फतेहपुर जिले में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष प्रेम सिह पटेल की अगुवाई में बैठक/पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें किसानो की समस्याओं को जोरदारी के साथ उठाते हुए कहा की बिजली विभाग की लापरवाही के कारण दिन में किसानो को बिजली नही मिल रही है। जिससे फसल बर्बाद हो रही है। साथ ही किसानो के साथ ही थानो में पुलिसकर्मियों द्वारा किसानो एवं सगठन के पदाधिकारियो की समस्याओं न सुन दुरव्यवहार किये जाने किसानों की अन्य समस्यओं के निस्तारण की मांग की साथ ही चेतावनी दी यदि उनकी मांगे शीघ्र ही मानी नही गयी तो संगठन आन्दोलन के लिए बाध्य होगा। पंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव सूरजभान, जिला महासचिव पुष्पेन्द्र सिंह यादव, अजू प्रजापति, सरास्वती गुप्ता, मीना देवी, उमा देवी, अजीत यादव एडवोकेट, अनुज गुप्ता, अतुल यादव, सुधीर सिंह आदि किसान मौजूद रहे।

मांगो को लेकर गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक ने उठाई मांग फतेहपुर। गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी व महिला उत्पीड़न सहित सात प्रमुख मांगो को उठाया गया और समस्याओं के अतिशीघ्र निवारण किये जाने हेतु शासन प्रशासन से पुरजोर मांग की गई। ज्ञापन में प्रमुख मांगे इस प्रकार से रहीं कि असोथर ब्लॉक के अढ़ावल ग्राम में सरकारी राशन कोटा की दुकान का प्रस्ताव मुख्य ग्राम अढ़ावल में ना करके एक छोटे से मजरे गंधुवा डेरा में कर दिया गया है जबकि उस मजरे की आबादी मुख्य ग्राम अढ़ावल से बहुत ही कम है जबकि अढ़ावल में हजारों की आबादी है अतः कोटा की दुकान अढ़ावल में ही बने, बहुआ ब्लाक के सुजानपुर में घरों के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाईन को हटाया जाये। जिंदपुर टोलप्लाजा की जनपद वासियों से अवैध वसूली बंद की जाये, किसानों की फसले बिना पानी के सूख रही हैं अतः नहरों में निरंतर पानी छोड़ा जाये। गौशालाओं में मवेशीयों के लिए समुचित ब्यवस्था हो व थानों में महिलाओं सहित आम जनमानस की सुनवाई तत्काल हो और बहुआ ललौली सहित जनपद के खस्ताहाल मार्ग ठीक किये जाए। इस दौरान सरला सिंह, नीलम, प्रभा, सुनीता, रंन्नो, रंजना, सुमन, अनीता, कमला, शोभा, राजरानी, गोमती, संयोगिता, मधू, रेखा, सुधा, विमला, गंगाविशुन सहित बड़ी संख्या में महिलायें उपस्थित रहीं।

फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, डॉ. सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन व काव्य श्री साहित्य वाटिका के संयुक्त तत्वावधान में श्री गीता के संदेश प्रसार हेतु श्रीमद्भागवत गीता ज्ञान परीक्षा का आयोजन हुआ। जिसमें सात विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग करके अपनी बौद्धिक क्षमता का मूल्यांकन कराया। इस प्रतियोगिता में पतंजलि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, एएस इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ख़ुशवक्तरायनगर, सरस्वती शिशु मंदिर चौक, साई सिटी इंटर कॉलेज, पंडित जगदीश नारायण त्रिपाठी जूनियर हाईस्कूल, स्वर्गीय डॉ. सत्यनारायण भारती विद्यालय हायर सेकेंडरी स्कूल का प्रतिभाग रहा। परीक्षा केंद्र में रेडक्रास के आजीवन सदस्यों ने शुचिता पूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराई।आयोजक व इंडियन रेडक्रास सोसाइटी चेयरमैन डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि सभी विद्यालयों से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को गीता जयंती के अवसर पर श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. हेमंत त्रिपाठी, राजकुमारी सोनी, पवन कुमार सिंह, उमाकांत शुक्ल, शोभाराम तिवारी, धीरज राठौर, सत्यमेव शुक्ल सहित कक्ष निरीक्षक के रूप में आजीवन सदस्य आचार्य रामनारायण, अमित गुप्ता, वर्षा, चौतन्य कुमार, अभिनव श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव एवं सभी अध्यापक उपस्थित रहे।

Transcript Unavailable.

