रायबरेली , जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत मंदिरों की साफ सफाई साज सज्जा को देखने के लिए ऊंचाहार क्षेत्र के पचखरा गांव में स्थित हनुमान मंदिर पहुंची जहां जनपद के सभी प्रमुख मंदिरों की साफ सफाई व साज सज्जा के निर्देश दिए हैं, जिलाधिकारी हनुमान मंदिर में पहुंचकर साफ सफाई व साज सज्जा का जायजा लेने के साथ ही हनुमान मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। इस मौके पर एसडीएम ऊंचाहार तहसीलदार दीपिका सिंह विकास खंड अधिकारी ऊँचाहार मौजूद रहे।
58 शिकायतों में 8 का मौके पर ही निस्तारण रायबरेली, 20 जनवरी 2024 जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के साथ संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील ऊंचाहार में लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने समस्याओं को सुनते समय संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और बिना वजह किसी भी नागरिक को परेशान न किया जाए। सभी अधिकारी अपने कार्यालय में समय से बैठे ताकि तहसील दिवस पर कम से कम समस्याएं आए। जिलाधिकारी के सामने बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा, पेंशन, राशन, राजस्व तथा विकास से संबंधित मामले आए। राजस्व संबंधित मामलों में उन्होंने निर्देश दिया कि पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मिलकर मामले की जांच पड़ताल करने के उपरांत ही निर्णय दें। निर्णय देते समय दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुनी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को दिया जाए। समाधान दिवस में 58 शिकायतें आईं जिसमें से 8 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। समाधान दिवस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी ऊँचाहार, तहसीलदार ऊँचाहार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
उत्तर प्रदेश दिवस 2024 के अवसर पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम रायबरेली में एथलेटिक्स जूनियर बालक वर्ग तथा कबड्डी बालिका जूनियर वर्ग को को बालिका जूनियर वर्ग वॉलीबॉल बालक जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 24 जनवरी को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम रायबरेली में आयोजित किया जाएगा उक्त प्रतियोगिता की जानकारी जिला कीड़ा अधिकारी धीरेंद्र कुमार पुरुषोत्तम ने दी है। प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले बालक बालिका वर्ग अपनी प्रविष्टि निशुल्क कार्यालय दिवस में आकर कर सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए कार्यालय से संपर्क करें।
बछरावां कस्बे में भी किन्नर समाज के लोग प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होकर मंगल गीत गाकर शुभकामनाएं दे रहे हैं आपको बता दें कि किन्नर समाज के लोग भी आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी में जहां घर-घर अक्षत वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इसी क्रम में बछरावां से किन्नर समाज ने भी अपनी खुशियों को व्यक्त करते हुए मंगल गीत गाकर शुभकामनाएं दी।
बछरावां कस्बे के उत्कर्ष पब्लिक इंटर कॉलेज में शनिवार सुबह 11:30 बजे से 1:30 बजे तक नवोदय प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई शनिवार सुबह से ही परिजन अपने बच्चों को लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए परीक्षा केंद्र में 448 परीक्षार्थियों की परीक्षा के लिए व्यवस्था की गई। जिसमें 281 बच्चों ने नवोदय प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए तथा 167 बच्चे परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचे।
सामाजिक समरसता प्रमुख एवं वरिष्ठ प्रांत प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राज किशोर के अवतरण दिवस के उपलक्ष में क्षेत्र के कन्नावा ग्राम सभा में स्थित रॉयल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक शिव शंकर सिंह के द्वारा सामाजिक समरसता टीम बछरावां की अगवाई में कम्मल वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत बछरावां के विभिन्न वार्डों में किया गया जिसमें जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को कंबलों का वितरण किया गया।
