रायबरेली जिले की तहसीलों में अब लेखपालों की कमी दूर हो जाएगी सरकार की तरफ से लगभग 80 नए लेखपाल मिल गए इन लेखपालों की जल्दी तनाती कर दी जाएगी जिले में सदर लालगंज महाराजगंज तहसील है इन तहसीलों में काफी समय से लेखपालों की कमी थी एक-एक भाग पर कई कई गांव की जिम्मेदारी दी गई थी काम का बहुत अधिक होने के कारण लेखपालों को परेशानी झेलनी पड़ती थी साथ ही समय पर कार्य नहीं हो पता था एटीएम प्रशासन ने बताया है कि नहीं लेखपाल मिल गए जिसमें से कुछ महिला लेखपाल भी हैं जल्दी सभी को उनका कार्य क्षेत्र आवंटित कर दिया जाएगा
रायबरेली। लालगंज नगर पंचायत ने अपने 89 साल के सफर कई उतार चढ़ाव देखे हैं। इसे विकसित करने और नागरिक सेवा देने में निर्वाचित अध्यक्षों ने अपनी अहंम भूमिका का निर्वहन किया, मगर देश की आजादी के पूर्व से गठित यह नगर पंचायत आज भी नगर पंचायत के रूप में ही विद्यमान है। अपेक्षित विकास न हो पाने की कसक लोगों के मन में जरूर बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार (30 जनवरी) को लालगंज नगर पंचायत अपना स्थापना वर्ष मनाने जा रही है। इस मौके पर विविध कार्यक्रम आयोजित कर नगर पंचायत ने अपने पूर्व अध्यक्षों व उनके परिजनों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं कांग्रेस नेता दीपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि पंचायत नगर विकास के साथ अपने पूर्व अध्यक्षों के सम्मान की रूप रेखा बनायी है। यह सम्मान कार्यक्रम पंचायत के स्थापना दिवस 30 जनवरी को किया जाएगा। जिन पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित किया जाना है उनमें ईश्वरचंद गुप्त, सुरेश नारायण सिंह बच्चा बाबू, अनूप बाजपेई, अर्चना गुप्ता एवं रामबाबू गुप्ता के नाम शामिल हैं। वहीं पूर्व अध्यक्ष जो दिवंगत हो गये हैं। उनके परिजनों को बुला कर मार्ल्यापण कर उनकी सेवाओ को याद कर उन्हे सम्मानित किया जाना है। दरअसल, नगर के विकास में निर्वाचित अध्यक्षों की भूमिका अहंम होती है। पंचायतों को पहले अपने सीमित संसाधनों से ही विकास कार्य कराने होते थे लेकिन अब तो सरकार के नगर विकास विभाग पंचायतों के विकास के लिए धननिर्गत कर पंचायतों के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है। आपको बता दें कि लालगंज नगर पंचायत का गठन 30 जनवरी 1935 ई. में हुआ था। उस समय इस नगर पंचायत की जनसंख्या मात्र 2500 थी
रायबरेली शहर में भाजपा नेता भूत को मजबूत कर रहे हैं इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात का कार्यक्रम प्रसारण करवाया गया भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री की बात को सुना महाराजगंज रोड स्थित पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी की अगवाई में भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का कार्यक्रम सुना तेरा दक्षिणी बताया कि मां की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने देश को आगे बढ़ाने की बात कही खासकर युवाओं को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी
रायबरेली। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के -मन की बात- कार्यक्रम का 109वा एपिसोड को प्रसारित किया गया जिसे भारत के लोगों ने विभिन्न स्थानों पर रेडियो इत्यादि संचार के माध्यमों से सुना। इसी क्रम में पी एम के मन की बात कार्यक्रम को विकास खंड शिवगढ़ के ग्राम पंचायत बेड़ारु में भाजपा के मंडल महामंत्री रमेश शुक्ल के दरवाजे पर दर्जनों भांजपा कार्यकर्ताओं व ग्राम वासियों के साथ सुना गया। इस अवसर पर मुख्य रुप से उपस्थित भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व एम एल सी राजा राकेश प्रताप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष डा जी बी सिंह, जितेंद्र सिंह, आशीष सिंह, हरेंद्र शुक्ल, मोहम्मद इब्राहिम, प्रधान प्रति विनोद कुमार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रायबरेली शहर के फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज स्थित सभागार में आगामी 6 फरवरी को सुबह 11:00 से शाम 5:00 बजे तक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा कैनवस क्लब की संयोजक अभिषेक वर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में कई तरह की चित्रकलाएं जिसमें मिल बेस्ट चित्रकला एक्रेलिक वाटर कलर स्केचिंग क्राफ्ट आदि का प्रदर्शन किया जाएगा
