युपी फतेहपुर बिंदकी,। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो तक कि गौशालाओ में कागजो में दर्ज पशुओ के अलावा हजारो की तादाद में खेतों सड़को पर स्वछंद विचरण कर रहे है लेकिन जिम्मेदार इन पशुओ से अपनी निगाह हटाये हुए है। कारणवश सर्द मौसम में बेजुबान सर्द में ठिठुरन के साथ साथ अन्न को तरस रहा है। बिंदकी तहसील क्षेत्र में कुल 16 गौशालाएं संचालित होती है। जहां पर कागजो में करीब 36सौ के पशु दर्ज है लेकिन जमीनी हकीकत में पशुओ की संख्या चार हजार से अधिक है। इसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रो में आवारा पशु खेत उजाड़ रहे है और शहरों में सड़कों पर खड़े पशु यातायात बाधित करते है। बिंदकी के काजी हाउस में नाममात्र के पशु मौजूद है, जबकि आधा सैकड़ा से अधिक पशु सड़को में स्वच्छन्द विचरण कर रहे है। जो कि सर्द के मौसम में ठिठुरन से ठिठुर रहे है। चारा भूसा के अभाव में आवारा पशु कूड़ा कचरा निगलने को मजबूर है। पशुओ की दयनीय स्थिति हाल बया कर रही है। बावजूद इसके नगर पालिका प्रशासन की आंखे बंद है।

युपी फतेहपुर औंग,। क्षेत्र में टायर फैक्ट्रियों की चिमनियों से निकलने वाला धुएं से क्षेत्रीय लोगो का दम घुट रहा है। प्रदूषण विभाग के रहमों करम पर चलने वाली इन फैक्ट्रियों के संचालकों द्वारा मनमानी करते हुए इस पर वीराम नहीं लगाया जा रहा है। जिससे उनकी जेबों का वजन तो बढ़ रहा है लेकिन क्षेत्रीय लोग खासे हलकान हो रहे है। क्षेत्र के आशापुर डांकबंगला, बनियन खेड़ा रोड, रामपुर फैक्ट्री एरिया सहित रावतपुर मोड़ पर टायर फैक्ट्रियों का संचालन बिना रोकटोक कराया जा रहा है। जिससे निकलने वाले जहरीले धुएं ने क्षेत्र की आबो हवा को जहरीला बना दिया है। पर्यावरण में फैलने वाले फैक्ट्री के प्रदूषण के चलते क्षेत्र के लोगों को सांस लेने में दिक्कतें आ रही है। वहीं इस जहरीले धुएं के कारण क्षेत्रीय लोगो में दिल की बीमारी के रोगियों की संख्या बढ़ने के साथ ही क्षयरोग, आंखों की एलर्जी, दमा आदि गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। शैलेंद्र प्रताप सिंह व किसान सुनील ने बताया कि टायरों को बॉयलरो में जलाकर तेल निकाला जाता है जिससे अवशेष हवा में उड़ते है। इन फैक्ट्री से फैलने वाले प्रदूषण का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खड़ी फसलों के पत्तों पर काले रंग की परत जम जाती है जिससे फसल नष्ट हो रही है। कई बार मामले की शिकायत प्रदूषण विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों से करने के बावजूद संचालकों पर कार्यवाही नहीं की जा रही। मोबिल ऑयल बनाने में होता प्रयोग जानकारों की माने तो टायरों को जलाए जाने के बाद उसमें से निकलने वाला तेल व बुरादा की बाजार में बेहतर कीमत मिलती है। सूत्रों का कहना है कि टायरों से निकाले जाने वाले तेल का प्रयोग मोबिल ऑयल बनाने वाली कंपनियों द्वारा मिलावटखोरी के लिए किया जाता है। इस तेल की सप्लाई गुजरात, राजस्थान, बाड़मेर, जयपुर, जोधपुर आदि स्थानों पर टैंकरो के जरिए भेजा जाता है। वहीं राख का प्रयोग सीमेंट में मिलावट करने में की जाती है। जिससे इसकी कीमत भी अधिक होती है। कागजों तक सीमित रहते है नियम टायर फैक्ट्रियों को प्रदूषण विभाग से एनओसी लेते समय बताए जाने वाले नियम महज कागजों तक सीमित है। पानी को दूषित करने वाले ऐसे प्लांटों में इनफ्लुएंस ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) लेकिन आने वाले खर्च को बचाए जाने केलिए प्लांट नहीं लगवाया जाता। जिससे फैक्ट्रियों से निकलने वाला प्रदूषित पानी खेतों तक पहुंचकर वहां की मिट्टी को खराब कर रहा है जिससे फसलें भी नष्ट हो रही है। वहीं नियमानुसार प्रदूषण को कम करने को गैस को भी कंट्रोल करना होता है। टायर फैक्ट्रियों से निकलने वाला धुआं फैला रहा प्रदूषण, विभिन्न गंभीर बीमारियों की जद में आ रहे क्षेत्रीय लोग, जिम्मेदार नहीं दे रहे हो रही समस्याओं पर ध्यान अधिकारियों की मिली भगत से संचालित होने टायर फैक्ट्री से ग्रामीण क्षेत्रों की हवा को दूषित होने से तत्काल प्रभाव से रोक लगानी चाहिए। कार्यवाही नहीं की जाती तो मामले को सदन में उठाया जाएगा । -राजेंद्र सिंह पटेल, विधायक जहानाबाद

