आने जाने वाले राहगीरों को हो रही है काफी समस्या

किसी बड़े हादसे को दे रहा है दावत

दुकानदार है इसके जिम्मेदार,लेकिन औरों को देते हैं दोष।

उत्तरप्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ ज़िला से शैलेन्द्र प्रताप सिंह , मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि गाँव में हैंडपंप ख़राब हो गया है। लोगों को पानी की समस्या हो रही है। प्रधान से शिकायत करने पर भी कोई समाधान नहीं होता है

गिट्टी टूट रही रहे जिससे बड़े-बड़े गड्ढे बन रहे,गड्ढों में से गुजरने को मजबूर ग्रामीण।

लगातार कूड़े का बढ़ते जा रहा ढेर, गंदगी एवं बदबू के बीच दुकानदार वहीं पर बैठने को मजबूर।

दो दो गांव में रोड पर सड़क के किनारे खुले गड्ढे जानलेवा साबित होने के कगार पर।

उत्तरप्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ ज़िला से शैलेन्द्र प्रताप सिंह , मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय के गेट के सामने अंबार गंदगी का लगा है। विद्यार्थियों को बहुत समस्या होती है। कचड़ा का बदबू से विद्यार्थी परेशान रहते है

उत्तरप्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ ज़िला से शैलेन्द्र प्रताप सिंह ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि नाली का गाद निकालकर सड़कों के किनारे जमा किया गया। अब इसकी सफाई नहीं हो रही है

आसपास के लोगों को गंदे पानी से खतरा,बीमारी दे सकती है दस्तक।