निचली गंगा नहर में शहजादीपुर गांव के पास बने जर्जर पुल को लोक निर्माण विभाग ने तोड़ दिया फतेहपुर से जहानाबाद आने जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है
प्रधान समेत तीन लोगों पर बाईक सवारों ने लोहे की राड से किया हमला . फतेहपुर। गाडी से साइड मांगने पर हुए विवाद में बाइक सवारों ने प्रधान समेत तीन लोगों पर लाठी डंडे और लोहे की राड से हमला कर दिया। जिससे वह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल परिक्षण कराया हैं। ललौली थाना क्षेत्र के माहना गांव के प्रधान आशुतोष सिंह चंदेल शुक्रवार को अपने छोटे भाई छोटू सिंह ड्राइवर सुरेश सिंह के गांव से शहर अपने घर आ रहे थे जैसे ही वह बहुआ कस्बे में पहुंचे तो सामने जा रही बाइक सवारों शैलू और लक्ष्य निवासी बहुआ को हार्न बजाकर साइड माँगा। बाइक सवार गाड़ी रुकवा कर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर बाइक सवारों ने अपने कुछ अज्ञात साथियों को बुलाकर लाठी डंडे और लोहे की राड से हमला कर दिया। जिसमे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। थानाध्यक्ष तारकेश्वर राय ने बताया की मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई हैं।
शिकायत कर थाने से बाहर निकले नेता को लाठी डंडो से पीटा . फतेहपुर। रिश्तेदार के साथ हुई घटना की शिकायत करने के बाद थाने से बाहर निकले भाजपा नेता को पूर्व सभासद के पुत्र ने साथियों संग मिलकर मारा पीटा। मामले की शिकायत भाजपा नेता ने थाने में की। पुलिस ने भाजपा नेता का मेडिकल परिक्षण कराया हैं। राधानागर निवासी राहुल गुप्ता ने शिकायती पत्र में बताया कि गुरुवार की रात भाई भाजपा नेता रितेश गुप्ता रिश्तेदार राहुल गुप्ता के साथ हुई मारपीट की शिकायत करने थाने गया था शिकायत करने के बाद वह थाने के बाहर आया तो थाने के सामने गली में खड़े आशीष तिवारी ने रितेश को बुलाया और घटना की जानकारी लेने लगा। बातचीत के दौरान वह रितेश को गली के अंदर ले गया वहां पर पहले से मौजूद सोनू, रुपेश तिवारी, ओम दुबे, छोटू पटेल ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडो से मारा पीटा। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग बीच बचाओ करने पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। थाना प्रभारी राज किशोर सिंह ने बताया की पीड़ित का मेडिकल परिक्षण कराया गया हैं। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
असलहो के बल पर करणी सेना के जिलाध्यक्ष को अगवा कर की मारपीट आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तमंचा बरामद . फतेहपुर। भट्ठा मालिक और करणी सेना के जिलाध्यक्ष को अगवा कर मारपीट करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। आरोपी के पास से पुलिस ने एक तमंचा बरामद किया हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया हैं। राधानागर थाना क्षेत्र के जयराम नगर निवासी अमित परिहार बुधवार को अपनी सकार्पियो गाडी से बैंक जा रहे थे तभी रघुवंशपुरम निवासी शिवम उर्फ़ छन्ना अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ तमंचे और असलहे के बल पर जबरन गाडी रुकवा लिया। असलहो के बल पर उसी की गाड़ी से अमित परिहार को अगवा कर शहर के बाहर ले जा रहे थे। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली गलौज कर भट्ठा मालिक के साथ मार पीट की और गाडी में रखे तीन लाख रुपया लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट, मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने विवेचना के दौरान लूट की घटना असत्य पाए जाने पर लूट की धारा लूप कर दी। थाना प्रभारी राज किशोर सिंह ने बताया की दोनों लोग पूर्व परिचित हैं। एक शादी कार्यक्रम में दोनों लोगों के बीच वाद विवाद हुआ था। इसी के चलते यह घटना कारित हुई थी। उन्होंने बताया कि गुरुवार की शाम उपनिरीक्षक अजीत सिंह ने आरोपी शिवम सिंह को डूडा कालोनी के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक तमंचा बरामद किया हैं। मामले में अपहरण और आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ाई गई हैं।