फतेहपुर जिले के नहर कालोनी के निरीक्षण भवन में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ंिसह चौहान ने शिरकत की। बैठक में किसानो की समस्याओ पर बिन्दुवार चर्चा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने कहा कि प्रशासन से मांग करते है कि ग्रामीण क्षेत्रो में किसानो में दिन में बिजली दी जाये, किसानो का धान पूरी इमानदारी के साथ बगैर कटौती के सरकारी क्रय केन्द्रो मेें खरीदा जाए और जिले के बिगडे नलकूप तत्काल सही किए जाए, अन्ना जानवरों केा गौशाला में रखा जाए। यदि प्रशासन इन मागो को शीघ्र नही मानता तो जिले में बडी पंचायत की जाएगी। बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि जनवरी माह में प्रयागराज में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन संगठन द्वारा किया जाएगा। जिसमें जिले से बडी संख्या मेें किसान सामिल हो। बैठक के दौरान जिला संगठन का विस्तार करते हुए छोटे सिंह को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम ने किया। इस मौके पर प्रदीप सिंह चौहान, महेन्द्र भदौरिया, आनन्द सिंह, अजय प्रजापति, राधेश्याम, रवि, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।

फतेहपुर में पैनल वकीलों और लीगल एड डिफेन्स काउिन्सल की गुरुवार को बैठक आहूत की गयी। जिसमें बंदियों, कैदियों की विधिक समस्या पर चर्चा और समाधान पर राय शुमारी दी गई। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि मानिटरिंग कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अहमद खॉन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अनन्य विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट ने के एलएडीसी व पैनल अधिवक्ताओ के किये गये कार्याे का भैतिक सत्यापन किया। एलएडीसी ने जिला कारागार के नियमित साप्ताहिक निरीक्षण किये जाने हेतु निर्देशित किया। ऐसे कैदी जिन्हें अदालत ने जमानत दे दी है लेकिन ज़मानत न होने और अन्य कारणों से आरोपी को रिहा नहीं किया जा सका है। ऐसे कैदी जिन्हें जेल अपील, जमानत आदेश आदि में संशोधन जैसी कानूनी सहायता की आवश्यकता है। उन मामलो में बंदियो के प्रार्थना पत्र यदि जिला कारागार से कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अग्रसारित होता है तो उन मामलो में लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल त्वरित अग्रिम कार्यवाही करना सुनिचिश्चत करें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पैनल अधिवक्ताओ को दिये गये कार्य आवंटन रजिस्टर का भी अधतन किया गया। जिसमें नवीनीकृत पैनल अधिवक्ताओ को कार्य आवंटित किया गया है। सभी पैनल अधिवक्ताओ को निर्देशित किया गया कि बंदियो के प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करने में किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को सूचित करे। उक्त बैठक में मानिटरिंग कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अहमद खॉन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अनन्य विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट, मानिटरिंग कमेटी की सदस्य नित्या पाण्डेय अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मानिटरिंग कमेटी के वरिष्ठ अधिवक्ता-सदस्य संजय अवस्थी, अमित तिवारी चीफ लीगल एड़ डिफेन्स काउन्सिल, अशोक कुमार असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, रोशनी असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, अमर नाथ कैथल, पैनल अधिवक्ता एवं महेश कुमार वर्मा पैनल अधिवक्ता उपस्थित रहे।

