गाँव चलो अभियान के हिस्से के रूप में , नगर पंचायत अध्यक्ष जनसंपर्क कर रहे हैं । बड़ी खबर प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील क्षेत्र से है , जहाँ राव श्रीजीत नगर पंचायत रामगंज का नया निर्माण है । राकेश सिंह , भारतीय जनता पार्टी द्वारा संचालित गाँव चलो अभियान कार्यक्रम के तहत प्रतापगढ़ जिले की नगर पंचायत की द्वारिका रामगंज नगर पंचायत के ग्राम ग्राम अध्यक्ष चुने गए । नागरवर्ड ने जनसंपर्क करने के बाद द्वारका नगर में एक रात रुका , उन्होंने क्षेत्र के लोगों को केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया । इस कार्यक्रम में विजय कुमार उपाध्याय , राम उजागिर मिश्रा , अरविंद हरिजन , सभाजीत हरिजन , विकास सिंह , अविनाश सिंह , रिंकू गिरि , राजेश गिरि , माता फेर सरोज जयप्रकाश प्रमुख थे ।

जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने फीता काटकर किया उद्घाटन

भाजपाइयों में है खुशी का माहौलभाजपा के प्रदेश महासचिव अमर पाल मौर्य को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है । आपको बता दें कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मनोनीत होने पर एक - दूसरे को मिठाई खिलाकर एक - दूसरे को बधाई दी । यह प्रतापगढ़ के लिए गर्व का क्षण है क्योंकि पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक - दूसरे को मिठाई खिलाई और अमरपाल मौर्य की उम्मीदवारी को पुनर्जीवित करने के लिए त्वरित नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया । आपको बता दें कि कल देर शाम भाजपा ने अमरनाथ पाल मौर्य को उम्मीदवार बनाया है । जहां भाजपा सदस्यों ने एक - दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की , वहीं लोगों ने कहा कि यह गर्व का क्षण है ।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा आम के बगीचे की रखरखाव की जानकारी दे रहे हैं । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

सशक्त किसान समृद्धि योजना

नारी शक्ति अभिनंदन

सबको शिक्षा अच्छी शिक्षा

बाबा गंज ब्लामे नारीअभिनंदन का प्रोग्राम आयोजित किया गया

भव्यता से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का किया गया आयोजन, 12 जोड़ों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में शादी कर शादी के बंधन में बधे, खंड विकास अधिकारी संग्रामगढ़ अश्विनी सोनकर ने सभी वर वधु को शासन के तरफ से मिलने वाली सहायता राशि दिया, सभी 12 जोड़े जीवन में एक दूसरे के साथ खुशहाल रहें --खंड विकास अधिकारी अश्विनी सोनकर, शासन की तरफ से लगभग एक जोड़े पर 51000 की दी जाती है सहायता राशि --अश्विनी सोनकर, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह से कई घरों में होती है खुशहाली-- बीडीओ अश्विनी सोनकर, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में कुछ सामान है, कुछ लाभार्थी के खाते में जाती है रकम -- बीडीओ अश्विनी सोनकर, बीडीओ अश्विनी सोनकर ने बारातियों की किया अगवानी, संग्रामगढ़ ब्लॉक में मंत्रोच्चारण के बीच 12 जोड़ों की हुई शादी।

कुंडा में डंपरों से मिट्टी की ढुलाई ने लोगों के सामने समस्या खड़ी कर दी है तेज रफ्तार चल रही डंपरों से उड़ती धूल लोगों की आंखों में पड़ रही है और उन्हें बीमार बना रही है इसके साथ ही दुर्घटना का सबब भी तैयार कर रही है