जमीन में कब्जे को लेकर भाइयों ने भाई और भाभी के साथ की मारपीट -कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ फतेहपुर। जमीन में कब्जे को लेकर भाइयों ने हवाई फायरिंग कर अपने भाई और भाभी के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान भाभी के साथ अश्लील हरकत की। मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने एफ आई आर में बताया कि गांव की जमीन पर वह हिस्सेदार हैं। उसके भाई छक्कन और रामसुमेर उसके हिस्से वाली जमीन पर कब्ज़ा किए हुए हैं। 8 अक्टूबर की शाम वह अपनी पत्नी के साथ खेत में जाकर घास साफ कर रहा था तभी उसके दोनों भाई असलहा लेकर मौके पर आ गए और खेत में कोई हिस्सा ण होने की बात कहकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर लात घुसो से मारा पीटा। बीच बचाव को पत्नी आई तो उसे भी मारा पीटा। उसके कपडे फाड़ दिए और अश्लील हरकत की। शोर शराबा सुनकर आस पास के लोग आ गए तो आरोपियों ने उसके कनपटी पर तमंचा सटाकर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की कोई कार्रवाई न होने पर कोर्ट की शरण ली। थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई हैं जाँच कर कार्यवाई की जाएगी।
जमीन में निर्माण कर अवैध कब्जा करने की सीएम से शिकायत -आरोपियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग फतेहपुर। जमीन में प्रधान की सह पर अराजक्तत्वों द्वारा अवैध कब्ज़ा करने की ऑनलाइन शिकायत पीड़ित वृद्ध ने सीएम से की हैं। मलवा थाना क्षेत्र के बरौरा निवासी अख़लाख ने शिकायती पत्र में बताया कि उसकी बुजुर्ग जमीन गांव में स्थित हैं। वह काम के चलते शहर में रहता हैं। आरोप लगाया कि गांव की जमीन पर प्रधान कि सह पर सिराज, आतिफ़, नफीस और उनके रिश्तेदार मकान का निर्माण कर कब्ज़ा कर रहे हैं। विरोध करने पर आरोपी गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देते हैं। उन्होंने बताया कि एक वर्ष पूर्व भी जमीन में कब्ज़ा को लेकर विवाद हुआ था पुलिस से शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिर से आरोपी जमीन में निर्माण कर कब्ज़ा करने का प्रयास कर रहे थे। मामले कि शिकायत डायल 100 पर की तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवा दिया हैं। किन्तु आरोपी अपनी बेजा हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। पीड़ित वृद्ध ने प्रशासन से मामले की जाँच करवाते हुए कार्रवाई की मांग की हैं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में दिखा उत्साह बहुआ, फतेहपुर। गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन बहुआ ब्लाक के मोहम्मदपुर व चकसकरन ग्राम पंचायत में आयोजन किया गया। ग्राम प्रधानों द्वारा अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। चकसकरन में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय व जिला उपाध्यक्ष रवींद्र पाल सिंह ने मां सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इस दौरान विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए। अलग-अलग अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही बताया कि वह योजनाओं का किस तरह लाभ उठा सकते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष रवींद्र पाल सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार हर वर्ग के हित में कार्य कर रही है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख संरक्षक लाल सिंह गढ़ी व भूपेंद्र सिंह, भाजपा नेता सुरेश परमार, गुड्डू राज योगी, सत्यम बाजपेई, खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल, संयुक्त बीडीओ अखिलेश दुबे, खंड शिक्षाधिकारी हौसिला प्रसाद, पूर्ति निरीक्षक सिद्धांत सौरभ भूषण, पशुचिकित्साधिकारी डॉ धर्मेंद्र राजपूत, सीडीपीओ वीरेंद्र मिश्रा, सचिव उमेश कुमार, एएनएम सरिता राजपूत, सीएचओ सरला पाल, कृषि विभाग से गौतम व विनीत प्रजापति, जय दुर्गे गैस एजेंसी बहुआ से मैनेजर प्रभाकांत तिवारी, मोहम्मदपुर प्रधान शिव बालक प्रजापति, चकसकरन प्रधान मुन्ना यादव, पंचायत सहायक नीरज राजपूत सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे
जनप्रतिनिधियों ने अंदमऊ एवं बेर्राव गावों के लोगों दी जानकारी फतेहपुर। हसवा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अंदमऊ एवं बेर्राव ग्राम पंचायत में गोष्ठी का आयोजन किया गया। बृहस्पतिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा की गोष्ठी आयोजित हुई । जिसमें सैकड़ों लोगों की भीड़ बैठक में मैहजूद हुई। जिला भाजपा प्रवक्ता प्रवीण सिंह एवं सीडीपीओ अरविंद कुमार एवं ग्राम प्रधानों ने मां सरस्वती के चित्र में फूलों की माला डाल कर दीप प्रज्ज्वलित कर नमन किया।इसके अलावा दोनों ग्राम पंचायत गाँव में बच्चों ने स्वागत गीत और संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया।विकसित भारत संकल्प यात्रा की गोष्ठी के दौरान सभी को संकल्प दिलाया गया।संकल्प यात्रा की गोष्ठी में भाजपा प्रवक्ता ने बतायाकि सरकार की विभिन्न योजनाएँ गाव गाँव और शहर शहर में विकास कार्य किया जा रहा है।