उत्तरप्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ ज़िला से हमारे श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि कुंडा नगर पंचायत के सेवासदन मोहल्ले में कचडा का अंबार लगा है। नगर पंचायत के अधिकारी साफ सफाई नहीं करवा रहे हैं। साफ सफाई न होने से बीमारी फैल रही है बीमारी आने जाने वाले लोगों को बदबू से हो रही है परेशानी कुंडा नगर पंचायत के हालात अधिकारियों की लापरवाही से नगर पंचायत में फैली हुई है गंदगी लोग हो रहे हैं बीमारियों का शिकार
उत्तरप्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ ज़िला से हमारे श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि कुंडा तहसील के अघिया गांव में कई महीनो से सड़क पर पानी भरा हुआ है। सड़क में गड्ढ़े हो गए है। लोगों ने कई बार उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत की है फिर भी रोड नहीं बन पाई जहां आपको बता दें कि इसी रोड पर कृपालु महाविद्यालय है रोजाना इसी रोड से छात्र गुजरती हैं और उनको भारी परेशानी होती हैं कई छात्र गिरकर छोटी भी हो चुकी है जहां एक तरफ सरकार गड्ढा मुक्त अभियान चला रही है वही कुंडा तहसील अगिया गांव में सड़कों पर पानी और गधों का सामना कर रहे हैं गांव के लोग
बाघराय थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली व पश्चिम से पूरब को विकास की गंगा एक्सप्रेस-वे सड़क अब स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती नजर आ रही है। सड़क को बनाने वाली कार्यदायी संस्था के ज़िम्मेदारों द्वारा तय मानक के हिसाब से क्षेत्र के तालाबों,सड़क पर पानी डालने व दो मीटर तक मिट्टी ख़ुदाई कराने जैसी कई शर्तों का पालन नहीं किया जा रहा है।
उत्तरप्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ ज़िला से हमारे श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि ट्रक से उड़ती धूल से राहगीरों का निकला दुभर हो गया है। स्थानीय दुकानदारों की दुकान में और घरों में धूल मिट्टी भर जा रही है जिसके कारण लोगो को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तरप्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ ज़िला से हमारे श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि पट्टी प्रखंड में पट्टी-चांदा संपर्क मार्ग टूट कर जर्जर हो गया है। आवागमन में समस्या होती है। जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे है
किसानों के फसल को चौपट कर रहे हैं गोवंश, किसान हो रहे हैं परेशान। एक तरफ नहर व नदी में पानी न होने से किसान परेशान है तो दूसरी तरफ जिन किसानों ने जैसे तैसे जतन करके फसल बो दी है उनके फसल को घूम रहे गौंवश चर करके चौपट कर दे रहे हैं जिससे किसानों को कई प्रकार के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तरप्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ ज़िला से हमारे श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कुंडा नगर पंचायत के आता नगर मोहल्ले में नाली टूटने के कारण रोड पर गंदा पानी भरा हुआ है। कचरा का अंबार भी लग चूका है। इस वजह से नगर वासी परेशान है
कुंडा नगर पंचायत के तिलोरी विक्रमपुर गांव में नहीं हुई नालियों की साफ सफाई बजती बज बजती दिखाई नालिया गंदगी से लोग हैं परेशान जहां एक तरफ डेंगू जैसी बीमारी फैली हुई है फिर भी नगर पंचायत के आल्हा अधिकारी साफ सफाई पर नहीं दे रहे ध्यान लोग हो रहे हैं डेंगू जैसे बीमारियों से परेशान जहां तिलोरी विक्रमपुर मोहल्ले के लोगों ने की है नगर पंचायत में शिकायत
लक्ष्मणपुर । विकासखंड क्षेत्र के लोनी नदी व आसपास के नहरों में पानी न होने से परेशान हो रहे हैं किसान। मामले में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद हई ने कहा कि "वह समस्या के निदान के लिए जल्द ही जिलाधिकारी से करेंगे मुलाकात और सौपेगें ज्ञापन।"
लक्ष्मणपुर। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर माता पिता व भाई तथा भाभी के खिलाफ पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है । मिश्रपुर धोबियान गांव के पवन कुमार रजक पुत्र रामबरन रजक ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह मुम्बई में रहकर एक प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता है और उसकी पत्नी अंजू रजक घर पर बच्चों के साथ रहती है ।आरोप है कि पीड़ित का भाई प्रकाश रजक उसके भाई की पत्नी बन्दना रजक, पिता रामबरन व माता ऊषा देवी उसकी पत्नी के साथ आए दिन मारपीट करते हैं । पीडित के अनुसार 8अक्टूबर को भी आरोपितों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया ।आरोप है कि जब वह 13अक्टूबर को अपने घर पहुंचा और आरोपितों से मामले में पूंछताछ की तो वे आक्रोशित होकर गाली-गलौज करते हुए फौजदारी पर अमादा हो गए और लाठी-डंडा व कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा लिए और जान से मारने की धमकी दी । मामले मे एसओ सुभाष यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है,जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।