मेहनत से बहुत अच्छे-अच्छे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया इस कारण प्रबंध समिति ने सभी बच्चों को एक-एक दीवार घड़ी और कुछ धनराशि देखकर प्रोत्साहित किया दीवार घड़ी देकर यह संदेश दिया क्या की जीवन में हर कार्य को समय से करना चाहिए
बछरावां कस्बे में अपनी मां के साथ बाजार गई मासूम बालिका अचानक गायब हो गई 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बरामद कर लिया। बृहस्पतिवार दोपहर 1:00 बजे के आसपास खुशी उम्र तीन वर्ष अपनी मां अनुसुईया पत्नी सोमनाथ निवासी स्टेशन रोड बछरावां कस्बे की बाजार में गई हुई थी।अचानक अनुसूईया के द्वारा कॉस्मेटिक की दुकान में खरीदारी की जा रही थी। वही तीन वर्षीय मासूम खुशी अचानक टहलते टहलते कहीं गायब हो गई। मासूम की मां जब तक उसे देख पाती तब तक वह वहां से गायब हो चुकी थी। इधर-उधर खोजबीन करने के बाद परिजनों के द्वारा बछरावां थाने पहुंचकर थाना प्रभारी विजेंद्र शर्मा से गुहार लगाई गई। थाने में मौजूद सिपाही राजकुमार, सिपाही, शिवचरण पाल एवं महिला सिपाही सोनी सिंह की सक्रियता के चलते कस्बे के अंदर ढूंढने का प्रयास किया जाने लगा। बालिका रास्ता भटक जाने के चलते कॉस्मेटिक की दुकान से लगभग 400 मीटर दूर पहुंच गई थी। जहां शिवगढ़ रोड पर रोती चीखती हुई देखी गई। पुलिस के द्वारा उसे बरामद कर पारिवारिक जनों के सुपुर्द कर दिया गया है। परिवार के लोगों ने पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।
रायबरेली में कोहरे का असर कम हुआ है लेकिन अभी भी कई गाड़ियां जिनकी रफ्तार अभी भी थमी हुई है यह गाड़ियां अभी भी विलंब से चल रही हैं जिसमें त्रिवेणी और नीलांचल ट्रेनिंग विशेष तौर से लेट चल रही हैं दिल्ली से प्रतापगढ़ जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस भी 2 घंटे लेट और बनारस से देहरादून जाने वाली जनता मेल डेढ़ घंटे लेट चल रही थी पंजाब में सवा दो घंटे और बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ लगभग 40 मिनट देर से आई इस कारण सभी यात्री परेशान हुए स्टेशन अधीक्षक का कहना है कोहरा कम हुआ है जिससे धीरे-धीरे गाड़ियों का संचालन सही समय से हो रहा है बहुत ही जल्दी सारी ट्रेनें नियमित ढंग से चलने लगेंगे
रायबरेली में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंप गई मजिस्ट्रेट को कृषि निदेशक एटीएम प्रशासन सभी एसडीएम एडीएम विद राजस्व वरिष्ठ कोषागार आदि को सीएमओ को भी नोडल अधिकारी बनाया गया है
थाना क्षेत्र बछरावां अंतर्गत ग्राम बबुरिहा खेड़ा के पास एक अनियंत्रित कार ने सड़क के किनारे चाऊमीन के ठेले में टक्कर मारते हुए, मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान के सामने खड़ी हुई बाइको को टक्कर मार दी, जिसमें छह लोग के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। मोरम बछरावां मार्ग पर बृहस्पतिवार शाम 5:00 बजे के आसपास एक कार अनियंत्रित होकर चाऊमीन के ठेले व उसके आसपास खड़े लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तथा मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान के सामने खड़ी हुई बाइके भी क्षतिग्रस्त हो गई। सभी को इलाज के लिए सीएचसी पर लाया गया। एक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
