अगर क्षेत्र में नहीं बढ़ी ठंडी तो गेहूं की फसले हो जाएंगी कमजोर होगी कम पैदावार

ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद 1008 का अभिनंदन वाराणसी से गौरीगंज जाते समय पट्टी तहसील क्षेत्र के ढकवा बाजार में किया गया

शहीदों की याद में बना शहीद स्मारक पर पहुंचना मुमकिन तो है लेकिन दुर्घटना होने की है आशंका

विद्यालय के बगल बनी आरसीसी रोड गांव तक जाती है लेकिन अभी वह पूरी तरह से मिट्टी में तब्दील हो चुकी है।

पट्टी राजा बाज़ार मार्ग की कहानी

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा सिलौधी में किसानों के खेतो तक बिजली की व्यवस्था न होने से किसानों को पम्पिंगसेट से सिचाई करना पड़ रहा है, जिससे किसानों को 93 रुपए लीटर का डीजल खरीद कर सिचाई करना पड़ रहा है, सिलौधी ग्राम सभा के एक किसान रामपाल पाल ने बताया कि, हम लोगों के खेतो तक बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है, और हम लोगों को पम्पिंगसेट से सिचाई करना पड़ता है। डीजल की बढ़ी कीमत ने पहले से ही किसानों की कमर तोड़ रखी है, ऊपर से हम लोगों के खेतो तक बिजली की व्यवस्था न होने के कारण हमको डीजल खरीद कर सिचाई करने में बहुत महगा पड़ता है। अगर ऐसे ही रहा तो किसानों को खेती करना बंद कर देगा, किसान इतनी मेनहत करके फसल को उगाता है, लेकिन खेती करने लिए सिचाई सबसे महगी है, ऊपर से कहीं नील गाय आवारा पशुओं से अपनी फसल को बचा पाना बहुत मुश्किल होता है।

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा रहेटुआ परसरामपुर के एक 80 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति प्यारेलाल विश्वकर्मा जी जो बढ़ाई लूहार का काम करते हैं, जो आज के नौजवानों को भी काम करने में मात दे देते हैं, आज भी वह सुबह चार बजे चारपाई छोड़कर अपने काम में हमेशा व्यस्त रहते हैं, हम उनके पास चलकर उनसे उनके सेहत के बारे में जानने की कोशिश करते हैं, की उनके सेहत का राज क्या है, सुनते हैं, उन्ही की जुबानी क्या उनके सेहत की कहानी,

प्रतापगढ़ जिले के लालगंज का मामला लाखों की लागत से बना रोडबेज बस स्टैंड पर नहीं खड़ी होती हैं बसें इस पर बना रहता है अवैध अतिक्रमण ।कभी कोई मिस्त्री गाड़ियों को रिपेयर करता है तो कभी होती है अवैध पार्किंग।

बाबागंज ,केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चलाई जा रही संकल्प यात्रा मंगलवार को बाबागंज ब्लाक के उतरार ग्रामसभा पहुंची। जहां पर ग्राम पंचायत अधिकारी संदीप कुमार सरोज ने पीएम आवास ,किसान सम्मान निधि, फ्री राशन, आयुष्मान कार्ड , पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्म योजना,केसीसी, विभिन्न पेंशन योजनाएं, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया और कहा कि अधिक से अधिक पात्र लोगों को इसका लाभ मिले इसके लिए संकल्प यात्रा चलाई जा रही है।

किसानों के साथ बैंक