मामला थूलगुला गांव का है जहाँ सफाईकर्मियों के ना आने से गंदगी फली है। सड़को पर नाली का पानी भारत रहने से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने प्रधान से सफाई को लेकर शिकायत की है।
छात्रों में रचनात्मक विकास,जिज्ञासा का विकास,बच्चों को स्वतंत्र रूप से निर्णय लेने,समस्याओं का अंदाजा लगाने व तर्कशीलता को बढ़ावा देने की समझ को विकसित करने के उद्देश्य से विकास खण्ड कड़ा के सौरई बुर्जुग में स्थित कम्पोजिट विद्यालय में मंगलवार को छोटे छोटे समूहों के माध्यम से सिखाने का प्रयास किया गया।।बेसिक शिक्षा विभाग में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत बच्चों को परस्पर एक दूसरे से सीखने समझने के लिए विद्यालय स्तर पर प्रयोग करने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम संयोजक शिक्षक अजय साहू ने बताया कि इस प्रक्रिया में बच्चो को छोटे छोटे समूहों में बांटकर काम करने के लिए परस्पर प्रेरित किया गया। इससे प्रथम दिन ही उनमें सहयोग की भावना का विकास देखा गया। कार्यक्रम में बालिका वर्ग को प्रेरित करने वाली शिक्षिका राठौर शशि देवी ने बताया को किसी भी विषय मे अच्छी समझ रखने वाले विद्यार्थी को उसी विषय मे कम समझ रखने वाले विद्यार्थी के एक मेंटर के रूप में भी तैयार करने का प्रयोग किया गया। विद्यालय के प्रत्येक शिक्षकों द्वारा ऐसा प्रयोग प्रत्येक कक्षाओं में शुरुआत करने से छात्रों में एक नई चहल पहल रही व अभिभावकों द्वारा प्रयोग की सराहना की गई।
मामला थूलगुला गांव का है जहाँ सफाईकर्मियों के ना आने से गंदगी फली है। सड़को पर नाली का पानी भारत रहने से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने प्रधान से सफाई को लेकर शिकायत की है।
कड़ा विकास खण्ड के तरसौरा गांव में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य उपस्थित रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी कड़ा विजय शंकर त्रिपाठी उपस्थित रहे।इस दौरान उपस्थित लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी और लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।इस मौके पर कमलेश निषाद, अजय शुक्ला, रमाशंकर निषाद, दिलीप तिवारी, रामलोटन यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
कड़ा विकास खण्ड के शहजादपुर में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वीर बाल दिवस मनाया गया।विदित हो कि केंद्र सरकार ने वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय दिवस घोषित किया है।जो कि 26 दिसम्बर को मनाया जाना है।प्रधानमंत्री ने गत वर्ष 9 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर घोषणा की थी कि 26 दिसम्बर को दसवें सिख गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों साहेबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह बहादुर सिंह की स्मृति को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा।उसी क्रम में मंगलवार को भाजपा कड़ा मंडल के पदाधिकारियों ने वीर बाल दिवस मनाया।मंडल अध्यक्ष कमलेश निषाद की अगुवाई में भाजपाइयों ने शहीदों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।इस दौरान मंडल अध्यक्ष कमलेश निषाद ने कहा कि युवा पीढ़ी को इन कुर्बानियों के संदर्भ में ज्ञात होना अति आवश्यक है। देश और धर्म की रक्षा के लिए इतनी छोटी आयु में प्राणों की आहूति देना बहुत बड़ी बात है।इस मौके पर अजय शुक्ला, रामलोटन यादव, दिलीप तिवारी, मुन्ना पाल धनगर, राजेश सरोज आदि लोग उपस्थित रहे।
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर मंगलवार को कड़ाधाम पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह की अगुवाई में थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान तीन सवारी, बिना हेलमेट व कागजात पूरे न होने पर वाहनों का ई चालान किया गया।कड़ाधाम पुलिस ने वाहन चालकों को यातातात नियमो का कड़ाई के साथ पालन करने का सख्त अल्टीमेटम दिया है।अभियान के दौरान वाहन चालकों में अफरा तफरी का माहौल रहा।
जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र के करमूगंज निवासी खूंटी का 25 वर्षीय पुत्र अनीश मंगलवार को अपने चाचा की मृत्यु के उपरांत अपनी पत्नी को बुलाने के लिए अजुहा जा रहा था।बताते हैं कि बाइक सवार अनीश जैसे ही कड़ाधाम थाना क्षेत्र के लेहदरी गांव के समीप पहुंचा तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डम्फर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया।हादसे में बाइक सवार अनीश का दाहिना पैर बुरी तरह जख्मी हो गया वहीं हादसे के बाद डम्फर चालक मय वाहन मौके से फरार हो गया।स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए बाइक सवार को सीएचसी कड़ा में भर्ती कराया जहाँ हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर मंगलवार को कड़ाधाम पुलिस ने थाना क्षेत्र के बैंकों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह की अगुवाई में चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने बैंक प्रबंधकों से कई प्रकार की जानकारी ली और संदिग्ध लोगों के बारे में पुलिस को तुरंत सूचना देने को कहा। बैंक के सभी सायरन सही है, सीसीटीवी लगे है या नहीं। गार्ड भी है या नहीं। बैंक में ज्यादा भीड़ तो नहीं। अनेक प्रकार की जानकारी पुलिस ने बैंक प्रबंधकों से ली। प्रबंधकों से कहा कि सीसीटीवी और गार्ड सभी बैंकों में होने चाहिए। यदि कोई भी संदिग्ध युवक या व्यक्ति बैंक में दिखाई दे तो उसकी सूचना पुलिस को तुरंत दे। किसी को भी हथियार लेकर बैंक में न आने दें। कोई आना कानी करता है तो पुलिस को बताएं।
नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम की अध्यक्षा रागिनी अरुण केशरवानी ने नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था कराई।नगर अध्यक्षा ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए मंगलवार को कई स्थानों पर अलाव जलवाये।अलाव जलाये जाने से नगर वासियों ने राहत की सांस ली।नगर अध्यक्षा ने नगर वासियों से अपील किया कि जरूरी होने पर ही सफर करें और सफर के दौरान ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े जरूर पहने रहे।उन्होंने नगर वासियों से ठंड के दौरान लगातार अलाव की व्यवस्था कराने की बात कही।इस मौके पर चैयरमैन प्रतिनिधि अरुण केशरवानी, बृजेश विद्यार्थी , श्यामू अग्रहारी आदि लोग उपस्थित रहे।
नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम के देवीगंज कस्बे के लोग बंदरों के आतंक से परेशान है।बंदर आने जाने वालों को रोक कर सामान छीन ले जाते हैं। बंदरों के आतंक से स्कूली बच्चे डर के साए में रह रहे हैं।बंदर मकानों की छतों पर जम कर उत्पात मचाते हुए टंकियों के ढक्कन खोल कर उसके पानी में जम कर नहाते है। यदि कोई उन्हें भगाने जाए तो वह उसे काटने के लिए दौड़ते है।इसके अलावा बंदर छतों पर सुखाने के लिए लटकाए गए कपड़ों को भी फाड़ देते है।कस्बावासियों ने मांग की है कि प्रशासन इन बंदरों की हरकतों पर अंकुश लगाए।