फतेहपुर, । सर्द मौसम संग शुरू हो चुके कोहरे से जहां रोडवेज की आय प्रभावित हो रही है। रोडवेज में वैसे तो आम दिनों में प्रतिदिन करीब 19 लाख रुपये की आय होती रही है। लेकिन कोहरे व सर्द मौसम के कारण यात्री रोडवेज की बसों में यात्रा करने से गुरेज कर रहे है। जिससे वर्तमान में रोडवेज की आय घटकर करीब 15 लाख के आसपास आ चुकी है। एआरएम विपिन कुमार अग्रवाल ने बताया कि लोड फैक्टर बढ़ाए जाने के साथ ही चालक व परिचालकों को अधिक से अधिक यात्रियों के साथ ही संचालन के निर्देश दिए गए है। साथ ही आय बढ़ाए जाने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है।
युपी फतेहपुर गाजीपुर, । मौत की खबर से परिजनों ने कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। थाना क्षेत्र के लम्हेटा गांव निवासी 18 साल का अक्षय कुमार पुत्र हरिश्चंद्र निषाद कक्षा 11 का छात्र था। गुरुवार की रात खाना खाकर वह किसी से बात कर रहा था और परिजन सो गए। सुबह नींद से जागे तो छात्र को घर के पास ही नीम के पेड़ से फांसी पर लटकते पाया। उसे उतार कर देखा तो मौत हो चुकी थी। मृतक के दोस्तों व ग्रामीणों की माने छात्र की पड़ोस के गांव में े गहरी दोस्ती थी। रात में उसी दोस्त से बात कर रहा था। आशंका जताई कि दोनों के बीच कहासुनी हुई होगी। जिससे क्षुब्ध होकर उसने प्राण घातक कदम उठाया है। छात्र की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा।
फतेहपुर चौडगरा, । गांव के युवक के साथ बाइक से कानपुर गए सेल्समैन की वापस लौटते समय शुक्रवार रात कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मौहार दूध डेयरी के पास बाइकों की भिड़ंत में मौत हो गई वहीं साथ में बैठे युवक गंभीर घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलवा के कांधी मदारीपुर के रहने वाले दिनेश गुप्ता (45) सेल्समैन हैं। दुकानों में फेरी लगा सामान बेचते हैं। शुक्रवार को कानपुर से सामान लेने के लिए बाइक से जाने की तैयारी कर रहे थे। गांव के जगनायक लोधी (30) को भी अपने साथ बाइक में ले लिया। दोनों चले गए, देर शाम वहां से चले मौहार के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही एक बाइक ने टक्कर मार दी जिसके कारण बाइक सवार दिनेश गुप्ता साथी सहित रोड पर गिर पड़े। वहीं टक्कर मारने वाले बाइक सवार फरार हो गए। सड़क पर गिरने से घायल हुए सेल्समैन और जगनायक को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जहां दिनेश की मौत हो गई। घायल जगनायक का इलाज का जारी है। चौकी प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया था जहां एक की मौत हो चुकी है। पिता की मौत से मासूम बेहाल दिनेश गुप्ता सेल्समैन का काम कर परिवार पाल रहा था। पत्नी शीला अपने मासूम बच्चों माही (10) और राज (6) को कभी संभालती है कभी खुद अस्पताल में बेसुध हो जाती है। दोनों मासूम बच्चे शाम को पिता के वापस लौटने की राह देख रहे थे, लेकिन शाम को हादसे की खबर आई। शीला बच्चों को लेकर अस्पताल आ गई थी।
युपी फतेहपुर बिंदकी। गांधी चौराहा के पास नशे की हालत में नजर आई युवती को देख किसी ने वीडियो बना लिया। वीडियो में युवती बताती नजर आ रही है कि नानी का घर बिंदकी में है। वह शुक्रवार की सुबह आई थी। तीन युवक उसको ले गए थे और शराब पिलाई और सउ़क पर छोड़ दिया। लोगो की सूचना पर पुलिस पहुुंची और युवती को सीएचसी में भर्ती कराकर परिजनों को जानकारी दी। युवती की मां व उसका भाई पहुंचा। भाई ने पुलिस को बताया कि बहन को मिर्गी का दौरा पड़ता है और मानसिक रूप से विक्षिप्त भी है। बताया कि बहन के साथ कोई आपराधिक घटना नही घटित हुई है।
