बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के उद्देश्य से सोमवार को कड़ाधाम थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के विभिन्न बैंक शाखाओं में सघन चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने विभिन्न बैंकों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों व आपातकालीन अलार्म की जांच के साथ जमा व निकासी काउंटर पर पहुंच ग्राहकों से पूछताछ करते हुए कर्मचारियों से भी आवश्यक जानकारी ली गई।थानाध्यक्ष ने बैंक कर्मचारियों को निर्देश दिया कि बैंक में आने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए। कोई संदिग्ध नजर आए तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।
कड़ा विकास खण्ड के सुखधरनपुर किठाँव गांव में बंजर भूमि पर अवैध निर्माण कार्य कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है।दर्जनों की संख्या में गांव की महिलाओं ने थाने पहुंचकर निर्माण कार्य का विरोध किया तो पुलिस ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया।गांव की रामदुलारी, बदामा, रानी देवी, ननकी, सुषमा, रेखा, पूजा सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि गाँव में खाली पड़ी बंजर जमीन पर वह सभी लकड़ी, कंडा आदि रखते हैं जिस पर गांव का ही एक व्यक्ति अवैध निर्माण करा रहा है जबकि इसी भूमि पर गांव के लोग टेंट लगाकर शादी विवाह करते हैं।ग्रामीणों का आरोप है कि एक स्थानीय नेता का रिश्तेदार होने के नाते दबंग बंजर भूमि पर कब्जा कर रहा है।ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने फिलहाल काम को रुकवा दिया है।
कड़ा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भैरांवा में ग्राम प्रधान गोपी मौर्य द्वारा ग्रामीणों को कम्बल वितरण किया गया।कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य उपस्थित रहे।इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सर्द मौसम में गरीब असहाय लोगों की मदद करना बहुत ही पुण्य का कार्य है।
नए साल के पहले दिन भक्तों ने मां कड़ावासिनी का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया है।51 वें शक्तिपीठ कड़ाधाम में सोमवार को नए साल के पहले दिन मां शीतला देवी के दर्शन पूजन के लिए भक्तों का जमावड़ा लगा रहा।गंगा स्नान के बाद भक्त नारियल चुनरी लेकर मां के दरबार पहुंचे।
नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम चेयरमैन प्रतिनिधि अरुण केशरवानी ने नव वर्ष के प्रथम दिन सोमवार को नगर क्षेत्र में सघन साफ सफाई अभियान चलाया है।इस दौरान उन्होंने नगर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए नगर को साफ सुथरा बनाए रखने की अपील की है।चैयरमैन प्रतिनिधि ने नगर वासियों को नव वर्ष की बधाई व शुभकामनाएं भी दी है।
Police news