थाना क्षेत्र से पशु तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो गए थे कि आम जनमानस पशुओं की चोरी होने की घटना सुनकर डरे एवं सहमे दिखाई पड़ रहे थे। मेहरबान खेड़ा में एक साथ तीन भैंसों की चोरी होने का मामला जब सामने आया तो बछरावां पुलिस सक्रिय हो उठी। गहनता से छानबीन के दौरान बछरावां, हरचंदपुर, गुरबक्श गंज की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर बछरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत नीवा बॉर्डर के पास सई नदी के किनारे से अन्य किसी चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए मौजूद थे। पहुंची पुलिस ने चार पशु तस्करों को पिकअप डाला के साथ गिरफ्तार कर लिया।
मौनी अमावस्या को लेकर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है रायबरेली के गेगासों गंगा तट पर स्थित माता संकटा धाम मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही है माता गंगा के स्नान कर श्रद्धालु माता संकटा के दर्शन कर रहे हैं माना जाता है कि मौनी अमावस्या के पर्व पर पर गंगा स्नान कर माता संकट के दर्शन करने से परिवार में सुख शांति बनी रहती है इसी को लेकर दूर-दूर से भक्ति माता संकटा मंदिर में पहुंच रहे हैं और परिवार की सुख शांति की कामना कर रहे हैं वहीं सुरक्षा को लेकर के भी पुलिस बल गंगा घाटों पर तैनात किया गया है जिससे कोई घटना ना हो सके
जनपद में 102 गेहूं क्रय केन्द्र किये गये स्थापित जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि रबी विपणन वर्ष २०२४-२५ के लिए किसानों से सीधे गेहूं क्रय किये जाने और उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिलाए जाने हेतु विभिन्न एजेंसियों के कुल १०२ गेहूं क्रय केन्द्र अनुमोदित किये गये है मोबाइल वाणी की खास रिपोर्ट एस एन तिवारी पंकज
सीएससी गेट पर लगी हाई मास्ट लाइट हुई खराब दवा कराने आने वाले मरीजों को रात के अंधेर में होती है दिक्कत एनटीपीसी परियोजना की तरफ से लगभग 10 लाख रुपए की लागत से लगाई गई हाईमास्ट लाइट का रखरखाव न होने के कारण 6 महीने से हुई है खराब जिससे शाम ढलते ही सीएससी गेट पर हो जाता अंधेरा मोबाइल वाणी की खास रिपोर्ट एस एन तिवारी पंकज
विकासखंड ऊंचाहार में कर्मचारियों के लिए बनाए गए आवास हो गये है जर्जर जहां कर्मचारियों को रात में विश्राम में लगता है डर लगभग पांच दशक पहले बनाए गए भवनों की हालत इतनी जर्जर है की आए दिन छत का प्लास्टर गिरने से मौजूद लोगों को चोटिल होने का बना रहता है खतरा ऊंचाहार से मोबाइल वाणी की खास रिपोर्ट एस एन तिवारी पंकज
