रायबरेली में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से खिलाड़ियों के लिए सत्र 2024 और 2025 के ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिए गए हैं इसमें सभी वर्ग के आयु वर्ग के खिलाड़ी पंजीकरण कर सकते हैं मोहम्मद फहीम ने बताया कि पूरे प्रदेश में क्रिकेट खिलाड़ियों के पंजीकरण प्रारंभ हो गए लाइब्रेरी जॉन के अंतर्गत आने वाले प्रतापगढ़ और अमेठी जिलों के खिलाड़ी भी रायबरेली में पंजीकरण करवा सकते हैं पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज भी साथ में लाने होंगे ऑनलाइन आवेदन का सत्यापन मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में किसी भी दिन कराया जा सकता है मूल्य ब्लॉक को कैसे सत्यापन के बाद पंजीकरण का शुल्क जमा करने के बाद पंजीकरण कराया जा सकता है
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
रायबरेली 23 जनवरी 2024 को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर जनपद की जनसंख्या के सापेक्ष सर्वाधिक व्यक्तियों का प्रतिभाग सुनिश्चित कराते हुए मानव श्रृखंला का निर्माण कराया गया तथा सड़क सुरक्षा नियमों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया गया, जिसके लिए प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने वाले तीन जनपदों में से एक जनपद रायबरेली की जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एवं बेसिक शिक्षाधिकारी को मुख्य अतिथि जितिन प्रसाद, कैबिनेट मंत्री, लोक निर्माण एवं विशिष्ट अतिथि श्री दयाशंकर सिंह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) परिवहन द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, रायबरेली के अनुपस्थिति में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), रायबरेली द्वारा प्रशस्ति पत्र प्राप्त किये गये। जिसके क्रम में आज परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा पुरस्कार वितरण एवं समापन कार्यक्रम का आयोजन विश्वेश्वरैया हाल, पी०डब्लू०डी० मुख्यालय जनपद लखनऊ में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जितिन प्रसाद, कैबिनेट मंत्री, लोक निर्माण एवं विशिष्ट अतिथि दयाशंकर सिंह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) परिवहन, वेंकटेश्वर लू, प्रमुख सचिव परिवहन, उ०प्र०, चन्द्रभूषण सिंह, परिवहन आयुक्त, उ०प्र० एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे। मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन के अनुपालन में 23 जनवरी, 2024 को न्यू न्यू स्ट्रैण्डर्ड पब्लिक स्कूल, त्रिपुला चौराहा, रायबरेली में परिवहन विभाग, रायबरेली द्वारा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें जिलाधिकारी हर्षिता माथुर मुख्य अतिथि, पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल विशिष्ट अतिथि एवं अन्य विभागों के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ था। जिसमें जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा बच्चों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलवायी गयी उसके पश्चात् विशाल मानव श्रृखंला बनाकर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की गयी। मानव श्रृंखला के आयोजन पर न्यू स्ट्रैण्डर्ड पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा ट्रैफिक लाइट की प्रतिकृति भी बनायी गयी थी। जनपद के अन्य सभी विद्यालयों के कक्षा 08 से 12 के तथा उच्च शिक्षा के सभी छात्र/छात्राओं एवं स्टेक होल्डर विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा 95 प्रतिशत से अधिक संख्या में प्रतिभाग किया, जिनकों सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी थी।
लालगंज रायबरेली।राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा जल आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रोजेक्टर के माध्यम से एफटीके महिलाओं को फिल्म प्रदर्शित कर के शुद्ध पेयजल का उपयोग करने की जानकारी दी गई ।आपको बताते चलें कि लालगंज ब्लॉक मे कार्यदायी संस्था एक्शन फार रूरल डेवलपमेंट के तत्वाधान मे आम जनमानस को प्रोजेक्टर के माध्यम से जल जागरूक किया गया।सहायक विकास अधिकारी के द्वारा हरी झंडी दिखा कर टीमों को रवाना , गया।इस मौके पर उपस्थित एडीपीसी गुलजार अली, आदित्य पांडे, अमजद खान ,सूरज तिवारी,रंजना तिवारी, अंजली आदि उपस्थित रहे।
ऊंचाहार रायबरेली । खेत गया किसान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गया जिसे ऊंचाहार सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । मामला क्षेत्र के हादीपुर मजरे पचखरा गांव का है। गांव निवासी अमृतलाल 50 वर्ष मंगलवार की सुबह खेत में गेहूं की फसल में खाद डालने ने गए थे । इस दौरान बरसात शुरू हो गई और आसमान से बिजली गिरी जिसकी चपेट में आकर अमृतलाल गंभीर रूप से झुलस गए जानकारी होने पर परिजन उसे आनंन-फानन ऊंचाहार सीएचसी ले आए जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । इस बाबत सीएचसी अधीक्षक मनोज कुमार शुक्ल ने बताया की आकाशीय बिजली की चपेट में आने के बाद एक अधेड़ को ऊंचाहार सीएचसी लाया गया था जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।