रायबरेली शहर में इंदिरा नगर कॉलोनी की रहने वाली पुष्पा श्रीवास्तव शैली ने भगवान श्री राम के ऊपर एक गीत लिखा है जिसे एक टेलीविजन फिल्म में भी शामिल किया गया है पुष्पा श्रीवास्तव जी कई वर्षों से लेखन का कार्य कर रहे हैं वह कविताएं भी लिखती हैं उन्होंने कई भजन लिखे हैं उनका यह भजन अपने घर श्री राम चलो गीत भी बहुत प्रसिद्ध हुआ है पुष्पा श्रीवास्तव ने बताया कि श्याम के संघर्षों को शब्दों के माध्यम से गीतों में उन्होंने उतारा है
रायबरेली। लूट की घटना के वांछित 25000 के इनामी 2 अभियुक्त लूट के सामान समेत गिरफ्तार कर लिये गये हैं। ज्ञात हो कि दिनांक 15 जनवरी 2023 को थाना नसीराबाद क्षेत्रांतर्गत सर्राफा व्यापारी शंकर लाल सोनी पुत्र स्व0 विश्वनाथ सोनी निवासी धरई चौराहा पोस्ट सिसनी भुवालपुर थाना नसीराबाद रायबरेली के साथ लूट की घटना हुई थी। वादी से प्राप्त तहरीर पर थाना नसीराबाद पर मु0अ0सं0-14-2024 धारा-394-506 भादवि पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था। अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 29 जनवरी 2024 को थाना नसीराबादपुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-14-2024 धारा-394-506-216-120ठ-411 भादवि से संबंधितअभियुक्तगणरज्जन सोनी पुत्र लालजी सोनी निवासी शेखपुर घनापुर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ (25,000/- का इनामिया) धर्मेन्द्र कुमार सोनी पुत्र स्व0 गोपाल सोनी निवासी ग्राम पूरे हुलास राय डिहवा चौराहा थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ को लूट के सामान के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना नसीराबाद व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम शािमल रही।
गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को उत्कृष्ट कार्यो के लिए पुलित अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के अलावा कई पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया प्रदेश के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सपा को डीजीपी का प्रसिद्ध पत्र देकर सम्मानित किया गया एसपी अभिषेक अग्रवाल को सन 2023 में भी प्रयागराज में तैनाती के दौरान गणतंत्र दिवस के मौके पर ही डीजीपी का प्रसिद्ध पत्र मिल चुका है पुलिस लाइंस के निरीक्षक मैनेजर दुबे उपनिरीक्षक विरोध सिंह परिहार को डीबी डीजीपी का प्रशंसा चिन्ह सिल्वर उपन्याक्षक अमित सिंह लीडिंग फायरमैन प्रमोद कुमार मिश्रा को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह और मुख्य आरक्षी देवता प्रसाद पाल को सारणी सेवा सम्मान चिन्ह और उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार अवस्थी को भी उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया है
ब्लॉक जगतपुर ब्लॉक क्षेत्र के पूरे जगत सिंह मंजरी सिंगापुर भटौली से भारत जोड़ो नया यात्रा निकाली गई इसका समापन शंकरपुर दुर्गा मंदिर में हुआ जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राणा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी की अगवाई में निकाली गई इस यात्रा में कांग्रेस की उपलब्धियां को बताया गया इस मौके पर मेराज उल हसन फारूकी रण बहादुर सिंह विश्वनाथ त्रिवेदी राजकुमार पाल छत्रपाल यादव आदि कांग्रेसी मौजूद रहे
रायबरेली। अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 29 जनवरी 2024 को थानाभदोखर पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाने पर पंजीकृतमुकदमा अपराध संख्या- 31-2024 धारा 147-148-295 ए-504-506-352-336 भादवि में वांछित अभियुक्तगण आजम पुत्र जुबेर ,इरशाद पुत्र अंसार ,मोहम्मद शानू पुत्र मोहम्मद अनवर निवासीगण ग्राम बेला खारा थाना भदोखर जनपद रायबरेली को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