युपी फतेहपुर विजयीपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत लोधौरा गांव में जगह-जगह रास्तों में जल भराव बना हुआ है|महीनो का जमा हुआ का पानी पूरी तरह दूषित होकर गांव में अनेक प्रकार की बीमारियों का जन्म दे रहा है| राहगीरों को रास्तों से गुजरने में मुंह बांधकर निकलना पड़ रहा है । चारों तरफ गांव में गंदगी छाई हुई है कचरो का अंबार लगा हुआ है | गंदगी की वजह से अनेक प्रकार की बीमारियां जन्म दे रही हैं, साफ सफाई न होने से कई महीनो से मुख्य मार्गों पर नालिया चौक हो जाने से मुख्य रास्तों पर बिना बारिश के जल भराव बना रहता है। रास्तों से गुजरने वाले राहगीर आए दिन फिसल फिसल कर चोटिल होते हैं ।ग्रामीणों का कहना है कि गांव में साफ सफाई नहीं हो रही हर जगह रास्तों में जलभराव है. आश्चर्य यह है कि प्रदेश सरकार हर गांव गांव स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता का ढिंढोरा पीट रही है| वही यमुना तटवर्ती पिछड़े इलाकों के गांवों में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है |वही गांव के ग्रामीणों का कहना है कि जगह-जगह जलभराव से गांव में अनेक प्रकार की बीमारियां फैल रही है लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं| वही मामले को लेकर एडियो पंचायत विजयीपुर से संपर्क किया गया लेकिन व्यस्तता के कारण संपर्क नहीं हो सका।

हल्की बारिश होते ही गांव की सड़क पर भर जाता है पानी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वहीं स्कूली बच्चे भी गिरकर घायल हो जाते है

पिकअप पंचर होकर पलटी, गाड़ी मालिक गम्भीर, डॉक्टर ने किया रेफर फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के बरई गाँव के समीप पंचर हुई पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे पिकअप में लदे टायल्स के नीचे पिकअप मालिक दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को अचेत अवस्था मे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बरई गाँव निवासी धांधू का 23 वर्षीय पुत्र वकील अहमद अपने गाँव की मस्जिद के लिए अपनी पिकअप में टायल्स लादकर जब गाँव के समीप पहुंचा तभी उसकी पिकअप का टायर पंचर हो गया। जिससे पिकअप का सन्तुलन बिगड़ कर पलट गई। जिससे पिकअप में सवार गाड़ी मालिक वकील अहमद गाड़ी में लदे टायल्स के नीचे दबकर गम्भीर रूप से घायल जो गया। तुरन्त उसको अचेत अवस्था मे इलाज के लिए ई-रिक्से से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने घायल की हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वही परिजन प्राइवेट एम्बुलेन्स से कानपुर लेकर चले गए।

