ग्रामीण हो रहे हैं परेशान
आसपास के लोगों ने विद्युत विभाग को ठहराया जिम्मेदार
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के रामापुर बाजार से उत्तर की ओर जाने वाले जन सम्पर्क मार्ग रहेटुआ परसरामपुर रोड़ के बगल ही जहां से जन सम्पर्क मार्ग की शुरुआत की गयी है, उसी के पूर्वी तरफ भारी मात्रा में कचरे का ढे़र लगा हुआ है, और वहां के स्थानीय लोग जो वहां रहते हैं, वो सब अपने घर का पूरा कूडा़ कर्कट कचरा लाकर वहीं रोड़ के बगल ही फेकते हैं,जिससे वहां पर भारी मात्रा में कचरा जमा हो गया है, जो सड़ गया है, और उसमें से बहुत बुरी बदबू आती है, ऐसे में अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो किसी दिन कोई भी गंदी बीमारी का शिकार बन सकता है।
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के रामापुर बाजार में आज दो दिन से हो रही बिन मौसम बरसात की वजह से रामापुर बाजार रेलवे फाटक से पश्चिम फ्लाई ओवर के नीचे पक्की सड़क जो इस समय बिल्कुल पूरी तरह से Costs जर्जर हो गयी है, जिसमें जगह जगह रोड़ पर ही बडे़ बडे़ गढ्ढे बन गये हैं, और उसमें बिन मौसम हुई बरसात के कारण पानी भर गया है, जिससे रामापुर बाजार में होकर गुजरने वाले लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे बाजार के स्थानीय लोगों में सरकार के प्रति बहुत रोष है, रामापुर के स्थानीय लोगों का कहना है, की अभी तो बिन मौसम बरसात से ही यहां का हाल बुरा है, अभी तो पूरी बरसात बाकी है, यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो, रामापुर बाजार का व्यापार पूरी तरह से चौपट हो जायेगा और लोग रामापुर बाजार आने से भी डरेंगें और ,कोच भी बाजार नहीं आयेगा,
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं में बिन मौसम बारिश होने की वजह से किसानों की गेंहू की फसल खेत में पूरी तरह से गिरकर नष्ट हो गयी है, जिससे किसानों का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है, और यहां के किसानो में बहुत निरशा है,और वो बहुत दुखी हैं, किसान अपनी खेती में इतनी लागत लगा कर खेती करता है, खेतीं में कडी़ मेनहत करता है, कभी नील गाय तो कभी आवारा पशु से अपनी फसल को बचाने का प्रयास करता है, लेकिन दैविक आपदा से कैसे बच पायेंगें यहां के किसान और कैसे कर पायेंगे अपने नुकासान को पूरा जनपद प्रतापगढ़ के किसान