गांवों में विकास के नाम पर किया जा रहा दिखावा,ग्रामीण क्षेत्रों में बनी नालियां टूटी पड़ी।
विकास के नाम पर सिर्फ कागजों तक ही किया जा रहा विकास।
गरीब बस्तियों के पास नाली की व्यवस्था तो है लेकिन निकासी की नहीं है कोई व्यवस्था
ग्रामीणों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना,बड़े बड़े दावे करने के बाद जिम्मेदार कर रहे अनदेखी।
गिरते-पड़ते चोटिल होते हुए नौनिहाल पहुंचते हैं विद्यालय।
रानीगंज/फतनपुर ग्रामीण बैंक के टाइनी शाखा संचालक की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत* फतनपुर थाना क्षेत्र के सिलौधी निवासी नंदलाल गुप्ता जो फतनपुर बाजार में यूपी ग्रामीण बैंक की टाइनी शाखा चलाते थे। आज प्रतापगढ़ की तरफ से आ रहे थे गाजी का बाग चौराहे के समीप स्थित बंगला वीर बाबा के मंदिर के समीप खराब खड़े ट्रैक्टर के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए । राहगीरों की मदद से घायल नंदलाल को रानीगंज सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां डॉक्टरों ने नंदलाल गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। नंदलाल गुप्ता अपने पीछे अपनी पत्नी , तीन बच्चियां व एक लड़के को छोड़ गए हैं। नंदलाल गुप्ता की मौत की खबर सुनकर परिवार जनों की रो रो कर बुरा हाल हो गया है। महज 2 महीने बाद होनी थी नंदलाल गुप्ता के बड़ी बेटी की शादी। इस पूरी घटना से परिवार बहुत सदमे में है । फतनपुर बाजार में पसरा सन्नाटा सभी व्यापारियों में शोक की लहर।
क्षेत्र में शोक की लहर
लालगंज तहसील मुख्यालय के तहसीलदार व sdm आवास के पास का मामला ।वाहनों के आवागमन की वजह सड़क दब गई है राजस्व अधिकारियों के पास में है सड़क पर करते हैं नज़रअंदाज़।
प्रतापगढ़ जिले के लालगंज नगर पंचायत के दीवानी की ओर जाने वाली मार्ग पर पर कमजोर बांस के सहारे 500 मीटर तक खींची केबिल जो मानक के विपरीत भी है
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा भुजयीनी से कहला से कहला भुजयीनी जनसमपर्क मार्ग टूटकर जर्जर हो चुका है, जहां से आने जाने वाले राहगीरों को बहुत परेशानी होती है और आये दिन एक्सीडेंट जैसी घटनायें होती रहती है, यदि समय रहते जनसमपर्क मार्ग का कार्य न किया गया तो, किसी भी दिन बड़ी र्दुघटना हो सकती है, जिसमें किसी की जान भी जा सकती है, और इस घटना के जिम्मेदार स्वम अधिकारी ही होंगे