सफाई न होने से मिट्टी की गाज तथा घास ने नाली में डाला डेरा।
यह है गांवों में विकास की हकीकत, अपने लोगों के लिए ध्यान दे रहे ग्राम प्रधान, जहां जरूरत वहां नहीं बन पा रही सड़क।
नगर पंचायत बना है अनजान,तो ग्रामीण भी नहीं दे रहे ध्यान।
Transcript Unavailable.
आसपास के मकान में रहने वाले लोग तथा वाहन चालक हो रहे हलाकान।
आस पास फेंके जाने वाले कूड़े ने लोगों की बढ़ाई चिंता,बीमारियां ले सकती हैं जन्म।
पानी निकासी न होने के कारण कच्ची दीवाल गिरने के कगार पर।
1 वर्ष पूर्व बनी सड़क जर्जर अवस्था में पहुंची, आने जाने वाले राहगीरों एवं आम जनमानस को हो रही दिक्कत।
एक तरफ बिजली विभाग बिजली उत्पादन की जूझ रहा है l,तो दूसरी तरफ दिन में भी जल रहा है हाईमास्ट।
ग्रामीण एवं दुकानदार मानने को नहीं तैयार, नए-नए कूड़े के ढेर हो रहे तैयार।