सड़क में खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा कर बाइक सवार दो युवकों की मौत . फतेहपुर। सड़क में खड़ी ईंट लदी पंचर ट्रैक्टर ट्राली से टकरा कर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। घटना से दो परिवारों में कोहराम मच गया। खागा कोतवाली क्षेत्र के सुजानीपुर गांव निवासी शिव कुमार का 35 वर्षीय पुत्र जितेंद्र सिंह व कोतवाली क्षेत्र के हसनपुर अकोडिया निवासी सुत्तन सिंह का 20 वर्षीय पुत्र चंद्र प्रकाश सिंह दोनो बाइक से खखरेरू थाना क्षेत्र के अंदमऊ गांव एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहाँ से बीती रात 2 बजे वापस आ रहे थे। तभी थाना क्षेत्र के तक्कीपुर गांव के समीप रोड पर खड़ी ईट लदी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जाकर टकरा गये। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चार पहिया वाहन की टक्कर से एक की मौत,साथी घायल . फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र में चार पहिया वाहन ने बाइक सवारो को टक्कर मार दिया। जिसमें बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए घायलो को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। थाना क्षेत्र के सलेमपुर घुरी गांव निवासी महादेव सिंह का 35 वर्षीय पुत्र क्षत्रपाल व छेदी लाल का 22 वर्षीय पुत्र संत लाल और क्षत्रपाल का 13 वर्षीय पुत्र बिपिन बीती शाम बाइक से हुसैनगंज से हथगांम रोड पर जैसे ही आगे बढ़े तभी चार पहिया बोलेरो वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिसमे क्षत्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं ।
युपी फतेहपुर खखरेरु फतेहपुर थाना क्षेत्र के कठरिया गांव के पास खड़े ट्रैक्टर में बाइक के टकराने से बाइक सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई है व एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार खखरेरू सुजानीपुर गांव थाना खागा से अंदमऊ गांव थाना खखरेरू बारात आई थी जिसमें जीतेंद्र पुत्र शिवकुमार उम्र लगभग 35 वर्ष चंद्रप्रकाश सिंह पुत्र सुत्तन सिंह उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी हसनपुर अकोडिया थाना खागा चन्द्र कमल पुत्र महादेव उम्र लगभग 27वर्ष निवासी मेडईपुर बारात में सम्मिलित होने के बाद वापस लगभग 2.10 रात्रि सुजानीपुर जा रहे थे तभी अचानक कठरिया के पास खडे ट्रैक्टर से कोहरे के कारण टकरा गए भीषण टक्कर लगने से तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए तीनों को सीएचसी हरदो भेजा गया जिन्हें डाक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल फतेहपुर के लिए रेफर कर दिया रास्ते में ही जीतेंद्र पुत्र शिवकुमार व चंद्रप्रकाश सिंह पुत्र सुत्तन सिंह की मृत्यु हो गई इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार से बात करने पर बताया कि बताया कि जिला अस्पताल में दो ब्यक्तियों की मृत्यु हो गई है जिनका पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत युपी फतेहपुर मलवां,। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गुरुवार रात बाइक चालक की मौत हो गई। साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। थरियांव थाना क्षेत्र के बरई गांव निवासी 23 वर्षीय धीरज कुमार व 22 वर्षीय राकेश कुमार बाइक से कानपुर गए थे। घर लौटते समया जब उनकी बाइक मलवा थाना क्षेत्र के कोराई ओवरब्रिज के ऊपर पहुंची तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। डाक्टी ने धीरज कुमार को देखते ही मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल राकेश को भर्ती कर इलाज कर रहे हैं। हाइवे पर ट्रेलर-ट्रक की टक्कर में चालक खलासी ज़ख्मी राजस्थान के अजमेर जिला मुसिदा थाना के नाशो गांव निवासी ट्रेलर चालक शिवराज व परिचालक जेतु कुमार गुरुवार तड़के कानपुर से कोलकाता जा रहे थे। तभी खागा के हाइवे में स्थित पेट्रोल पंप पास अनियंत्रित ट्रक प्रयागराज की ओर जा रहा था। ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक ले लिया। ठीक पीछे आ रहा ट्रेलर बेकाबू होकर ट्रक के पीछे घुस गया। ट्रेलर चालक व खलासी गाड़ी में फंसे रहे। लोगों की मदद से घायल चालक को एक घंटे बाद निकाला गया। पुलिस ने दो घंटे बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर आवागमन शुरू कराया।
युपी फतेहपुर विजयीपुर,। सिम लेने गई महिला का फिंगर लगवा एक प्राइवेट बैंक में खाता खोल पीएम आवास की किश्त पार कर देने वाले शातिरों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिसके बाद पीडी ने मामले में बीडीओ को मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी मोबाइल दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। बता दें कि असोथर थाना क्षेत्र के बगहा मजरे सरकंडी गांव की महिला कौशिल्या देवी सिम लेने बगहा चौकी के पास खुली मोबाइल की दुकान में गई थी। जहां सिम के लिए दुकानदार विष्णु और राजू ने फिंगर लगवा कर एक प्राइवेट बैंक में खाता खोल लिया था। महिला को इसकी जानकारी ही नहीं थी कि उसका खाता खुल गया है। महिला का पीएम आवास मिला उसकी पहली किश्त भी पहुंच गई लेकिन महिला को पता नहीं चला। महिला बैंक आफ बड़ौदा की पासबुक लेकर बैंक से ब्लाक तक का चक्कर काटती रही। ब्लाक में जानकारी हुई की रुपए प्राइवेट बैंक में खुले खाते में पहुंच गए हैं और निकासी भी हो गई है। पीड़िता आरोपियों के पास पहुंची तो उन्होने रुपए लौटाने से मना कर दिया था। जिसके बाद महिला ने मामले की शिकायत की थी। थाना प्रभारी विनोद मौर्या ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
स्टेशन के कायाकल्प में पुरानी ईंटों का ‘दाग’ युपी फतेहपुर,। अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना को दोआबा में पलीता लगाया जा रहा है। प्लेटफार्म नंबर एक पर रेलवे लाइन पर पहुंचने वाले पानी को रोके जाने के लिए कराए जाने वाले नाली निर्माण में पुराने ईंटो का प्रयोग कर खेल किया जा रहा है। वहीं प्लेटफार्म के बाहर बने पावर सब स्टेशन की दीवार की प्लास्टर व पेंटिंग कर पहले ही नया किया जा चुका है। रेलवे स्टेशन को माडर्न स्वरूप दिए जाने के लिए अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत चिंहित किए जाने के बाद काम को तेजी से शुरू कराया जा चुका है। इस दौरान काम में बरती जाने वाली अनियमितताएं भी प्रकाश में आने लगी है। काम कराने में की जाने वाली मनमानी के चलते योजना को पलीता लगाया जा रहा है। पूर्व में स्टेशन के मार्ग का चौड़ीकरण कराए जाने के चलते दोयम दर्जे के मैटेरियल का प्रयोग किए जाने के बाद पावर सब स्टेशन में बनी दीवार के ऊपर ही दीवर उठाए जाने के साथ ही इसकी पेंटिंग कर नया किया जा चुका है। वहीं बारिश का पानी रेलवे लाइन पर जाने से रोके जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर एक पर बनवाई जाने वाली नाली के निर्माण में पुराने ईंटो के साथ ही मसाले के मिश्रण में भी खेल किया जा रहा है। काम को जल्द पूरा कराए जाने के चलते सम्बंधितों द्वारा बरती जाने वाली अनियमितताओं पर जिम्मेंदारो का ध्यान न जाने के चलते मनमानी की जा रही है। जेएसयू (गति शक्ति यूनिट) की देखरेख में चल रहे काम के दौरान हीलाहवाली बरती जा रही है। एडीईएन जेएसयू ने बताया कि काम की जांच करवाने के साथ ही काम को मानक के अनुसार ही कराया जाएगा।