ऊंचाहार रायबरेली । लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर बन रहे बाईपास के लिए एक घर की दीवार तोड़ते समय श्रमिक मालवा सहित नीचे आ गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं लोगों की मदद से उसे ऊंचाहार सीएचसी लाया गया गंभीर हालत के देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। यह हादसा लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर सावापुर गांव के पास का है, यहां स्थित चौरसिया होटल का भवन बाईपास के निर्माण के लिए तोड़ा जा रहा था इसमें सवैया तिराहा निवासी श्रमिक रामू काम कर रहा था दीवार तोड़ते समय रामू मालवी के साथ नीचे जमीन पर गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसके साथी श्रमिकों ने तत्काल उसे ऊंचाहार सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर दशा को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस बाबत सीएचसी अधीक्षक मनोज कुमार शुक्ल ने बताया घायल अवस्था में युवक ऊंचाहार सीएचसी लाया गया था प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।

रायबरेली में सपा शिक्षक सभा की ग्राम सभा स्तर पर बैठकर की जाएगी समाजवादी शिक्षक सभा ने ग्राम सभा स्तर पर बैठक करने का निर्णय लिया है ताकि सीधे गांव में लोगों से बातचीत की जा सके और उन्हें जागरूक किया जा सके जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी पार्टी से जोड़ सके इसका पूरा-पूरा प्रयास किया जाएगा दलितों पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को एक चित करने के लिए तैयारी की गई समाजवादी पार्टी के कार्यालय में हुई शिक्षक सभा की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर एसपी सिंह पटेल एवं प्रदेश महासचिव रामपत जीवन यादव ने बढ़ाई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का हवास लफड़ा है प्रदेश अध्यक्ष ने बताया शिक्षक सभा के जिला संगठन के पदाधिकारी पंचायत स्तर पर बैठक कर सपा शासन में हुए कार्यों से लोगों को रूबरू करेंगे और परियों की नीतियों को जन जन तक पहुंचाएंगे

सलोन रायबरेली ऊंचाहार से सलोंन राजमार्ग के कोतवाली इंटरलॉकिंग रोड पर लगा कुड़े का अंबार जिम्मेदार अनजान जबकि यह एरिया सलोंन के नगर निगम के अंतर्गत आता है ,शहर के अंदर लगे कूड़े के बड़े-बड़े अंबर नगर निगम की खोलना पोल वही जिम्मेदार अनजान है ।

लखनऊ प्रयागराज रेल खंड के बीच में स्थित ऊंचाहार स्टेशन के दिन भी निखरने वाले हैं इस स्टेशन को अमृत स्टेशन के रूप में चयनित किया गया है स्टेशन के चौमुखी विकास की कई योजनाओं को प्रधानमंत्री ने वर्चुअल शिलान्यास किया प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को स्टेशन पर लाइव प्रसारण दिखाया गया । 19 करोड़ की लागत से ऊंचाहार स्टेशन को विकसित किया जाएगा ।

रायबरेली-कागजों में दर्ज वीवीआईपी कहे जाने वाले शहर में,गंदगी युक्त दूषित जल भराव को लेकर स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन व नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया है। और जल्द से जल्द मुख्य मार्ग की सड़क को बनवाए जाने की मांग की है। बातें दे यहां सोमवार को रायबरेली नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले सारस चौराहा मुरादनगर के मुख्य मार्ग पर वर्षों से हुए गंदगी युक्त जल भराव को लेकर स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन कर रोज व्याप्त किया है।स्थानीय निवासियों का कहना है।कि इस सड़क पर वर्षों से जल भराव और गंदगी बनी हुई है। रोड के अगल-बगल बने जलसा होटल व सारस होटल का निकलने वाला पूरा पानी इसी रोड पर भर जाता है। जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यही नहीं स्कूली बच्चों भी इस सड़क से निकल नहीं पाते हैं। इस समस्या को लेकर कई बार जिला प्रशासन के अधिकारियों व नगर पालिका को शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। नगर पालिका अध्यक्ष सतरोहन सोनकर ने कहा है। कि जल्द से जल्द सड़क बनवाया जाएगा

