जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा थरिया व केशवापुर और आमापुरबेर्रा जाने वाले जनसमपर्क मार्ग में ,एक रेलवे क्रासिंग के नीचे से अण्डर पासिंग रास्ता बनाया गया है, जिसमें बरसात के समय उसमें लगभग छ से सात फिट भर जाता है। पानी की निकासी के लिए रेलवे द्बारा वैकल्पिक व्यवस्था न होने से वहां से आने जाने वालों राहगीरों को भारी संकट का सामना करना पड़ता है। और अत्यंत ही ख़तरनाक मोड़ रेलवे के द्धारा तैयार किया गया है, वहां के एक स्थानीय निवासी और राहगीरों ने बनाया अपनी मूलभूत समस्या को अपने जुबानी क्या बताया उनसे जानने का प्रयास करते हैं, और सुनते हैं उन्ही की जुबानी,
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र रामापुर बाजार के श्री सन्यासी जी महाराज के शिष्य डाक्टर घनश्याम यादव जी अपने होम्योपैथिक दवाई से बड़ी से बड़ी बिमारी का इलाज करके उसको छू मंतर कर देते हैं, आईये चलते डाक्टर घनश्याम यादव जी के पास जानते हैं, उनके होम्योपैथिक दवा की खशियत का रहस्य को उनकी ही जुबानी क्या है, उनके सन्यासी जीवन की कहानी,
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के गाजी के बाग स्थिति पेट्रोलपंप के बगलमें क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 12- 12 2023 को यदुवंशी हैन्ड्म प्रिमियर लीग मैच की ओर से किया गया था, मैच का उद्घाटन गौरा भूतपूर्व ब्लाक प्रमुख श्री शिवपाल सोनी जी ने फीता काटकर किया था, आज मैच का अंतिम दिन है,और फाइनल मैच है, आज का मैच पृथ्वीगंज और जमालपुर के बीच खेला जाएगा, दोनों ही टीम के कप्तान के बीच आज कड़ा मुकबला है, दोनों ही खिलाडि़यों की टीम बहुत ही उत्साहित दिख रही थी, पृथ्वीगंज टीम के कैप्टन रोहित यादव और जमालपुर के कैप्टन अपनी टीम को लेकर बहुत सख्त दिखाई देते नजर आये, तो वहीं इनाम के रुप में मैन आफ दा मैच का इनाम पंखा रखा गया है, तो दूसरी तरफ मैच आफ दा सीरीज के रुप में एक रेंजर साइकिल को रखा गया है, आज यदुवंशी हैन्ड्म प्रिमियर लीग मैच गाजी का बाग पेट्रोल पम्प के बगल मैच का समापन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय संगम लाल गुप्ता जी संसाद प्रतापगढ़ होगें,
मटर की खरीदारी करते दिखें लोग
Transcript Unavailable.
गेहूं की खेती में अच्छी पैदावार के लिए क्या करें किसान
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
26 =12. 2023 से 31. 12 .2023 तक चलेगा आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा रहेटुआ परसरामपुर की एक गरीब मजदूर महिला पुष्पा देवी पत्नी शिवकुमार विश्वकर्मा को आज तक प्रधानमंत्री आवास मिल पाया है, पुष्पा देवी ने प्रधानमंत्री आवास के लिए एक लिखित प्रार्थना पत्र माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी को दिया था, इसके बाद भी उसको प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल पाया है, पुष्पा देवी अपने गांव में ही मेनहत मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करती है। जिसको आज तक किसी भी सरकारी सुविधा नहीं मिल पायी है, पुष्पा देवी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करती है। पुष्पा देवी एक भूमि हीन महिला है,उसने प्रधानमंत्री आवास के लिए अपने ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी से कई बार कहा किंतू उसे आज तक आवास नहीं दिया गया, आईये जानते हैं उसी गरीब मजदूर महिला से उसी की जुबानी क्या है, कहानी एक इंटर व्यू के दौरान बात चीत