रायबरेली। कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं ऊंचाहार विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने जगतपुर के बजरंग मजरे सांन्हू कुआँ,रामगढ़ एवं ऊंचाहार ब्लॉक के बाबूगंज में सैकड़ो जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया।इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ी पूजा होती है,श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गांव,गरीब,किसान,नौजवान,झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के साथ खड़ी रहती है,रायबरेली के अभूतपूर्व विकास में सिर्फ और सिर्फ गांधी परिवार का योगदान रहा है।श्री सिंह ने कहा कि गांव,गरीब,किसान का विकास सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है,मौजूदा भाजपा सरकार ने सिर्फ योजनाओं के नाम बदलने का काम किया है।

भगवान राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह का साक्षी बनना जीवन का सौभाग्य: लाला अवस्थी लालगंज/रायबरेली - लालगंज नगर में आज जगह-जगह राम उत्सव की धूम रही। मेन रोड से लगभग 40 दुकान में हर जगह भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की धूम मची रही। जगह-जगह भगवान राम की आकर्षक झांकी लगी और भव्य भंडारा कार्यक्रम आयोजित हुआ। जगह जगह पर सुंदरकांड, विशाल सुंदर-सुंदर तोरण द्वार, और पंडाल लगाए गए। प्रशासन की ओर से भी कहीं अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए पुलिस मुस्तैदी से तैनात रही। मेन रोड में बिल्लू सरदार की दुकान के सामने समाजसेवी लाला अवस्थी ने अपनी टीम के साथ भव्य भंडारा आयोजित किया जो सुबह 10बजे से शाम तक चला। भंडारे में चाय, पूड़ी, सब्जी, बूंदी आदि का वितरण किया गया।भंडारे में भगवान राम दरबार की सुंदर सजावट कर पूजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमोद कुमार तिवारी, कुक्की सरदार, शिवम पांडेय,सिद्धार्थ त्रिवेदी, श्रीकान्त त्रिवेदी, टी के शुक्ला, बीनू तिवारी, मिंटू सिंह,शिव महेश बाजपेई, अतुल शर्मा, शिवम मिश्रा,विनय कुमार, सत्यम मिश्रा, अभिषेक शर्मा,अंकुर वर्मा, आदित्य मिश्रा, पारुल शुक्ला, मयंक त्रिवेदी, आकाश शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।

रायबरेली 22 जनवरी 2024 अयोध्या में दिव्य अलौकिक राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जनपद रायबरेली में भी गजब का उत्साह नजर आया। श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रायबरेली जिला प्रशासन द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज से भव्य राम बारात और झांकी की शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में  शहर भर के राम भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। शोभा यात्रा  जीआईसी से निकल कर चंदापुर स्थित जगमोहनेश्वर मंदिर पर समाप्त हुई। रास्ते मे जगह जगह लोगो ने फूल बरसा कर और आरती उतार कर  राम बारात का स्वागत किया।  यह  शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्गों अस्पताल चौराहा, कैनाल रोड, डिग्री कॉलेज चौराहा, घंटाघर होते हुए चंदापुर मंदिर में समाप्त हुई। जहाँ पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने विधिवत पूजा पाठ व आरती करके राम बारात की अगवानी की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

रायबरेली। वर्तमान समय में लगभग 500 वर्षों की प्रतिक्षा के पश्चात अयोध्या में होने वाले भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भारतवर्ष में ही नहीं अपितु विश्व के अन्य राष्ट्रों में भी हर्ष एवं उत्साह का माहौल बना हुआ है। इसी माहौल को लेकर भारतवर्ष के प्रत्येक कोने कोने में प्रभु श्री राम की झांकियां, शोभा यात्राएं, अखंड श्री रामचरितमानस पाठ एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान एवं रंगमंचों का आयोजन किया जा रहा हैस  इसी कड़ी में अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपरांत बछरावां कस्बे में रामलीला मैदान से एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई ।

रायबरेली में 22 जनवरी को भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के सजीव प्रसारण के लिए कई स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई जिसमें पहलवान वीर बाबा मंदिर डिग्री कॉलेज चौराहा जगमोहन ईश्वर मंदिर चंद्रपुर कोठी दुर्गा मंदिर टीला धोनी सिंह नगर शिव मंदिर सैयद राजन शिव मंदिर कैनल रोड हनुमान मंदिर कैनल रोड मांसा देवी स्टेशन रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर इंदिरा उद्यान भारत माता मंदिर शहीद स्मारक मुंशीगंज शीतला माता मंदिर या रायपुर चंपा देवी मंदिर अहियापुर दुर्गा मंदिर रांची कॉलोनी पौराणिक शिव मंदिर नसीराबाद शिव बालेश्वर मंदिर बड़ागांव अमावा शंकर जी मंदिर बांदीपुर दुर्गा धाम सिमर रही शिव मंदिर मावा माता मिलन देवी मंदिर पर सैदपुर बाबा माधवबक्श शिव मंदिर सालों राम जानकी मंदिर शिवगढ़ में हनुमान एलईडी स्क्रीन लगाई गई है

रायबरेली बेसिक शिक्षा विभाग की परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाली डायलॉग बच्चों के लिए लगभग 20 लाख से अधिक किताबों की आवश्यकता होगी हिंदी अंग्रेजी माध्यम की पाठ्य पुस्तकों का कार्य या देश जारी हो चुका है किताबों की आपूर्ति जल्दी शुरू हो जाएगी सभी किताबें की आपूर्ति मार्च तक हो जाए नए शैक्षिक सत्र 2024 25 अप्रैल से शुरू होगा जिसके लिए अभी से किताबों का कार्य देश जारी कर दिया गया बजाया है कि किताबों की आपूर्ति क्षेत्र से शुरू होने से पहले ही स्कूलों में पहुंच जाए ताकि पठन-पाठन में कोई बाधा उत्पन्न ना हो बताते हैं कि पिछले वर्ष तक किताबों की आपूर्ति के लिए प्रकाश को को कार्यदेश जारी किया जाता था लेकिन इस बार सिर्फ एक फिल्म को आदेश मिला है

जिला युवा कल्याण एवं क्रांति रक्षक दल विभाग को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में कबड्डी और कुश्ती की प्रतियोगिताएं कराई गई जिनमें खिलाड़ियों ने अपना खेल का डैम दिखाया सब जुड़ने कबड्डी में बालक बाग से बछरावां विजेता अमवा उपजेता रहा बालिका वधू से गौरव विजेता बछरावां उपविजेता रहा जूनियर कबड्डी में बालिका वधू विजेता डलमऊ विजेता रहा बालक बाग से सरेनी विजेता चो उप विजेता रहा जीने कबड्डी में बालक बाग से संतोष विजेता दी उपविजेता रहा बालिकाओं की कुश्ती में सब जूनियर से स्वामी विजेता अन्य साहू उप विजेता जूनियर से रोशनी विजेता अस्मिता उपविजेता सीनियर से विजमा विजेता कामिनी उपविजेता और बालकों की कुश्ती में सब जूनियर में सरताज विजेता सूरजभान उप विजेता रहे अंजू यादव ने पुरस्कारों का प्रदान किया