रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के जलालपुर धई गांव में आवारा मवेशियों से परेशान होकर नाराज किसानों ने दर्जनों मवेशियों को पंचायत भवन में बन्दकर ताला लगा लिया है।

रायबरेली जिले के ऊंचाहार पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी पाई है।पुलिस ने एक गांजा तस्कर को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।कोतवाली प्रभारी आदर्श कुमार सिंह ने बताया की पकड़े गए आरोपी का नाम सचिन कुमार पुत्र भोलानाथ है,आरोपी व्यासबाग मजरे कोटरा बहादुर गंज का रहने वाला है।

22 जनवरी को जहां अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, उसको लेकर जहां प्रशासन के अधिकारी तैयारियों में जुटे है।तो वही दूसरी ओर रायबरेली पुलिस एलर्ट मोड़ में नजर आ रही है।आज सीओ सिटी के नेत्त्वव में रेलवे स्टेशन बस स्टॉप व रेस्टोरेंट व ढाबो में सघन अभियान चलाकर जांच पड़ताल की गई।

रायबरेली अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम को लेकर रायबरेली पुलिस दिखाई दी एक्शन मोड में डिग्री कालेज चौराहा सहित रेलवे स्टेशन व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चलाया गया तलाशी अभियान भारी पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी के साथ-साथ की गई पूछताछ डिप्टी एसपी अमित सिंह की अगुवाई में भारी संख्या में पुलिस बल ने किया फ्लेग मार्च गाड़ियों में ब्लैक फिल्म पर की गई कार्रवाई रेलवे स्टेशन पर लोगों के बैग की तलाशी के साथ-साथ उनके पहचान पत्र भी किए गए चेक शहर कोतवाली क्षेत्र सहित सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बल है सजग

Transcript Unavailable.

रायबरेली, 21.01.2024! अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त राम भक्तों को आमंत्रित करने के उददेश्य से उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम रायबरेली डिपो द्वारा निकाली गयी भव्य शोभा यात्रा का शहर के विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया।  इसी क्रम में दीवानी कचेहरी के पास वरिष्ठ व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी के नेतृत्व में व्यापारियों ने श्रीराम यात्रा का स्वागत किया गया।  इस अवसर पर श्री रस्तोगी ने कहा कि भगवान राम के जीवन से हमें करूणा और दयालुता की शिक्षा प्राप्त होती है, हमें हमेशा दूसरों के साथ सम्मान और दया का व्यवहार करना चाहिए।  क्षमा एक शक्तिशाली उपकरण है, जो हमें जीवन में आगे बढ़ने में मदद करता है। उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम रायबरेली डिपो के एआरएम एम.एल. केसरवानी ने कहा कि भगवान राम अपने संयम और अनुशासन के लिए जाने जाते हैं, कठिन समय होने पर भी उन्होनें सदैव धर्म का मार्ग अपनाया। उन्होनें कभी भी अपनी इच्छाओं का प्रलोभनों के आगे घुटने नहीं टेके और हमेशा अपने सिद्धान्तों के प्रति समर्पित रहे। देशवासी आज प्रधानमन्त्री एवं मुख्यमन्त्री जी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं कि उनके सफल प्रयासों से भगवान श्रीराम पुनः अपने महल में विराज रहे हैं।   स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से हरिश्चन्द्र त्रिपाठी, अशोक मिश्रा, अनुपम शुक्ला, राजेश यादव, भौमेश सोनी, लालजी सोनकर, संगम सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।

रायबरेली, 21 जनवरी 2024 मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) रायबरेली ने कहा है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत जनपद रायबरेली में आयोजित किये गये निजी भारी एवं हल्के वाहनों के किराये/भाड़े का निर्धारण कर नियमानुसार भुगतान ई-कुबेर प्रणाली के माध्यम से सम्बन्धित वाहन स्वामी को उनके बैंक खाते में किया जाना है, जिसके कम में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में निर्वाचन प्रयोगार्थ योजित किये गये निजी भारी एवं हल्के वाहनों के वाहन मालिकों को सूचित किया जाता है कि अधिगृहीत वाहन से सम्बन्धित अवमुक्त आदेश, अधिग्रहण आदेश की प्रति एवं वाहन की आर0सी0 की फोटोकॉपी तथा बैंक की पासबुक या कैसिल चेक (जिसमें खाता संख्या एवं आईएफएससी कोड अकित हो) को 15 फरवरी, 2023 तक प्रत्येक दशा में पुरानी तहसील सदर स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) रायबरेली में जमा करें।

