Transcript Unavailable.
सब्जी व्यवसाई ने प्रतापगढ़ मोबाइल वाणी को मंडी भाव की जानकारी देने के लिए किया धन्यवाद ज्ञापित
Transcript Unavailable.
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा कौलापुर में कुम्हार गढ्ढे का पट्टा भूमाफिया को ही दे दिया गया है, जिससे यहां के स्थानीय कुम्हारों को किसान से मिट्टी खरीद कर अपने मिट्टी के बर्तन को बेचने के लिये बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। आपको बता दें कि समस्त ग्राम सभा में मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हार जाति के लोगों को पट्टा दिया जाता है, लेकिन इस ग्राम सभा में कुम्हार जाति को पट्टा न देकर यहां के भू माफियाओं को पट्टा अवंटित कर दिया गया है, जिससे यहां के मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कामगारों को बहुत दिक्कत उठानी पड रही है। सुनते हैं एक मिट्टी के बर्तन बनाने वाली महिला से उन्ही की जुबानी क्या है कुम्हार गढ्ढे की कहानी
Transcript Unavailable.
उत्तर प्रदेश राज्य, जिला प्रतापगढ़ से राघवेन्दर परताप सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, इन्होने दिनांक "29-12-2023" को "बूढ़े किसान का नहीं ख़रीदा जा रहा है धान" शीर्षक से एक ख़बर प्रसारित किया था, जिसमे बताया गया था कि, "जीत लाल वृध व्यक्ति कहला ग्राम सभा के रहने वाले हैं। ये वृध प्रतापगढ़ के क्षेत्र रानीगंज, रामापुर बाजार के क्रय केन्द्र पर इस कड़ाके की ठंड में अपने धान को बेचने के लिये, नवंबर माह से चक्कर लगा रहे थे। इसके बावजूद भी उनके धान की खरीदारी नहीं की जा रही थी।". खबर को मोबाइल वाणी पर प्रसारित करने के साथ ही मोबाइल वाणी संवादाता राघवेन्दर परताप सिंह ने वृद्ध व्यक्ति के साथ उसी समय किसान क्रय केन्द्र रामापुर के अधिकारी एम आई रामापुर भीमसेन से मुलाक़ात किया। तथा वृद्ध व्यक्ति के सम्बन्ध में पूछने पर, भीमसेन यादव एम आई ने मोबाइल वाणी के संवादाता को आश्वाशन दिया कि, किसी भी क़ीमत पर 95वर्षीय वृद्ध किसान जीतलाल पटेल जी के धान को 04-01- 2024 को निश्चित रूप से ख़रीद लिया जाएगा। इसके बाद वृद्ध किसान ने बताया कि, अब उनका धान ख़रीद लिया गया है। साथ ही कह रहें हैं की यदि मोबाइल वाणी संवादाता से मुलाक़ात नहीं होती तो इनका धान नहीं ख़रीदा जाता, तथा ये अपने धान के ख़रीदे जाने पर मोबाइल वाणी का दिल से शुक्रिया कह रहें हैं।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.