रायबरेली,नवागत एसपी अभिषेक अग्रवाल के आने के बाद जिले की पुलिसिंग में भी सुधार दिख रहा है। आमजन की सुरक्षा को लेकर जनपद की पुलिस सजग दिख रही है। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से लेकर गणतंत्र दिवस को सकुशल सम्पन्न कराने वाली रायबरेली पुलिस इन दिनों सघन चेकिंग अभियान जारी रखे हुए है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रात्रि 12 बजे से सुबह 4 बजे तक सभी क्षेत्रधिकारियों, थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों, बीट प्रभारियों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कराई जा रही है। चेकिंग के दौरान संदिग्ध मिलने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी होती है। सीओ वंदना सिंह ने बताया कि सुरक्षा को लेकर यह अ भि यान चल रहा है जिसमें सं दिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की जांच की जाती ह

जगतपुर-रायबरेली, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के भीख गांव निवासी एक अधेड़ विश्वनाथगंज ईट भट्टे पर मुंशी का कार्य करता है। जिस पर मधुमक्खियां ने हमला बोल दि या। जिससे वह बेहोश हो गया। र विवार को भीख गांव निवासी कमला अवस ्थी विश्व नाथगं ज स्थित एक ईट भट्टे पर मुंशी का का र्य करते हैं। घर से भट् ठा जाते समय विश्वनाथगंज के करीब अचानक मधुमक्खियो हमला बोल दिया। जिससे वह बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना घर वालों को दी गई वालों ने आनंन-फानन निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है।

किसानों का गुस्सा रविवार को भड़क उठा , जिससे आवारा पशुओं से परेशान किसानों का गुस्सा भड़क उठा । इकट्ठा करते समय कन्ना गौशाला दालमऊ पहुँचे जहाँ पिछली क्षमता से अधिक गायों के होने के कारण गायों को सुरक्षा से वंचित कर दिया गया , जिस पर किसानों का गुस्सा सातवें आसमान तक पहुँच गया और हंगामा करने लगे । यह जानकारी काना गौशाला के नोडल अधिकारी और उप जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक वर्मा को दी गई । रविवार को दहिसिल क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गाँवों के लोगों ने आधा सौ से अधिक आवारा गायों को भगा दिया और उन्हें काना गौशाला दरमोह ले गए । गौशाला के संरक्षक ने गायों को सुरक्षा देने से इनकार कर दिया , जिससे किसान नाराज हो गए और उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया और उप - मंडल मजिस्ट्रेट अभिषेक वर्मा को जानकारी दी गई , जिस पर उप - मंडल मजिस्ट्रेट के निर्देश पर गायों को गौशाला दी गई ।

गंगा के क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए गंगा के भक्तों ने पिछले कई वर्षों से संस्कृत महाविद्यालय मदा दालमऊ की डालमऊ रायबरेली पतित पावनी माँ स्वामीजी को स्वच्छता का संदेश दिया है देवेंद्र अनंगलगिरी महाराज के नेतृत्व में साप्ताहिक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है । इस अवसर पर स्वामी देवयानंद महाराज के नेतृत्व में गंगा ताड़ दालमऊ के विभिन्न घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया और यह गंगा के तटों पर फैल गया । गंगा भक्तों से जीवन को स्वच्छ बनाकर गंगा को स्वच्छ बनाने की अपील की गई । स्वामी दिव्यानंद महाराज गंगा के तट पर पॉलिथीन आदि के साथ कई सामग्री नहीं डालने के लिए प्रेरित हुए थे । इस अवसर पर रामचैतन्य स्वामी गीतानंद संदीप कुमार मिश्रा , रजत त्रिपाठी , पुनीत दिवेदी आदि उपस्थित हैं ।

रायबरेली, 30 जनवरी 2024 मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने माह फरवरी 2024 के प्रत्येक शुक्रवार को समस्त विकास खंडों की दो दो ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली ‘‘ग्राम चौपाल’’ (गाँव की समस्याए गाँव में समाधान) के लिए विकास खण्डवार रोस्टर निर्धारित किया है। निर्धारित रोस्टर के अनुसार परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त, श्रम रोजगार द्वारा ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले ग्राम चौपाल में से किसी एक विकासखंड की ग्राम चौपाल में प्रतिभाग कर जनसमस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। निर्धारित रोस्टर के अनुसार 02 फरवरी 2024 को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 विकास खण्ड राही में, जिला विकास अधिकारी विकास खण्ड छतोह में एवं विकास खण्ड सरेनी में उपायुक्त, श्रम रोजगार की अध्यक्षता में किसी एक ग्राम चौपाल में प्रतिभाग कर जन समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। इसी प्रकार 09 फरवरी को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 रोहनिया में, जिला विकास अधिकारी शिवगढ़ में, उपायुक्त, श्रम रोजगार लालगंज में। 16 फरवरी को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 डीह में, जिला विकास अधिकारी हरचंदपुर में, उपायुक्त, श्रम रोजगार बछरावां में। 23 फरवरी को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 खीरों में, जिला विकास अधिकारी अमावां में एवं उपायुक्त, श्रम रोजगार महराजगंज के किसी एक आयोजित ग्राम चौपाल में प्रतिभाग कर समस्याओं का निस्तारण करायेंगे।

