नए परिवहन नियम से नाराज ट्रांसपोर्टर व ड्राइवरों ने चक्का जाम कर किया विरोध प्रदर्शन। घंटो बाद पुलिस ने जाम को हटाया

नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम के अंतर्गत दारानगर कस्बे के शिव मंदिर में वर्ष के अंतिम दिन महादेव सेवा समिति द्वारा संगीतमय सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। रविवार को मुख्य यजमान बबलू मोदनवाल ने सपत्नीक पूजन अर्चन नगर वासियों के कल्याण के लिए मंगल कामना की।पाठ की समाप्ति के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया।इस मौके पर अरविंदमणि तिवारी, सोनू केशरवानी, मिंटू श्रीवास्तव, बच्चा केशरवानी, सोनू मोदनवाल, दीपक तिवारी, नीलकमल मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

कड़ा के नासिरपुर फरीदगंज में रविवार को भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य की अगुवाई में भाजपाइयों ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 108 वें एपिसोड का प्रसारण सुना।इस दौरान पीएम मोदी ने फिट इंडिया और अयोध्या में बन रहे राम मंदिर समेत कई अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा की।इस मौके पर कमलेश निषाद, भोलेशंकर, दिरगज मौर्या, इंद्रजीत पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

भाजपा अझुवा मंडल की मंडल कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष रामराज मौर्य की अध्यक्षता मेंं सम्पन्न हुई।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य उपस्थित रहे।बैठक में मंडल के सभी पदाधिकारियो को संगठनात्मक जानकारी व आगामी संगठनात्मक कार्य को पूरी तनमयता से करने की अपील की गई।इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुशवाहा, प्रधान संघ अध्यक्ष कड़ा अनिल शर्मा, प्रशांत केशरवानी, उमेश चन्द्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

बेखौफ़ चोरों ने सेंध काट कर बैंक में की चोरी। बैंक ऑफ बड़ोदा में चोरी से मचा हड़कंप। बैंक में रखा टैबलेट चोरों ने किया पार। बैंक मैनेजर की तहरीर पर केस दर्ज। थाना सैनी के बैंक ऑफ वारोदा अझुवा का मामला।

सिराथू तहसील इलाके के एक गांव में एक दबंग ने दलित महिला का घर किया कब्ज़ा। महिला ने एसडीएम से की शिकायत महिला का आरोप है दबंग ने जबरन अंगूठा लगाकर उसका घर कब्ज़ा कर लिया है। मामले को एसडीएम ने संज्ञान में लेकर कार्यवाई की बात कहीं है

नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नम्बर 16 देहदानी डा.राजेन्द्र नगर अंजाही बाजार व वार्ड नम्बर 17 सरजू दास नगर पुरानी बाजार के रहने वाले लोग इन दिनों गंदे पानी सप्लाई से परेशान है। लोगों का आरोप है कि पानी की सप्लाई आते ही लगातार बदबूदार व गंदा पानी नल से आता है। इस तरह पानी की सप्लाई वार्ड में कई जगहों पर लीकेज होने की वजह से आता है। स्थानीय लोगों ने गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत वार्ड के सभासदों के साथ-साथ नगर पालिका अध्यक्ष के जनता दरबार सहित नगर पालिका भरवारी के सक्षम अधिकारी से भी है। पर लगातार शिकायत के बाद भी लोगों की समस्या का समाधान होता नही दिख रहा है। जिसे लेकर लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नही हुआ तो नगर पालिका भरवारी के लोग कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे।

नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम चेयरमैन प्रतिनिधि अरुण केशरवानी ने शुक्रवार को नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का सघन दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि अरुण केशरवानी में नगर वासियों की समस्याओं से रूबरू होते हुए उनके निस्तारण का आश्वासन दिया।

रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने अपने समस्त विद्यालयों के शिक्षकों को बोर्ड की परीक्षा में बैठने जा रहे विद्यार्थियों के घर जाकर उनका मार्गदर्शन करने हेतु हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । इस दौरान रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष व पूर्व चायक विधायक संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य है कि विद्यालय के शिक्षकों को विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के साथ संपर्क स्थापित करके परीक्षा की तैयारी में मदद करना। इस पहल के अंतर्गत, विद्यालय के शिक्षक अपने छात्रों के घरों में जाकर उनसे मिलेंगे और उनके विद्यालयीन क्षेत्रों में उनकी शैक्षिक आवश्यकताओं का मूल्यांकन करेंगे । इसके साथ ही, वे छात्रों के माता-पिता से मिलकर उनके शैक्षणिक प्रवृत्तियों का भी विश्लेषण करेंगे ।शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को उच्चतम स्तर की पढ़ाई के लिए प्रेरित करना है, साथ ही उन्हें उनकी कमजोरियों और स्थानीय संदीप्तताओं को समझने में मदद करना है। संस्थान की डायरेक्टर सीमा पवार ने कहा कि यह भ्रमण एक नए संबंध बनाने का एक साधन भी है, जो छात्रों को अधिक आत्मनिर्भर बनाता है और उन्हें सही मार्ग पर चलने में मदद करता है। संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर मयंक कुमार मिश्रा ने कहा शिक्षा क्षेत्र में इस नई पहल का स्वागत है, क्योंकि यह शिक्षकों और छात्रों के बीच संबंधों को मजबूती से बनाए रखने में मदद कर सकता है, जिससे शिक्षा में सुधार हो सकता है इस अभियान में मुख्य रूप से केपीएस वाइस प्रिंसिपल प्रखर, कोऑर्डिनेटर नितेश सिंह, नारायण तिवारी, शिक्षक डॉ सचिन त्रिपाठी, रणजीत सिंह मधुबन पटेल, मनोज गुप्ता, शशांक श्रीवास्तव , विकास मणि, विकास पांडे , नीलम खरवार , भजनीश कुमार, सुदीप श्रीवास्तव,सुचिता गुप्ता आदि रहे।

इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में राहगीरों के साथ साथ स्थानीय लोगों को ठंड से राहत देने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देशन पर नगर पालिका परिषद भरवारी नगर क्षेत्र के 25 वार्डों में प्रमुख चाक चौराहों, रेलवे स्टेशन व नगर पालिका से जुड़े गाँवों में अलाव जलाने की व्यवस्था कर रही है। गुरूवार को इन्हीं चौराहो पर जलाये जा रहे अलाव के चिन्हित स्थानों का नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी ने नगर पालिका कर्मचारियों के साथ निरिक्षण किया। साथ ही लोगों से अपील की कि वह बेवजह रात को ठंडक में बाहर न निकले यदि कोई विशेष या जरूरी कार्य हो तभी बाहर निकले। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने भरवारी क्षेत्र के 25 वार्डों में जलाये जा रहे अलाव के चिन्हित स्थानों की जांच कर कर्मचारियों को निर्देश दिया कि जब तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है इन स्थानों पर सुबह व शाम लकड़ी जलाने की व्यवस्था प्रतिदिन होनी चाहिए। साथ ही कहा कि भरवारी नगर पालिका में पुलिस चौकी के बगल में रैन बसेरा भी बनाया गया है। रात को ठंड में खुले स्थान पर कोई भी व्यक्ति सोता नही मिलना चाहिए। निरिक्षण के दौरान लिपिक बब्लू गौतम सहित नगर पालिका के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।