Transcript Unavailable.
मरहूम कासिम क्रिकेट टूर्नामेंट में दर्शकों का हुजूम
Transcript Unavailable.
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा में किसी दिन भी बडा़ हादसा होने की संभावना बनीं हुई है, आपको बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा के कैंपस के अंदर बहुत पुराने सफेदा के पेड़ लगे हुए हैं, जो काफी लंबे हैं, और उसी कैंपस के अंदर ही हाई टेंशन के खंबे और तार लगे हुए हैं, यदि किसी दिन भारी स्पीड़ से आंधी या तूफान आ गया तो, पेड़ गिर सकते हैं, यदि पेड़ खंबे के ऊपर गिर गया तो, किसी दिन भी बडा़ हादसा हो सकता है। और भारी क्षति हो सकती है।
नाली तो बनी है लेकिन पूर्ण रूप से बंद पड़ी है,जिससे सड़क टूटने का खतरा बना।
पॉलिथीन एवं प्लास्टिकों का लगाया जा रहा ढेर,जो जानलेवा हो सकते हैं साबित।