लगातार बारिश से परेशान है किसान

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंदाह मधुपुर के प्रांगण में गंदगी का लगा है अंबार, तो दूसरी तरफ सरकारी हैंड पंप भी है खराब।

माइनर टूटने से करीब पांच सौ बीघा खेत जलमग्न, बाबागंज , महेशगंज थाना क्षेत्र के पुरमई सुल्तानपुर गांव से होकर गुजरी प्रतापगढ़ जलशाखा से निकलने वाली सुल्तानपुर माइनर मंगलवार की रात अचानक टूट गई जिसके कारण तीन दर्जन किसानों का सैकड़ों बीघा खेत जलमग्न हो गया । सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने देखा माइनर टूटी है तो अन्य ग्रामीणों को सूचना देते हुए नहर विभाग के अधिकारियों को सूचना दी । सूचना के घंटों बाद भी नहर विभाग टूटी माइनर बंधवाने के लिए नहीं आया तो ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद माइनर बांधा ।नहर विभाग के उदासीन रवैए के कारण किसानों में आक्रोश व्याप्त है।

आने जाने वाले राहगीरों को हो रही है काफी समस्या

आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बिल्डिंग की हालत खराब।

लक्ष्मणपुर। लालगंज तहसील क्षेत्र के हन्डौर में हैण्डपम्प से निकलने वाला पानी दूषित पानी दे रहा है । ग्रामीणों के मुताबिक नल से पानी भरकर थोड़ी देर रखने पर उसमें पीलापन नजर आने लग रहा है जिससे लोग परेशान हैं ।

लक्ष्मणपुर : लालगंज तहसील क्षेत्र के लक्ष्मणपुर ब्लॉक के सिंधौर से शमशेरगंज मार्ग सहित कई गांव को जोड़ने वाला मार्ग एक दशक बाद भी बदहाल है, सड़क का न तो नवीनीकरण हुआ और न ही पाटे गए गढ्ढे ।

ईंट लादकर जा रहे ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दम्पति गंभीर रूप से घायल इलाज के दौरान बाइक सवार महिला की मौत महेशगंज थाना क्षेत्र के एक भठ्ठे से ईट लाकर जा रहा था ट्रैक्टर महेशगंज थाना क्षेत्र के अंजनी पुल के पास हुई घटना सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कुण्डा भेजा जहां महिला की मौत।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.