रायबरेली  उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में विधिक सेवा गतिविधियों को जन-जन तक पहुँचाने हेतु तहसील सलोन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत ममुनी, जिला रायबरेली में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। उक्त शिविर में उमाशंकर कहार, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा उपस्थित ग्राम वासियों को आमजन मानस के विधिक अधिकार, स्थायी लोक अदालत के कार्य व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यो के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक विधिक जानकारी दी गई। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अंकुर यादव के द्वारा सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। उक्त विधिक जागरुकता शिविर में देवेश शुक्ला प्रधान प्रतिनिधि, शैलेंद्र गुप्ता लेखपाल, विजय शंकर यादव सब इंस्पेक्टर, चंद्रकेश यादव पंचायत सेक्रेटरी, डॉ रमेश कछवाह प्रधानाचार्य पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार प्रजापति, नीरज कुमारी व रितुल कुमार वैश्य उपस्थित रहे। मंच संचालन पराविधिक स्वयंसेवक अजय कुमार बाजपेई के द्वारा किया गया।

कड़ी संख्या -2 ,चलो चले फैजाबाद ब्लॉग ने फैजाबाद के सफर को बिना गए हुए ही पूरा कर दिया| उसके साथ ही फैजाबाद तक के सफर और जिस परिवेश का जिक्र किया गया वह वाकई याद करने योग्य है । फैजाबाद ब्लॉक के लेखक को इस लेखन के लिए अनेकानेक बधाइयां

रायबरेली में वाहनों का चलन क्या-क्या स्पेशल अभियान चलाकर मोडिफाइड साइलेंसर और काली फिल्म लगाने वाले लगभग 40 प्वाइंटों का चालान किया गया इससे वाहन चालकों में भाग दौड़ बज गई ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर की जिला अस्पताल चौराहा सिविल लाइन सुपर मार्केट बस स्टेशन पुलिस लाइन घंटाघर चौराहा पर अभियान चलाया गया इस दौरान लगभग 30 लोग दोपहिया वाहनों पर मोडिफाइड साइलेंसर लगाई हुई थी इस पर मोडिफाइड साइलेंसर हवा कर वहां का चालान कर दिया क्या

रायबरेली।  भारत का संविधान ही राष्ट्र ग्रंथ,  उसमे प्रदत कर्तव्य ,अधिकारों से देश के नागरिकों को जागृत कर ने ,मताधिकार, उच्च व प्रतियोगी शिक्षा के महत्व, व समाज में  फैली कुरीतियों को दूर करने, युवा पीढ़ी को यह समझाने के लिए की माता-पिता ही  सबसे बड़े देवता ,जाति ,धर्म से ऊंचे उठकर एवं महिलाओं को आदर भाव से देखने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ग्राम पूरे शेर बहादुर  मजरे  रीशालपुर लौटनहां मैं नव चेतना जागरण मंच उत्तर प्रदेश द्वारा नव चेतना जागरण एवं सम्मान समारोह सुरेंद्र मौर्य पूर्व प्रधान  बहाई की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सजिसमें समाजसेवी पूर्व प्रधान राजकुमार यादव का सम्मान अंग वस्त्र ,माल्यार्पण व प्रशस्ति पत्र देकर किया गयास समाजसेवी जेपी यादव ,सुनील कुमार यादव ,युवा नेता योगेश यादव कोमल फुटवियर आदि लोगों ने राजकुमार यादव को सच्चा समाज हितैषी ,दलित   पीड़ितों  की मदद करने वाला बतायास कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत का संविधान पर माल्यार्पण किया |

रायबरेली में सिंचाई विभाग में तैनात दो एडिशन साल अधिशासी अभियंताओं का दूसरे जनपद में तबादला किया गया है इनमें से कोई चार साल से तो कोई 3 साल से एक ही जनपद में तैनाद सिंचाई खंड दक्षिणी में तैनात अधीक्षण अभियंता हेमंत कुमार वर्मा का कार्यकाल 4 साल का होने वाला है इनका प्रमुख अभियंता कार्यालय लखनऊ से भेजा गया है तथा वहां पर शहर है रामविलास सिंह को सिंचाई खंड दक्षिणी का कार्यभार सोपा गया