जमीन बेच पी गए शराब चार बीघा जमीन तीनों बेटों गीरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह व रावेन्द्र सिंह के नाम आ गई। गीरेन्द्र की शादी हुई तो अलग रहने लगा। नशेबाजों के संगत में मंझला व छोटा बेटा इसकदर बिगड़े कि जमीन बेच शराब पी गए। छोटे के पास करीब पांच बिसुवा जमीन बची बताई जा रही है। हैरान ग्रामीणों ने मदद से कर दिया इंकार कुरुस्तीकला के ग्रामीण नशेबाजों की टोली से आजिज हैं। दोनों भाई सुबह से ही नशे की हालत में जमीन पर लोटते मिलते थे। वहीं आने जाने वालों का पैर पकड़ कर शराब के लिए पैसे मांगना आम था। इंकार पर गाली गलौज आदत में था। बेजार ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार के लिए ट्रैक्टर की व्यवस्था से भी हाथ खड़े कर दिए। साहब! बेटे को मारना नहीं आरोपित बेटे की पुलिस हिरासत में होने की चर्चा सुन मां फौरन पुलिस के पास गई। पुलिस समेत लोग उस वक्त श्यामा देवी का चेहरा तकने लगे। जब उसने कहा कि साहब नशे की हालत में बेटे ने वारदात की है। साहब, मेरे बेटे को मारना नहीं। मलवां , संवाददाता। मलवां के कुरुस्तीकला गांव में शुक्रवार रात नशे की हालत में युवक ने डंडे से बड़े भाई को पीटकर लहूलुहान कर दिया। मरणासन्न हालत में रेफर युवक की कानपुर में मौत हो गई। पुलिस छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कुरुस्तीकला निवासी सगे भाई रावेंद्र सिंह और जितेन्द्र शुक्रवार देर रात नशे में आपस में झगड़ गए। विवाद बढ़ने पर दोनों में मारपीट हो गई। गुस्से में छोटे भाई रावेंद्र उर्फ पोट्टल ने डंडे से जितेन्द्र सिंह के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। सिर पर डंडे के वार से जितेन्द्र मरणासन्न हो गया। परिजनों ने आनन फानन उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि जितेन्द्र का कानपुर में इलाज चल रहा था, जहां शनिवार आधी रात उसकी सांसे थम गईं। मां श्यामा देवी की तहरीर पर पुलिस ने छोटे बेटे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एक बेटा श्मशान दूसरा जाएगा जेल,मां ने कराया केस पति की मौत के बाद मुश्किल से जिस मां ने बच्चों को पाला। बड़े होकर बच्चों ने उसी पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया। पुलिस मां की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर जांच कर रही है। कुरुस्तीकला गांव निवासिनी श्यामा देवी पर गम का पहाड़ टूट पड़ा। करीब 25 साल पहले पति लाल बहादुर की मौत के बाद उन्होंने मुफलिसी में तीन बच्चों की परवरिश की। चार बीघा खेती व मजदूरी कर पेट काट काटकर बच्चों के निवाले का इंतजाम किया। उम्मीद थी कि बच्चे बड़े होकर बुढ़ापे का सहारा बनेंगे। शराब की लत व गलत संगत ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया। नसीब का लेखा कि घर के बरामदे में छोटे बेटे रावेन्द्र सिंह ने मंझले बेटे जितेंद्र के सिर पर कई वार कर दिए। कानपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। विडंबना, घर से एक बेटा अर्थी पर श्मशान तो दूसरा बेटा उसी की तहरीर पर जेल जाएगा।

