भरवारी में पान मसाला कारोबारी की दूकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी कौशाम्बी: कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी गौरा रोड़ निवासी गंगा प्रसाद केसरवानी पान मसाला का कारोबारी है। बीती रात दूकान बंद करने के बाद वह घर चला गया। सुबह जब दूकान खोलने आया तो देखा कि उसकी दूकान का ताला टूटा हुआ है। पीड़ित व्यापारी ने मामले की सूचना भरवारी चौकी पुलिस को दी। पीड़ित व्यापारी के अनुसार उसका लाखों का माल व नकदी चोरो ने पार कर दिया है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के वरिष्ठ प्रान्तीय वरिष्ठ महामंत्री रमेश अग्रहरि, व्यापार मंडल कौशाम्बी के जिलाध्यक्ष प्रवेश केशरवानी व युवा व्यापार मंडल कौशाम्बी के जिलाध्यक्ष अरविंद केसरवानी की सहमति से कड़ा के दारानगर मे युवा व्यापार मंडल का गठन हो गया है।युवा व्यापार मंडल कौशाम्बी के जिला महामंत्री रमन केशरवानी की अध्यक्षता में व्यापारियो कि खुली बैठक केसरवानी धर्मशाला दारानगर में आयोजित हुई जिसमे शिवशंकर केशरवानी को अध्यक्ष, जयमणि त्रिपाठी को महामंत्री व दीपक सोनी को कोषाध्यक्ष चुना गया।इस मौके पर तनिष्क केशरवानी, राजिश जैदी,विपिन केसरवानी,शुभम केसरवानी,धर्मेन्द्र केसरवानी, अनुज आदि लोग उपस्थित रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने अपने कड़ा के ननसेनी स्थित आवास पर गुरुवार को लोगों की समस्याएं सुनी हैं।इस दौरान जिलाध्यक्ष ने आए हुए लोगों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए उनके निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में लगातार अलाव जलवाए जा रहे हैं।नगर अध्यक्षा रागिनी अरुण केशरवानी के निर्देश पर नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में शीतलहर को देखते हुए अलाव जलवाकर राहत पहुंचाई जा रही है।नगर वासियों ने नगर अध्यक्षा के इस कार्य की जमकर सराहना की है।98
नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम के फराहिमपुर कालेश्वरमऊ स्थित जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र में नन्हे मुन्ने बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं।केंद्र के जर्जर होने से कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।आंगनबाड़ी केंद्र के जर्जर भवन को देखकर लोग अपने बच्चों को यहाँ भेजने से डरने लगे हैं।केंद्र में काफी अव्यवस्था है।लोगों का कहना है कि मामले की बाबत कई बार विभागीय जिम्मेदारों से इसकी शिकायत की जा चुकी है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।अब देखना है कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है या किसी अनहोनी का इंतजार करता है।स्थानीय लोगो ने आलाधिकारियों से जर्जर केंद्र को दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।
कड़ा विकास खण्ड के अलीपुरजीता नहर पुलिया चौराहे पर सांकेतिक बोर्ड न होने से लोगों को भारी फजीहत हो रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि सांकेतिक बोर्ड न होने के चलते पूर्व में कई हादसे हो चुके हैं इसके बावजूद प्रशासन इस ओर ध्यान नही दे रहा है।स्थानीय लोगों ने नहर पुलिया चौराहे के पास ब्रेकर बनवाने व सांकेतिक बोर्ड लगवाने की आलाधिकारियों से मांग की है।
कड़ा विकास खण्ड के गनपा गांव में गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सिराथू शीतला प्रसाद पटेल उपस्थित रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी कड़ा विजय शंकर त्रिपाठी उपस्थित रहे।इस दौरान उपस्थित लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी और लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।इस मौके पर कमलेश निषाद, राजीव मौर्या, अजय शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।
अस्पताल के लैब के निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार। अस्पताल की लैब में हो रहा घटिया निर्माण कार्य। पुराने ईट से लैब की बनाई जा रही नीव। घटिया क्वालिटी की ईट से चल रहा निर्माण कार्य। ठेकेदार मानक की उड़ा रहा जमकर धज्जियां। सिराथू तहसील के इस्माइल पुर कड़ा CHC का मामला
बढ़ा शीत लहर का प्रकोप