नमस्कार दोस्तों , हमारे साथ एक पीड़ित व्यक्ति है जो शारीरिक रूप से विकलांग है और सरकार विकलांगों के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है । इसलिए वे बताते हैं कि उनका राशन कार्ड राशन कार्ड की सूची से गायब है और वे सरकार से अनाज योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने परिवार का पेट भरने में असमर्थ हैं । सरकारी विभागों के आसपास घूमना , अंत में यह जानना कि उनके असली नाम क्या हैं , वे मूल रूप से कहाँ रहते हैं , और उनके साथ समस्या कितने समय से मौजूद है । हम उनसे सीधे बात करते हैं । विकलांग लोग मौजूद हैं , क्या आप उनके नाम जानते हैं ? अपने सर फूल चंद पटेल का नाम बताइए , आप कहाँ से हैं ? गाँव रामय पुण्यवाड़ा और तहसील पट्टी । क्या परेशानी है परेशानी है सर जी तीन महीने से परेशान हैं और इंस्पेक्टर का जो है रसद विभाग काफी से चक्कर लगा है सर बोल्ते है बेटा हो जाएगा और काम नहीं हो रहा है सर जी तो ऐसा काम है जो नहीं है राशन कार्ड काम कर रहा है सर जी , अब हम परेशान आदमी हैं , अब राशन कार्ड बन जाएगा सर जी , तो हम में से कुछ लोगों को सरकार से राशन कार्ड का लाभ मिलेगा । राशन कार्ड आपका नहीं है । आप इसे बनाने के लिए चल रहे हैं । महोदय , हम तीन महीने से चल रहे हैं । क्या भरोसा क्या उम्मीद लग रही है आपको सर उम्मीद है की काम नहीं हो रही है सर जी तो उम्मीद क्या देखो काम नहीं हो रही है और क्या कहना चाहे और आप दर्शकों से लेकर अधिकारियों तक इन अधिकारों के लिए दर्शक

नमस्ते , आप मोबाइल वाड़ी सुन रहे हैं , मैं आपको बता दूं कि क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर जिला मजिस्ट्रेट और प्रशासन के लगातार हमलों ने स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है । अगर आप वहाँ हैं तो हम आपको बताते हैं कि ईशानपुर ग्राम सभा में गंदगी का ढेर है । सड़क के किनारे इतनी गंदगी है कि लोगों का आना - जाना बहुत सुविधाजनक है । यहां आने - जाने वाले लोगों का कहना है कि यहां से ऐसी गंदगी निकलने लगी है । यह बहुत मुश्किल है क्योंकि गंदगी के कारण इस सड़क से बहुत बदबू आती है , जिससे हमें बहुत असुविधा होती है । जब कभी कचरे में आग लगाई जाती है , तो बहुत बदबू आती है , जिससे सांस के रोगियों को बहुत असुविधा होती है । काला धुआं श्वसन रोगियों और अस्थमा रोगियों के लिए इतना घातक है कि वे अपनी जान भी गंवा सकते हैं । उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान से भी शिकायत की कि इस सड़क के किनारे कचरे को साफ किया जाना चाहिए और आने वाले लोगों को असुविधा होनी चाहिए । जो भी अपनी यात्रा करना चाहता है वह इसे सुचारू रूप से कर सकता है , लेकिन फिर भी ग्राम प्रधान द्वारा इस पर ध्यान नहीं देने के कारण लोगों को बहुत असुविधा का सामना करना पड़ता है । लोग इस संकरे रास्ते और गंदगी से गुजरते हैं , जिससे लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

ट्रांसफार्मर जमीन में रखे होने की वजह से दुकानदारों को रहता है भय

सड़क उखड़ने से ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लगाया आरोप

गंदा पानी इकट्ठा होने से व्यापारियों और दुकानदारों को होती है काफी असुविधा

बाबागंज। ग्राम पंचायत भवन निर्माण में जमकर अनिमियतता बरती गई।घटिया सामग्री प्रयोग किया गया।भवन की दीवारों में दरारें पड़ गई है।सैनेट्री फिटिंग इलेक्ट्रिक आदि कार्य अधूरे छोड़ दिए गए।तत्कालीन ग्रामीण अभियंत्रण विभाग जेई ने मेजरमेंट तैयार कर भुगतान प्रक्रिया पूर्ण कर दिया। विकास खण्ड बाबागंज के ग्राम अन्नावा में वित्तीय वर्ष 2021-22 में दो मद मनरेगा से ग्यारह लाख रुपए और पंचायती राज विभाग से ग्यारह लाख रुपए से ग्राम सचिवाल भवन का निर्माण कार्य करवाया गया।जानकारी के मुताबिक उक्त भवन निर्माण में लगभग बीस लाख रुपए भुगतान हो चुका है।उक्त भवन का संपूर्ण कार्य आज तक पूर्ण नहीं हो सका है।भवन की दीवारों में दरारें आ गईं हैं और फर्श प्लंबर फिटिंग इलेक्ट्रिक आदि कार्य अधूरे पड़े हुए हैं।बाउंड्री वॉल का प्लास्टर कार्य अधूरे छोड़ दिया।पंचायत भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने के पूर्व जर्जर अवस्था में पहुंच रहा है।दो वर्ष बाद भी पंचायत भवन का कार्य अधूरे अवस्था में है। पंचायत भवन में अब फर्श बनाने का कार्य शुरू किया है। ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार के द्वारा बताया गया कि पंचायत भवन का आधा कार्य पूर्व प्रधान और आधा कार्य वर्तमान प्रधान के कार्यकाल में किया गया है।मिट्टी भराई करके पंचायत भवन निर्माण किया गया।मिट्टी के बैठने से दीवारों में दरार आ गईं है।फर्श निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिला पंचायती राज अधिकारी आलोक कुमार सिन्हा के द्वारा बताया गया कि बीडीओ से रिपोर्ट मंगवाकर कार्यवाही की जायेगी।

Transcript Unavailable.