रायबरेली जिले के बछरावां थानां के क्षेत्र टोडर पुर गांव के पास उस वक्त हड़कंप मच।जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने अधेड़ को टक्कर मार दी,टक्कर लगने से अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई।वही सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।थाना प्रभारी विजेंदर शर्मा ने बताया म्रतक अधेड़ का नाम राम कुमार है,और वह अपने परिवार के साथ शुभ कार्यक्रम में जा रहा था।तभी कुछ सामान लेने के लिए दुकान पर गया था।सामान लेकर वापस लौट रहा था,तभी ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही मौत हो गई,वही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया ।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है।तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना कस्बे में लगे वार्षिक मेले में दो गुटों में मारपीट हो गई।इसमें दो लोग घायल हो गए।दबंगो ने दो लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया,मेले में युवकों की पिटाई से हड़कंप मच गया।पहाड़पुर गांव के रहने वाले मुकेश और अक्षय के बीच पुरानी दुश्मनी चल रही थी।आज मेले में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।देखते ही देखते अक्षय ने अपने साथियों के साथ मिलकर मुकेश और उसके साथी को लाठी डंडो से पीटकर घायल कर दिया।वही मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलो को सीएचसी में भर्ती कराया,जहां दोनो का इलाज किया जा रहा है।वही थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया की पीड़ित की तहरीर पर दबंगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।जल्द ही गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
आय जाति तथा निवास में रिपोर्ट लगवाने हेतु अनावश्यक धन की उगाही हो रही है।
अत्यधिक ठंड और कोहरे को देखते हुए अवकाश की अवधि को और बढ़ाया जाए।
रायबरेली सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह को लेकर रायबरेली के न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल में किया गया आयोजन व लोगों को यातायात नियम के बारे में जागरूक करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल व एआरटीओ प्रवर्तन मनोज सिंह के द्वारा बच्चों को जागरुक करते हुए यातायात नियमों के प्रति शपथ दिलाई गई जिला अधिकारी हर्षिता माथुर के द्वारा बच्चों को बताया गया की यातायात नियमों के बारे में वह खुद इन सभी बातों को जाने और अपने परिवार के सदस्यों और मिलने वाले लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें ताकि हो रही दुर्घटनाओं में कमी आ सके और इसके लिए पहले हम सभी को इसका पालन करना होगा बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें कार चलते समय सीट बेल्ट और शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं वही रायबरेली के प्रमुख चौराहों पर लगे सिग्नल को लेकर भी जल्द ही उसे शुरू करने की बात कही है व 18 साल से कम उम्र के युवक युवतियों द्वारा गाड़ी सड़कों पर ना दौड़ाई जाए इसके लिए लगातार यातायात प्रभारी व ए आरटीओ परावर्तन के द्वारा कार्यवाही करने के भी आदेश दिए गए हैं
रायबरेली में आजाद हिंद फौज के संस्थापक तथा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा देने वाले वीर अमर शहीद नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर लालगंज नगर में सुभाष चेतना रैली निकाली गई। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने सुभाष चंद्र बोस अमर रहे के नारे लगाए। रैली उपेंद्र सदन से निकलकर नई बजार,करुणा बाजार चौराहा,गांधी चौराहा,बेहटा चौराहा, आचार्य नगर होते हुए कार्यक्रम स्थल बैसवारा इंटर कॉलेज खेल मैदान पहुंची जहां अलग-अलग विधाओं के गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। नेता सुभाष चंद्र बोस के जीवन से जुड़ी एक चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें उनके द्वारा किए गए कार्यों को दिखाया गया था।
रायबरेली सड़क हादसों के मामले थामने का नाम नहीं ले रहे हैं तिलक समारोह में शिरकत करने गए एक बुजुर्ग राम नारायण की अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिसकी वजह से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी मामला लखनऊ प्रयागराज हाईवे का है जहां पर बछरावां नगर पंचायत के पास एक तिलक समारोह में शामिल होने गए बुजुर्ग राम नारायण को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिसकी वजह से बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