फतेहपुर हसवा। पुरानी रंजिश में भाकियू के युवा ब्लाक अध्यक्ष से मारपीट के मामले में पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू कर दी है। दूसरी तरफ औंग में रास्ते के विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को पकउ़कर थाने ने आई। देर रात तक किसी पक्ष से तुमदमा नहीं दर्ज कराया गया था। दरअसल सखियाव गांव निवासी रीशू सिंह की गांव के विपक्षियों से पिछले दिनों मारपीट हो गई। मारपीटके दौरान रीशू सिंह को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज जांच में जुटी है। दूसरी तरफ औग थाना क्षेत्र के आशापुर के मजरा औसेरीखेड़ा में शनिवार को रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवउद की जानकारी सेगांव में हड़कंप मच गया। विवाद बढ़ता इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई है।

फतेहपुर खागा,। नगर को नया बस अड्डा मिलने के बावजूद ट्रैफिक में काई सुधार नहीं आया है।यदि रोडवेज बसें नगर के भीतर से आती हैं तो जीटी रोड में जाम की स्थिति हो जाती है। पहले से ही अतिक्रमित सड़कों पर रोडवेज जैसे हैवी वाहनों की मौजूदगी हालात को और अधिक पेचीदा बना देती है। दोनों तरफ से आ रहे वाहनों की कतार से जाम लग जाता है। बताया जा रहा है कि बस अड्डे तक पहुंचने के लिए बाईपास होकर बसों के आने जाने का रास्ता चुना गया था लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है। तय किया गया था कि कानपुर व प्रयागराज से आने वाली बसें बाईपास होकर ही बस अड्डे तक आएंगी । *पार्किंग से हालात खराब* जीटी रोड के हालात ऐसे हैं कि यदि सड़क किनारे कोई चार पहिया वाहन पार्क कर दिया जाता है तो मुश्किल होने लगती है। ठेले, प्रतिष्ठानों के बोर्ड एवं बाइकें फुटपाथ को कवर किए रहते हैं। इस दशा में पैदल, दो पहिया व चार पहिया सवार सभी सड़क पर निकलने की जद्दोजहद करते हैं।

उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर बिंदकी तहसील क्षेत्र के बरेठर खुर्द में एक नाबालिक बच्चे के लापता होने से परिवार में हड़कंप मच गया लगभग तीन दिनों से बच्चे के लापता होने से ग्रामीण व क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी बरेठर खुर्द के शशि प्रकाश उर्फ पिंकू मौर्या ने बताया कि बेटा अनिकेत मौर्या उम्र लगभग 9 वर्ष आरबीएस विद्या मंदिर बच्चू मोड़ में कक्षा 3 में पढ़ता था जो 21 तारीख को विद्यालय से लगभग 2रू00 बजे घर आया और अपने कपड़े बदलकर घर के बाहर खेल कूद के लिए निकल गया इसके बाद से शाम तक बेटा अनिकेत घर नहीं आया परिजनों ने खोजबीन की लगभग तीन दिन होने पर भी परिजनों को लापता बालक नहीं मिल सका लापता बालक की सूचना शिकायत पत्र परिवारजनों ने बिंदकी कोतवाली में दिया जिसके तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुट गई शशि प्रकाश कहते हैं कि एक बेटा और एक बेटी है मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस की टीमें व क्राइम ब्रांच क्षेत्राधिकारी बिंदकी सुशील दुबे सहित पुलिस बल ने लगातार जांच पड़ताल किया लेकिन लापता बच्चे का सुराग अभी तक नहीं लग पाया है जबकि शशि प्रकाश ने लापता बच्चे के मिलने पर 21000 का पुरस्कार भी घोषित कर दिया है इस मामले में जैसे ही क्षेत्राधिकारी बिंदकी सुशील दुबे से बात की गई तो उन्होंने बताया की लापता बच्चे के परिवार जनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस की टीमें में लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा

उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुरजिले के ललौली थाना क्षेत्र में बाजार करने गए एक युवक की बाइक चोरी हो गई। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की हैं। थाना क्षेत्र के अढावल निवासी विनय सिंह 7 दिसंबर को अपनी बाइक से ललौली बाजार करने गया था। बाजार करके वापस जब अपनी मोटर साइकल के पास आया तो उसकी बाइक को अज्ञात लोग चोरी कर ले गए।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.