फतेहपुर छिवलहा, । रिकौहा गांव की गलियां देख बरसात के दिन याद आते हैं। चहुंओर गंदगी व उठती दुर्गंध से सांस लेना दुश्वार है। दलदल व कीचड़ से गुजरने को विवश महिलाएं व बच्चे उसी में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। जिम्मेदारों संग सफाई कर्मी की बेपरवाही का खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं। उधर, केन्द्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने ग्रामीणों की शिकायत पर अफसरों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए गांव के हालात दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। हथगाम ब्लाक की ग्राम पंचायत पैगम्बरपुर रिकौहा के रास्तों में पांव रखने तक की जगह नहीं है। ज्ञानचंद, ननकू, रामकृपाल, इन्द्रपाल, बबलू, रामसिंह, सुमेर, पप्पू आदि ग्रामीणों ने बताया कि गाँव के रास्तों-गलियों पर हमेशा नालियों का गंदा पानी भरा रहता है। गांव के लोग गंदगी भरे कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। खासतौर पर बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों को खासी दिक्क्त उठानी पड़ रही है। अक्सर लोग कीचड़ में गिरकर हंसी का पात्र बनते हैं। कपड़े खराब होते हैं, चोट लगती है वह अलग। ग्रामीणों की माने तो करीब सात से साल से तैनात सफाई कर्मी राजकुमार की लापरवाही की वजह से गांव नारकीय हालत में है। सफाई कर्मी स्कूल व चुनिंदा स्थानों पर झाड़ू लगाकर ड्युटी पूरी कर लेता है। साध्वी ने दिए निर्देश, समस्या का हो समाधान गंदगी से मच्छर का प्रकोप, संक्रामक बीमारियों की आशंका से परेशान लोगों ने केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से गांव की दुदर्शा का हाल बयां किया तो उन्होंने बीडीओ एसएन सिंह समेत कई भाजपा कार्यकर्ताओं को भेज हकीकत पता कराई। गांव को साफ सुथरा बनाने को बीडीओ को सख्त निर्देश दिए हैं।
फतेहपुर बिन्दकी, । पीडब्ल्यूडी के नाला निर्माण से बड़ी आबादी संग सड़क किनारें संचालित दुकानों का रोजगार ठिठक गया है। इस पर धुलाई सेंटर संचालकों द्वारा हजारों लीटर पानी बहाकर घाव गहरा दे रहे थे। नगर पालिका ने धुलाई सेंटर बंद करा दिया। नगर के ललौली रोड स्थित मैनी कुआं के करीब तय सीमा व निर्धारित स्थान तक पीडब्ल्यूडी ने सड़क के एक ओर नाला निर्माण करा दिया और दूसरी तरफ भी शुरू करा दिया हैं। एक तरफ नाला निर्माण हो जाने से पालिका का नाला बंद हो गया। जिससे करीब दस दिनों से मोहल्ले के पांच सौ से अधिक लोग व सड़कों पर संचालित हो रही दुकानो के दुकानदार परेशान हो रहे हैं। इसी रोड में संचालित धुलाई सेंटर प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बहाकर जख्मों को गहरा कर रहे थे। नतीजन नाला का गंदा पानी प्लाटों में घुटनों तक भर गया है, मकानों में शीलन का खतरा भी बढ़ने लगा है। वहीं मोहल्लेवासी मांग रख रहे है कि बंद नाला खोला जाएं या फिर नवनिर्माण हुए पीडब्ल्यूडी के नाला से जोड़ा जाएं। नगर पालिका प्रधान लिपिक मनोज शुक्ला ने बताया कि धुलाई सेंटर मनमाने तरीके से पानी बहा रहे थें, जिससे अत्यधिक जलभराव हो रहा था। जिस पर रोक लगाई गई है, पीडब्ल्यूडी का नाला एक तरफ का निर्माण हो चुका है, पूरी तरह बन जाने के बाद नाला को जोड़ा जाएगा।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.