युपी फतेहपुर, । जिला अस्पताल की मोर्चरी के वायरल वीडियो ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। हालांकि फतेहपुर मोबाइल वाणी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मोर्चरी के बाहर खड़े दो लोग शव को मोर्चरी से निकालने के नाम पर आठ सौ रुपए की वसूली कर रहे हैं जिस पर परिजन उसे पांच सौ रुपए देने की बात करते हैं। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ अशोक कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं। होगी कार्रवाई सीएमओ घटना के संबंध में सीएमओ ने कहा कि वीडियो में वसूली की बात दिख रही है और पैसे मांगने की बात हो रही है। इस संबंध में सीएमएस से बात करके संबंधित व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
युपी फतेहपुर थरियांव, । गश्ती छोड़ वसूली में मस्त खाकी के चलते क्षेत्र में चोरों की बारात निकल पड़ी है। एक के बाद एक चोरी की वारदातें हो रहीं हैं। गुरुवार नौबस्ता में रेडीमेड कपड़े की दुकान का ताला खोलकर चोरों ने गुल्लक में रखे रुपये सहित कपड़े पार कर फरार हो गए। पुलिस शातिरों की तलाश में अभी जुटी ही थी कि थरियांव कस्बे में बाजार करने आए बुजुर्ग की साइकिल शातिर चुरा ले गए। साइकिल चोर शातिर तो सीसी कैमरे में भी कैद हुआ है। पुलिस दोनों मामलों में शातिरों की तलाश में जुटी है। गड़रियन पुरवा नौबस्ता के रहने वाले नरेंद्र पाल चौराहे पर कपड़े की दुकान खोले हैं। रोज की तरह गुरुवार रात भी दुकान बंद कर घर चले आए थे। सुबह जाकर दुकान खोला तो अंदर सामान बिखरा पड़ा था। गुल्लक खुला पड़ा था उसमें रखे हुए बिक्री के करीब तीस हजार रुपए गायब थे। बताया कि चोरों ने नकली चाभी से ताला खोला होगा क्योकि दुकान में ताला वैसे ही लगा था, बस अंदर का सामान गायब और बिखरा पड़ा था। दूसरी तरफ शुक्र वार शाम कस्बे में बाजार करने आए औरेई के गोला एक कपड़े की दुकान के बाहर साइकिल खड़ी कर खरीददारी करने लगे इसी बीच किसी शातिर ने साइकिल पार दी। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है जल्द खुलासा होगा।
शार्ट सर्किट से लगी आग जलकर खाक हुई कार फतेहपुर। राधा नगर थाना क्षेत्र में तपस्वी नगर पेट्रोल पम्प के समीप एक्सयूवी कार में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसने देखते ही देखते विक्राल रूप धारण कर लिया। जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित बाकरगंज पुलिस चैकी क्षेत्र के रहने वाले कार मालिक मोहम्मद रिजवान पुत्र बुद्धू को उनके घर पर छोड़कर ड्राइवर सोमनाथ शुक्ला अपने घर रात में करीब 11 बजे के आस पास जा रहा था। तभी राधा नगर थाना क्षेत्र के तपस्वी नगर पेट्रोल पंप के पास एक्सयूवी कार में शार्ट सर्किट से आग लग गई। यह देखकर ड्राइवर ने गाड़ी को धीमा कर चलती गाड़ी से कूद गया। जिससे उसको चोट लग गई। ड्राइवर सोमनाथ की चीख पुकार सुनकर जबतक आस पास मौजूद लोग पहुचे कार में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कार धु धुकर जलने लगी। मौके पर पहुचे समाज सेवी अशोक तपस्वी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दिया।सूचना पर पहुची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया। जबतक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।समाजसेवी अशोक तपस्वी ने बताया कि कार चालक को मामूली चोट आयी है।
पालेसर में फंसकर युवक हुआ घायल फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ रोड नुरूलहुदा स्कूल के समीप स्थित पालेसर में धान की कुटाई करते समय युवक का हाथ मसीन में फसकर घायल हो गया। घायल अवस्था मे युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के कोर्राकनक गाँव निवासी राम किशोर का 32 वर्षीय पुत्र राम मिलान सदर कोतवाली क्षेत्र के अस्ति रोड पर निवास करते हुए। कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ रोड रुलहूदा स्कूल के समीप स्थित मनोज गाँधी पालेसर में काम करता है। आज भी वह पालेसर में काम कर रहा था तभी धान की कुटाई करते समय उसका हाथ मसीन में फसकर घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है।
किसी भी हाईवे पर एक्सप्रेसवे में हादसा होने पर तत्काल मदद की व्यवस्था है ताकि दुर्घटना में घायल का जीवन बच सके नेशनल हाईवे में मिलने वाली 1033 एंबुलेंस सेवा प्रचार प्रसार के अभाव में जरूरतमंदों को नहीं मिल रही
Transcript Unavailable.