वृद्धाश्रम में आयुर्वेद चिकित्सा एवं मधुमेह परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन पट्टी।महुली स्थित वृद्धाश्रम में मंगलवार को आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर औषधि का वितरण किया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ जयराम यादव के निर्देश पर आयोजित इस शिविर में डा.आशीष कुमार त्रिपाठी, प्रभारी चिकित्साधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, उडैयाडीह द्वारा जोड़ों के दर्द, गठिया, पेट संबंधी विकार,सर्दी खांसी के लक्षण व मधुमेह की जांच कर 88 वृद्धजनों को दवाएं वितरित की गयी।इस अवसर पर वृद्धजनों को योगासन एवं प्राणायाम के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर मानसिंह, मुहम्मद नसीम, योग प्रशिक्षक जगदेव सहित आदि लोग मौजूद रहे।

डाक अधीक्षक ने उप डाकघर के कर्मचारी से मांगा स्पष्टीकरण सफाई कर्मी से ध्वजारोहण कराए जाने का मामला एलआईयू ने लिया बयान उच्च अधिकारियों को सौंपी जांच रिपोर्ट पट्टी।गणतंत्र दिवस पर डाक कर्मचारियों द्वारा सफाई कर्मी से ध्वजारोहण कराए जाने के मामले में मुख्य डाक अधीक्षक ने डाकघर के कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही एलआईयू ने भी बाजार वासियो व ग्रामीणों का बयान लेकर उच्च अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।जिससे डाक कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।बता दें कि आसपुर देवसरा ब्लाक के अंतर्गत अमरगढ़ बाजार के उप डाकघर में गणतंत्र दिवस पर डाकखाने में कर्मचारियों नहीं आएं।इसकी जानकारी बाजार के व्यापारियों को हुई तो वह नारे लगाते हुए विरोध करने लगे। बाद में उप डाकघर के कर्मचारी ने साफ सफाई करने वाले को भेजकर ध्वजारोहण करा दिया।जिससे ग्रामीणों व बाजार के व्यापारी आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।इस खबर को जनसंदेश टाइम ने 29 जनवरी के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। बाजार के व्यापारियो की शिकायत तथा समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए मुख्य डाक अधीक्षक प्रतापगढ़ संजय वर्मा ने उप डाक घर में कार्यरत बड़े बाबू दिलीप कुमार को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही एलआईयू विभाग ने मामले की जांच कर उच्च अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इस संबंध में मुख्य डाक अधीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि बड़े बाबू को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है उनके जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ब्लॉक सभागार में की बैठक पट्टी। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एसडीएम पट्टी ने अधिकारियों के साथ ब्लॉक सभागार में बैठक की। मंगलवार को एसडीएम पट्टी देश दीपक सिंह, पट्टी तहसील के सभी थाना अध्यक्ष पट्टी आसपुर देवसराय दिलीपपुर, कंधई, कोहडौर शामिल रहे। पुलिस विभाग के साथ अन्य विभागों से जो सेक्टर मजिस्ट्रेट के पद पर कार्य कर चुके हैं वह भी बैठक में शामिल हुए। इस दौरान एसडीएम ने शासन से प्राप्त निर्देश की जानकारी बैठक में शामिल लोगों को उपलब्ध कराई और आवश्यक दिशा निर्देश दिया । इस दौरान तहसीलदार मनोज राय दिलीपपुर थाना अध्यक्ष राधेश्याम त्यागी कंधई थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार आसपुर देवसरा थाना अध्यक्ष संतोष सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत पट्टी। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। जहां से उसे जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के कुकुवार गांव निवासी महेश कुमार पांडे उम्र 25 वर्ष पुत्र लालमणि पांडेय बाइक से अतरौरा बाजार के समीप पहुंचा था कि किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी बाइक जहां क्षतिग्रस्त हो गई वहीं वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सीएचसी पट्टी लाया गया। जहां पर गंभीर हालत के चलते जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मचा है। पट्टी पुलिस शव के पोस्टमार्टम के लिए विधिक कारवाइयां पूर्ण कर जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गई।

