बजरंगबली और शनि देव की मंदिर से चुराई घंटे

3-0 से जीत दर्ज की प्रयागराज लाल साहब सिंह इंटर कॉलेज , मंगरौरा बाजार में आयोजित बाबा सूर्यपाल सिंह राज्य स्तरीय बाल प्रतियोगिता के फाइनल में प्रयागराज ने तीन शून्य से जीत हासिल की । प्रयागराज की टीम ने तीन शून्य से फल मैच जीता है । मुगलसराय की टीम बिना कोई गोल किए फाइनल में पहुंच गई है । प्रतियोगिता का अंतिम मैच शुक्रवार दोपहर 10 बजे आयोजित किया गया था । हरियाणा से मेरठ ने दो शून्य से , मुगलसराय से गाज़ीपुर ने दो शून्य से , सोनभद्र से वाराणसी ने दो शून्य से , प्रयागराज से आजमगढ़ ने दो शून्य से और सोनभद्र ने दो शून्य से सेमीफाइनल मैच जीता । प्रयागराज ने हरियाणा को दो शून्य से हराया अंतिम मैच प्रयागराज की टीम ने तीन शून्य से जीत हासिल की मुगलसराय की टीम कोई गोल नहीं कर सकी इससे पहले मुख्य अतिथि के रूप में आए एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने गोल किया । उपनाम गोपाल जी ने खिलाड़ियों का परिचय कराया । प्रबंधक अखिलेश सिंह ने 21 की विजेता टीम और 11 हजार रुपये की उपविजेता टीम को पुरस्कार ट्रॉफी प्रदान की । इस अवसर पर आयोजक विशाल सिंह , मनोज सिंह आदि उपस्थित थे । दो दिवसीय प्रतियोगिता में कल रात करीब 10 बजे प्रयागराज की टीम ने अंतिम मैच तीन शून्य से जीता जबकि अंतिम मैच में दूसरी टीम एक थी ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया ज्ञापन सौंपा कर बात।

कल बारिश होने से ठंड बढ़ गई है आलू की फसल बर्बाद हो गई है।

किसान का नुकसान बारिश से

प्रतापगढ़ ,बाबागंज ब्लॉक क्षेत्र की राजापुर ग्राम पंचायत में बीते 25 जनवरी से चल रही जनसत्ता का राजापुर क्रिकेट प्रतियोगिता में का फाइनल शनिवार को क्षेत्र की दो टीमों के बीच खेला गया जिसमें टाश पंकज 11 मईराम ने जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित दस ओवरों में 140रन का लक्ष्य रखा । जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बजरंग 11 पटना की टीम 118 रन पर ऑल आउट होते हुए खिताबी मुकाबला गंवा दिया। फाइनल मैच के अंपायर की भूमिका नीरज कुमार तथा विजय कुमार ने निभाई कमेंट्री अखिलेश मिश्रा ने की । मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान ढिंगवस राजेश तिवारी सोनी तथा प्रतियोगिता के आयोजन सुमित प्रताप सिंह, समाजसेवी रूपेंद्र शुक्ला ने विजेता तथा उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देते हुए कहा की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में पल बढ़ रही प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है इसी तरह प्रतियोगिताओं का आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में होता रहना चाहिए।

पिछले अंक में हम लोगों ने बात किया था कि किसानों के जीवन में मौसम के अलावा भी कई चुनौतियां हैं जिनमें से छुट्टा जानवर एवं जंगली सूअर भी एक हैं साथ ही साथ हम लोगों ने अभी चर्चा किया था की कैसे जंगली सूअर और छुट्टा जानवर और किसानों का नुकसान कर रहे हैं। इसी पर प्रत्यक्ष अवलोकन करने और आकलन करने की दृश्य उद्देश्य से आज हम अपने क्षेत्र के शिवगढ़ विकासखंड के किसानों के खेत पर जाकर के प्रक्षेत्र भ्रमण किया और यह आकलन किया की कैसे और कितने प्रतिशत तक किसानों का जंगली सुरों से नुकसान हो रहा है। और प्रक्षेत्र पर जाकर के प्रभावित किसानों से जिनकी खेती में जंगली सुरों का तांडव मचा हुआ है उनसे बात की और उनसे जाना और देखा भी की किस तरह से लगभग एक बाई की फसल में 5 से 6 विश्वा का नुकसान जो की लगभग फ्रेश हॉल लेवल के ऊपर अर्थात 30% से अधिक का नुकसान हो रहा है और यह भी पाया कि ज्यादातर जो कैश क्रॉप है खड़ी फसल है जैसे की चन मटर आलू टमाटर धनिया लहसुन सरसों और कुछ हद तक गेहूं की फसलों में भी इनका अधिक प्रकोप है इस पर निश्चित ही हम सबको और शासन को भी सामूहिक रूप से कुछ ना कुछ सोचना पड़ेगा। धन्यवाद

कार्यकर्ता लोगों को बता रहे हैं सरकार की नीतियों के बारे में मोदी सरकार के 10 साल के कामों की उपलब्धियां दे रहे हैं

किसी दिन घट सकती है बड़ी घटना

मोबाइल वाणी खबर का असर कोठरा जन सम्पर्क मार्ग का कार्य प्रगति पर जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के विकास खण्ड गौरा के ग्राम सभा कोठरा कोयम जन सम्पर्क मार्ग टूटकर जर्जर हो चुका था, जिसको लेकर दिसम्बर और जनवरी में सभी जन सम्पर्क मार्ग को लेकर अलग अलग ग्राम सभा की खबर मोबाइल वाणी द्धारा प्रमुखता से प्रसारित की गयी थी, और कोठरा कोयम जन सम्पर्क मार्ग का कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है, जिसको सी सी रोड़ के रुप में परिवर्तित किया जा रहा है, आपको बता दें, यह जन सम्पर्क मार्ग फतनपुर से कोठरा कोयम होते हुए, पढ़वा नसीरपुर चांदपुर आदि ग्राम सभाओं से जोड़ता है। जिससे अब यहां के लोगों को अब कठिनाई का सामना न नहीं पडे़गा जन सम्पर्क मार्ग बनने से लोगों में बहुत खुशी है,