फतेहपुर जिले में यातयात माह हो या सामान्य दिन शहर के लिये जाम की समस्या लाइलाज होती जा रही है। सड़को के किनारे फुटपाथ पर अवैध पार्किंग व दुकानदारों की रखी हुई वस्तुएँ ट्रैफिक व्यवस्था का ब्लड प्रेशर बढ़ा रहे है। सड़को पर चलने वाले इडे रिक्शा के अप्रशिक्षित चालक जाम की समस्या में कोढ़ में खाज जैसी स्थिति बनाने में कोई कसर नही छोड़ रहे। ऐसे में आम आदमी ट्रैफिक जाम से दिनभर झूझने को मज़बूर है। दिन में किसी भी समय शहर के लगभग सभी मार्गाे में रेंगते हुए ट्रैफिक के बीच चौराहे को पार करना आपने आपमे किसी चुनौती से कम नही है। हर वर्ष नवम्बर माह को यातायात माह के रूप मनाया जाता है जिसमे परिवहन एव पुलिस विभाग के द्वारा लोगो को यातायात नियमो को जानने व उनका पालन कराये जाने के लिये जागरूक कराया जाता है। लेकिन सरकार के इस प्रयास का धरातल पर कितना असर होता है यह शहर की जाम को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है। ट्रैफिक नियमो को दरकिनार कर चलने वाली गाड़िया हो या आड़े तिरछे पार्क किये वाहन जाम की समस्या को बढ़ा रहे है इसके अलावा शहर के विभिन्न मार्गों में चलने वाले इडे रिक्शा कपरशिक्षित चालक भी जाम की समस्या बढ़ाने में भरपूर योगदान दे रहे है। यातायात सम्भालने के नाम पर लगाई गई ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों एव व्यवस्था में लगे होमगार्ड को दिनभर जाम से जूझ रहे लोगो को निकालने के लिये खुद जूझते हुए देखा सकता है लेकिन मार्गाे पर जाम की स्थिति बनने से रोकने के लिये कोई कारगर फार्मूला न होने के चलते सभी प्रयास निष्प्रभावी है। फुटपाथों पर अवैध पार्किंग एव ठेले खोमचे वालो व दुकानों के बाहर सजी हुई वस्तुओँ से फुटपाथ पर पैर रखने की जगह न होने के चलते वाहनों एव पैदल यात्रियों के बोझ अकेले सड़क पर पड़ता है। शादी ब्याह के सीजन होने के कारण आम दिनों की अपेक्षा सड़को पर वाहनों की सँख्या भी कही ज़्यादा होती है। ऐसे में सड़कों पर जाम की स्थिति बनना स्वभाविक है। शहर को जाम से मुक्त कराने के लिये पूर्व डीएम आंजनेय कुमार ने पहल करते हुए अतिक्रमण अभियान चलाकर फुटपाथ खाली कराया व सड़को को जाम से मुक्त कराने का प्रयास किया गया था। लेकिन पूर्व डीएम के जाते ही इनके प्रयासों को भी ताख पर रख दिया गया। अतिक्रमण के बाद खाली फुटपाथ पर अवैध पार्किंग व ठेले खोमचे वालो में कब्ज़ा जमा लिया और शहर की सड़को पर जाम की समस्या से जस की तस बनी हुई है। शहर के रोजवेज बस स्टॉप, ज्वालागंज चौराहा, बाकरगंज, निबंधन कार्यालय, सदर अस्पताल तिराहा, पटेल नगर से आईटीआई रोड, वर्मा तिराहा, देवीगंज स्थित गाजीपुर बस स्टॉप, राधानगर जैसे मार्गाे पर आम आदमी का निकलना हर समय दूभर रहता है। वाहनो के साथ जाम से आमजनमानस का निकल कर अपने-अपने गंतव्य तक जाना बेहद कठिन एवं एक चुनौती जैसा बनता जा रहा है। सड़को पर दोनों ओर अवैध रूप से वाहनो की पार्किंग से जाम की स्थिति और गहरा जाती है। वाहनों की कतारें लगने से लोग जहा के तहां फंस जाते है और इसमें परिवार को लेकर जाने वाले निजी वाहनों के अलावा मरीज़ों को ले जाने वाली गाड़िया भी होती है। शहर में जाम से सबसे बुरी हालत ज्वालागंज रोजवेज बस स्टॉप से लेकर सदर अस्पताल तिराहा तक है जहाँ रोडवेज़ बस अड्डा, बाकर गंज चौराहा, पुरानी तहसील स्थित रजिस्ट्री ऑफिस और सदर अस्पताल के पास हर समय जाम जैसी स्थिति बनी रहती है।

महिलाओं के संगठन गुलाबी गैंग (लोकतांत्रिक) ने कलेक्ट्रेट में जन समस्याओं समेत आधी आबादी के हक को लेकर आवाज बुलंद की। जिसमें जिन्दपुर टोल प्लाजा की अवैध वसूली पर रोक लगाए जाने से लेकर गोशालाओं में सर्दी से बचाव का मुद्दा शामिल रहा। संगठन प्रमुख हेमलता पटेल की अगवाई में सात सूत्री मांग पत्र डीएम को सौंपने से पहले विरोध दर्ज कराया। बताया कि संगठन, जन समस्याओं के साथ महिला के अधिकारों व सुरक्षा, अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने वाला है। महिलाओं के इस संगठन ने असोथर ब्लांक के अन्तर्गत अढावल की गंधुवा का डेरा में बन रही सरकारी राशन की दुकान पर दूरी को लेकर आपत्ति जाहिर की। खुलासा किया कि बहुआ ब्लाक के सुजानपुर ग्राम में कई घरो के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरी हुई है। जिससे उन घरों के लोगों को हमेशा जान माल का खतरा बना रहता है। कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। जिससे इस बिजली लाइन को पुर्नस्थापित किया जाना चाहिए। बहुआ से ललौली मार्ग का मुद्दा उठाते हुए कहा गया कि भारी वाहनों के गुजरने से अत्यन्त जर्जर अवस्था में है। आये दिन लंबे जाम का सामना करना पड़ता है। जिस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नहरों में पानी नहीं होने से किसानों की फसलें सूख रही हैं। संगठन ने बाँदा सागर रोड पर स्थित जिन्दपुर टोल प्लाजा की अवैध वसूली पर जबरदस्त नाराजगी जाहिर करते हुए गोशालाओं में सर्दी से बचाव करने की मांग की। संगठन प्रमुख ने कहा कि अगर उपरोक्त मांगों पर जल्द प्रशासन संहिता नहीं होता है तो गुलाबी लोकतांत्रिक संगठन आन्दोलनात्मक रवैया अपनाने को मजबूर होगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस मौके पर नीलम, सुनीता, प्रभा, गोमती विनीता, अनीता, प्रियंका, सुमन, मधु, रेखा, सुधा, विमला, सियावती, कमला भी मौजूद रहीं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.