किसान हमारे जानवरों से परेशान हैं । जब दर्जनों अमरा किसानों के खेतों में प्रवेश करते हैं , तो वे सब कुछ नष्ट कर देते हैं । यही वह जगह है जहाँ कड़ी मेहनत की जाती है । और किसान लागत का निवेश करके फसल तैयार करते हैं , जो हमारे पशु जलने में विफल रहने पर जल जाते हैं , जिससे किसान बहुत परेशान होते हैं । यह न केवल हमारे गाँव की समस्या है , बल्कि पट्टी तहसील की भी समस्या है

रानीगंज तहसील के अधिवक्ता लगातार फतनपुर और रानीगंज के पुलिस थानों के खिलाफ धरना दे रहे हैं । अधिवक्ताओं की मांग है कि उनकी कार्य शैली अच्छी न हो । वे लगातार लोगों को गाली दे रहे हैं । ग्रामीणों के लिए दोनों थानों तक जाना मुश्किल हो गया है । उन्हें पुलिस स्टेशन द्वारा भी परेशान किया जाता है । तहसील के वकील पिछले शनिवार से धरना दे रहे हैं , जो अभी भी जारी है ।

मानधाटा में तरोल चौराहे पर विद्युतीकरण की कमी के कारण ग्रामीणों में बहुत नाराजगी है । लोग किसी तरह बांसबल्ली की मदद से रोशनी चला रहे हैं । जन - प्रतिनिधियों सहित उच्च अधिकारियों से कई बार यह मांग की गई है कि चौराहे को बंद कर दिया जाए । आसपास के इलाकों में विद्युतीकरण होना चाहिए और यहां खंभे लगाए जाने चाहिए , लेकिन बिजली विभाग के जन - प्रतिनिधि इसके प्रति उदासीन प्रतीत होते हैं । गाँव वालों और बाज़ार के निवासियों का कहना है कि रात में चौक पर अंधेरा रहेगा ।

देवांगन चौराहे पर जल निगम की टूटी हुई पाइप के कारण पानी बह रहा है । यह पानी जमा हो गया है और गंदा हो गया है , जिससे चौराहे पर आने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है । आस - पास के दुकानदारों को बहुत परेशानी होती है , न केवल लंबे समय से पानी का ठहराव है । पिछले दस दिनों से पाइप टूटी हुई है , लेकिन जल निगम के लोग इसे ठीक करने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं , जिससे बाजार के लोग नाराज हैं ।

बाबा मंगलदास की पहली पुण्यतिथि पर सर्व चंद्रिका विकास खंड के पूर्वोत्तर गांव में उनके आश्रम में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । चूंकि यह उनकी पहली पुण्यतिथि थी , इसलिए क्षेत्र में उनकी बहुत रुचि थी और लोग उनका सम्मान करते थे , इसलिए उनकी पहली पुण्यतिथि पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया , जिसमें हजारों भक्तों ने प्रशासन का संचालन किया ।

पट्टी तहसील क्षेत्र के दिरवत उबोगी गांव में एक मॉडल स्कूल निर्माणाधीन था जिसमें लगभग सात साल पहले कार्यकारी निकाय द्वारा तीन करोड़ रुपये के गबन की शिकायत की गई थी और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था , लेकिन उसके बाद इसे बंद कर दिया गया था । एक बार काम बंद हो जाने के बाद , काम फिर से शुरू नहीं किया जा सका क्योंकि एक आवासीय मॉडल स्कूल बन रहा था जिससे क्षेत्र के छात्रों को लाभ होने की संभावना थी । लेकिन जो भी व्यवस्था की गई थी , बारिश रुक गई है और जिसके कारण लगभग दो बीघा में बन रहा यह स्कूल उसी स्तर पर बना हुआ है जो लगभग सात साल से बनाया जा रहा था ।