पिकअप ने लोडर को मारी टक्कर, मुंडन कराने जा रहे लोडर सवार आधा दर्जन से अधिक घायल, फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के बाईपास एनएच 2 पर लोडर को पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे लोडर में मुंडन कराने जा रहे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार कानपुर नगर जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के सरसय्या घाट निवासी राम गोपाल के पुत्र बीरू की पुत्री का मुंडन होना था। जिसके लिए लोडर छोटा हाथी में सवार होकर प्रयागराज के मुसडिया परिवार जा रहा था। जब उनका लोडर फतेहपुर जनपद की खागा कोतवाली क्षेत्र के बाईपास एनएच 2 पर पहुंचा तो ब्रेकर आने पर लोडर चालक ने गाड़ी की रफ्तार कम किया तभी पीछे से आई पिकअप ने लोडर को टक्कर मार दिया। जिससे लोडर में सवार राम गोपाल का 27 वर्षीय पुत्र बीरू और बीरू की 23 वर्षीय पत्नी रंजना देवी, राम गोपाल की 50 वर्षीय पत्नी दावंती देवी, ब्रजलाल का 18 वर्षीय पुत्र शिद्धार्थ, संदीप की 26 वर्षीय पत्नी खुशबू, राम गोपाल की 21 वर्षीय पुत्री प्रियंका व राम प्रसाद निसाद की 50 वर्षीय पत्नी सुसीला देवी खागा कोतवाली क्षेत्र के नौबस्ता निवासी सभी घायल हो गए। तुरन्त घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स ने सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलो को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है।

छत पर गई किशीरी को पत्थर मारकर किया घायल फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के मसवानी मोहल्ले में आज दोपहर छत पर सूखने के लिए डाले गए कपड़ो को उठाने गई किशोरी को किसी ने पत्थर मार कर घायल कर दिया। जिसको परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के मसवानी मोहल्ला निवासी महफूज़ अहमद उर्फ कल्लू की 17 वर्षीय पुत्री शना आज दोपहर नहाने के लिए छत पर सूखने की फैलाए गए कपड़े लेने गई थी। तभी किसी ने उसको पत्थर मार दिया जिससे वह घायल होकर खून से लतफत हो गई। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत अपने वाहन से इलाज के लिए उसको जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।

चलती बाइक से गिरकर घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव के समीप चलती बाइक से गिरकर अधेड़ घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भवानी सिंह का पुरवा गांव निवासी स्व. बच्ची लाल कुशवाहा का 55 वर्षीय पुत्र शिव गोपाल उसके साथ गांव निवासी शिव बली कुशवाहा व पपरेदा निवासी बोलई तीनो एक ही बाइक पर सवार होकर कही जा रहे थे। जब उनकी बाइक थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव के समीप पहुंची तो चलती बाइक से गिरकर शिव गोपाल गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको तुरन्त इलाज के लिए जहानाबाद सीएचसी पहुंचाया गया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने घायल की हालत गम्भीर देख प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक कि मौत एक गम्भीर फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के कोराई ओवर ब्रिज पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलो को उपचार के लिए सप्ताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के बरई गाँव निवासी ब्रजलाल का 23 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार व दिनेश कुमार का 22 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार दोनों बाइक पर सवार होकर किसी काम से निकले थे। जब उनकी बाइक मलवा थाना क्षेत्र के कोराई ब्रिज के ऊपर पहुंची तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जाँच के उपरांत धीरज कुमार को मृत घोषित करते हुए घायल राकेश को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है। बाइक सवार 2युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर 2युवक हुए घायल 1को dr ने किया म्रत घोषित

जमीन की खरीद फरोख्त में अनेक खेल है जिसका नतीजा सरकारी जमीन बच नहीं पा रही ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां भूमि धरी जमीन को बेचा गया और सरकारी जमीन पर कब्जा दे दिया गया पीड़ित अब डीएम से न्याय की गुहार लगा रहा है