रायबरेली, 21 जनवरी 2024 मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने शासन के निर्देशानुसार अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछडे वर्ग को छोडकर) के गरीब व्यक्तियो की पुत्रियो की शादी हेतु अनुदान उपलब्ध कराने के लिए नियमावली / शासनादेश निर्गत किया गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया में आधार प्रमाणीकरण/ ई०के०वाई०सी० लागू की गयी है। इस प्रक्रिया के अन्तर्गत आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड, पुत्री का आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर तथा जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, बैंक खाते की पासबुक एवं शादी का कार्ड आदि अभिलेख होना आवश्यक है। आवेदक (माता-पिता/अभिभावक) शादी अनुदान पोर्टल http://shadianudan.upsdc.gov.in पर अपने रजिस्ट्रेशन हेतु अपना आधार नंबर अंकित कर आधार अभिप्रमाणन की प्रक्रिया शुरू करेगा। शादी अनुदान पोर्टल पर आवेदक तथा पुत्री दोनों का आधार आधारित ई-केवाई०सी० सुनिश्चित किया जायेगा। आधार का अभिप्रमाणन पूर्ण होने के उपरान्त प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर एवं मोबाइल पर प्राप्त ओ०टी०पी० के माध्यम से लागिन कर आवेदन भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी। अन्य पिछड़े वर्गों के इच्छुक एवं पात्र व्यक्तियो जिनके पुत्री की शादी 90 दिवस की अवधि में हुयी है अथवा आगामी 90 दिवस में होनी सुनिश्चित है, वह इस बेवसाईट पर योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

 रायबरेली, प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने हर गांव-अयोध्या, हर मंदिर-अयोध्या धाम के अन्तर्गत विकास खंड हरचंदपुर हनुमान कुटी मंदिर में साफ-सफाई किया तथा हनुमान जी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं हनुमान जी से रायबरेली वासियों के सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इसके बाद मा0 मंत्री ने विकासखंड हरचंदपुर व बछरावां में आयोजित कंबल वितरण समारोह में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया। पश्चात कार्यक्रम में पधारे सभी सम्मानित क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए उनसे प्रभु श्रीराम के आगमन के अवसर पर अपने आस-पास हर मंदिर-हर गांव में साफ सफाई कर आगामी 22 जनवरी को दीप प्रज्जवलित करने हेतु आवाहन किया।

रायबरेली , जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने 24-26 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में अपने कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उत्तर प्रदेश दिवस संस्कृति के साथ आर्थिक विकास को केन्द्र में रखकर शासन की विभिन्न योजनाओं का आमजन तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न सेमिनार/प्रदर्शनी/गोष्ठियां आदि जनपद में आयोजित किये जाये। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए जनपद में सभी विभागों द्वारा जो कार्य योजना बनायी गयी है उन सभी को आमजन के समक्ष प्रस्तुत करते हुए लाभ प्रदान कराया जाए। जनपद में उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक आयोजित किया जाये। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश दिवस से सम्बन्धित प्रदर्शनी लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 24-26 जनवरी, 2024 को मनाये जाने वाले उत्तर प्रदेश दिवस से संबंधित समस्त तैयारियां पूरी कर ली जाये। कार्यक्रम स्थल पर लाभार्थीपरक योजनाओं  यथा आयुष्मान गोल्डन कार्ड, पीएम किसान योजना सहित अन्य विभागों द्वारा संबंधित स्टॉल लगाया जाये। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के मध्य निबंध लेखन, वाद विवाद, चित्रकला, मूर्तिकला, कविता पाठ का आयोजन कराया जाये। इस मौके पर जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बीएसए सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।