शिक्षा द्वारा हमें नैतिक मूल्यों, समाज सेवा की भावना, सामाजिक न्याय और समरसता के महत्व को समझने में मदद मिलती है। शिक्षित लोग समाज की समस्याओं के समाधान में योगदान करते हैं, सामाजिक बदलाव को प्रोत्साहित करते हैं और समाज के उद्धार में योगदान करते हैं। विद्यालयों में सम्पन्न होने वाले कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के जीवन के हर पहलू पर समारात्मक प्रभावत डालते हैं। उक्त उद्गार रायबरेली शहर के ख्याति प्राप्त शिक्षण संस्था संशिक्षा क्रिएटिव स्कूल में सम्पन्न हुए वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान *नन्दन सिंह बोरा, निदेशक निफ्ट* ने व्यक्त किये। *विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे व्यापार मण्डल के प्रदेश संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी* ने छात्रों एवं विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे मनुष्य में ज्ञान का प्रसार होता है। इंसान की बुद्धि का विकास शिक्षा अर्जित करने से ही होता है। अतिथि के रूप में पधारे *सिमहैन्स हास्पिटल के निदेशक डा0 मनीष चौहान* ने कहा कि शिक्षा न हो तो मनुष्य के जीवन की कल्पना भी मुश्किल है। *आई.टी.आई.लि. के यूनिट हेड राजीव श्रीवास्तव* ने कहा कि आज के समाज में शिक्षा का महत्व काफी बढ़ चुका है। शिक्षा के उपयोग तो अनेक हैं, परन्तु उसे नई दिशा देने की आवश्यकता है। बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वार्षिक उत्सव का थीम इवोल्यूशन था। बच्चों ने थीम के साथ ही कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस श्रृंखला में बूम-बूम, आस्तिक, बंगाल, नृत्य, चार्लीग् चैपलनि, ताइकवांडो, माणिके, दहेज प्रथाम, खलासी, इसरो, सेवेन स्टेजेस आफ लाइन, आलसी नृत्य, इतिहास नृत्य, टूटिंग, हरियाणवी नृत्य, भारत का इतिहास, हास्य, नृत्य, ख्वाजा मेरे ख्वाजा, शिव तांड़व, सरस्वती वंदना, रघुवन आदि थे, जिनमें अद्रिका, अरनव, देवांशी, संस्कृति, पारूल, काव्या, समीक्षा, अनुष्का, पल्लवी, वैश्णवी, शिखर, शिवन्य आदि बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। विद्यालय के निदेशक अभिषेक निरंजन एवं नीरज वर्मा ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से *डा0 श्रुति त्रिपाठी, डा0 ओमिका चौहान, ए.के. सिंह* सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

लालगंज (रायबरेली)। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन परिसर में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें 2047 के विकसित भारत का विकसित रेलवे विषय पर आयोजित भाषण, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता में पुरस्कार पाने वाले विजेता छात्र-छात्राओं को रेलवे की ओर से सम्मानित किया गया। प्रमाण पत्र पाकर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर के 554 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। इसको लेकर स्टेशन परिसर में भी एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में विजेता बैसवारा इंटर कॉलेज के 50 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को रेलवे के नोडल अधिकारी एपीओ प्रभात कुमार सिंह ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। पुरस्कार पाने वाले छात्र छात्राओं में आयुष्मान त्रिवेदी, आदेश श्रीवास्तव, देवांशू त्रिवेदी, विनायक द्विवेदी, अपर्णा यादव, तैबा खातून, सृष्टि सिंह, क्षमा श्रीवास्तव, आकृति सिंह, मयंक गौड़ आदि शामिल रहे। मंच पर अद्भुत योगासनों का प्रदर्शन करने वाले हृदयांश, देवाशी, पायल और आर्यन को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन बाल योगियो के अद्भुत प्रदर्शन पर नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता गुप्ता व बैसवारा इंटर कॉलेज के प्रबंधक लाल देवेंद्र बहादुर सिंह ने नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी शिक्षक वीरेंद्र शुक्ला ने किया। इस मौके पर बैसवारा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर नरेंद्र बहादुर सिंह, भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज अवस्थी, वरिष्ठ लिपिक बृजेश शर्मा, आशीष सिंह तमाम गढ़मान्य नागरिक मौजूद रहे।