कड़ा विकास खण्ड के रामपुर बढनावाँ गांव में शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य तूफान सिंह यादव उपस्थित रहे।इस दौरान उपस्थित लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी और लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।इस मौके पर ब्रह्मप्रकाश त्रिपाठी, कमलेश निषाद, अजय शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।

भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने अपने कड़ा के ननसेनी स्थित आवास पर शुक्रवार को जनसमस्याएं सुनी हैं।इस दौरान जिलाध्यक्ष ने आए हुए लोगों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए उनके निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

गुरूवार को मूरतगंज ब्लाक परिसर में मूरतगंज ब्लाक क्षेत्र में आने वाले गाँवों के ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों की छमाही बैठक आयोजित हुई। बैठक में मूरतगंज ब्लाक के बीडियों संजय गुप्ता ने सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं से उपस्थित ग्राम प्रधानों को रूबरू करवाया। साथ ही पूर्व में हुए विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए नये होने वाले विकास कार्यों की कार्य योजना मांगी। बीडियों संजय गुप्ता ने बताया कि ब्लाक में हर वर्ष साल में दो बार ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बैठक कर क्षेत्र के विकास कार्यो की चर्चा की जाती है। पहली बैठक जून माह में हुई थी। दूसरी छमाही बैठक दिसम्बर में हो रही है। मूरतगंज प्रमुख राम प्रसाद ने क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से विकास कराने की योजनाएं मांगी। जिसमें क्षेत्र के पांच ग्राम पंचायतों जैसे कि सैय्यद सरावा गाँव में सैय्यद बाबा की मजार तक इंटर लाकिंग, गौस पुर गाँव में इंटर लाकिंग का काम, सिकन्दरपुर बजाहं में नाली निर्माण का कार्य, सैय्यद सरावा गाँव में सरकारी अस्पताल के पास इंटर लाकिंग व उजिही हसनपुर गाँव में नाला निर्माण जैसे विकास कार्य कराये जाने की योजना उपस्थित ग्राम प्रधानों द्वारा बताया गया। बैठक में मूरतगंज ब्लाक क्षेत्र आने वाले सभी ग्राम पंचायतों के प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित मूरतगंज ब्लाक के कर्मचारी मौजूद रहे।

Study

Social work

Social work

पुलिस कार्रवाई

एक्सीडेंट

भरवारी में पान मसाला कारोबारी की दूकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी कौशाम्बी: कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी गौरा रोड़ निवासी गंगा प्रसाद केसरवानी पान मसाला का कारोबारी है। बीती रात दूकान बंद करने के बाद वह घर चला गया। सुबह जब दूकान खोलने आया तो देखा कि उसकी दूकान का ताला टूटा हुआ है। पीड़ित व्यापारी ने मामले की सूचना भरवारी चौकी पुलिस को दी। पीड़ित व्यापारी के अनुसार उसका लाखों का माल व नकदी चोरो ने पार कर दिया है।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के वरिष्ठ प्रान्तीय वरिष्ठ महामंत्री रमेश अग्रहरि, व्यापार मंडल कौशाम्बी के जिलाध्यक्ष प्रवेश केशरवानी व युवा व्यापार मंडल कौशाम्बी के जिलाध्यक्ष अरविंद केसरवानी की सहमति से कड़ा के दारानगर मे युवा व्यापार मंडल का गठन हो गया है।युवा व्यापार मंडल कौशाम्बी के जिला महामंत्री रमन केशरवानी की अध्यक्षता में व्यापारियो कि खुली बैठक केसरवानी धर्मशाला दारानगर में आयोजित हुई जिसमे शिवशंकर केशरवानी को अध्यक्ष, जयमणि त्रिपाठी को महामंत्री व दीपक सोनी को कोषाध्यक्ष चुना गया।इस मौके पर तनिष्क केशरवानी, राजिश जैदी,विपिन केसरवानी,शुभम केसरवानी,धर्मेन्द्र केसरवानी, अनुज आदि लोग उपस्थित रहे।