इसके अलावा अन्य विकास कार्यों की विस्तार से किसानों को जानकारी दिया गया है। आईएसबी धरमपाल सोनी ने बताया कि प्रधानमंत्री के विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दिया । और 2047 तक शहर से लेकर गाँव गाँव का विकास कार्य बडे पैमाने पर किया जायेगा। किसान अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए अपने अपने खेतों में तालाब बना कर मछली पालन और, सिंघाड़े लगाकर परिवार की आमदनी बढा सकते हैं।इसके अलावा सरकार की विभिन्न विभिन्न योजनाओं को विस्तार से जानकारी दिया। सरकार की सबसे महत्वपूर्ण सामूहिक विवाह योजना संचालित किया जा रहा है। शादी विवाह के लिए आनलाइन पंजीकरण जरूर करें। भारत संकल्प यात्रा के दौरान धात्री महिलाओं की गोद भराई में जिला भाजपा प्रवक्ता प्रवीन सिंह एवं सीडीपीओ अरविंद कुमार, और सचिव विपिन कुमार एवं रवींद्र सिंह एवं अंदमऊ और बेर्राव गर्भवती महिलाओं में पार्वती देवी, रेखा देवी और अन्नप्राशन बच्चे राज, शिवम एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री शशि देवी, एवं सहायिकाओं द्वारा, बच्चों को खीर खिलाकर मासूम बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जयदेव सिंह गौतम, सीडीपीओ अरविंद कुमार, आईएसबी धर्मपाल सोनी एवं अंदमऊ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शैलेश कुमार एवं बेर्राव ग्राम प्रधान मुन्नी देवी पत्नी शोभा लाल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों संतोष कुमार अशोक कुमार, आईएसबी धर्मपाल सोनी, जयकरन, नितिन श्रीवास्तव, डा. अजय यादव, हेमचन्द्र चैधरी, शिवबरन निषाद, बेर्राव रोजगार सेवक पुत्तू लाल, पंचायत सहायक अनुराधा देवी, एएनएम अर्चना देवी, नीलाम तिपाठी, असोथर भाजपा मंडल राम निषाद, अरविंद यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि मैहजूद रहे।
Transcript Unavailable.
। जिला स्तरीय एनसीओआरडी समिति की समीक्षा बैठक फतेहपुर। जिला स्तरीय एनसीओआरडी समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी सी.इंदुमती की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की अवैध बिक्री न होने पाए, इसके लिए समय-समय पर प्रवर्तन का कार्य संबंधित विभाग के अधिकारी/पुलिस अधिकारी समय समय करते रहे और जांच रिपोर्ट से भी अवगत कराएं। उन्होंने औषधि निरीक्षक को निर्देशित किया कि मेडिकल स्टोरों में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री न होने पाए, साथ ही संबंधित उपजिलाधिकारी से समन्वय बनाते हुए मेडिकल स्टोरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने और दवाओं का रजिस्टर निर्धारित प्रारूप में होना आवश्यक है, का कार्य जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाय, साथ ही रिपोर्ट से अवगत कराये। उन्होंने औषधि निरीक्षक से कहा कि नशीली/प्रतिबंधित दवाओं की सूची उपलब्ध कराए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि जिन विद्यालयों में अभी तक एंटी ड्रग कमेटी का गठन नहीं हुआ है, जल्द से जल्द गठन कराए, साथ ही छात्र/छात्राओं को मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जाय। उन्होंने कहा कि जनपद के संमस्त होटलों, रेस्टोरेंट, ढाबो में अवैध मादक पदार्थों के सेवन न करने हेतु चेतावनी अंकित की जाय और नियमानुसार कार्यवाही भी की जाय। उन्होंने छब्व्त्क् के सभी बिन्दुओ की बारी-बारी से समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुशवाहा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, औषधि निरीक्षक, आबकारी निरीक्षक सदर, खागा, बिंदकी सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे
विद्युत की समस्याओ को लेकर भाकियू ने की बैठक फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक नहर कालोनी परिसर में जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चैहान मौजद रहे। इस दौरान बिंदकी तहसील क्षेत्र के किसानो को विद्युत की समस्याओ को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा 26 दिसम्बर तक अगर एक्सियन का ऑफिस बिंदकी ना किया गया तो 27 दिसम्बर को अधीक्षण अभियंता का घेराव किया जाएगा। वही जिला अधिकारी से वार्ता कर बिंदकी में ही अधिशाषी अभियंता विधुत का कार्यालय खोले जाने को कहा ताकि बिंदकी के किसानो को परेशानी ना हो। किसी भी धान क्रय में किसानो के धान तौल में होगी कटौती तो आंदोलन होगा।खागा तहसील परिसर में बहुत जल्द पंचायत करने की रणनीति बनी जनवरी माह में 27 ,28, व 29 जनवरी को प्रयागराज में राष्ट्रीय शिविर का आयोजन किए जाने की भी बात कही गई।बैठक में प्रदीप सिंह चैहान, महेंद्र सिंह भदौरिया, रज्जन सिंह, उमेश सिंह, विवेक सिंह, अजय प्रजापति, राधे श्याम पासवान, मो आजम, अंगद सिंह, रवि मौर्य, कफिल प्रधान,उमर प्रधान, मो दानिश, फ़क़रुल हुसैन, अनूप सिंह, मो मुस्ताक, अफ़ज़ल हुसैन,अजय सिंह, पंकज साहू समेत सैकड़ो किसान मौजूद रहे
Transcript Unavailable.
व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण की उठाई मांग फतेहपुर। जिला उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे के नेतृत्व में जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें जिले में अतिक्रमण एवं यातायात समस्याओ की वजह से व्यापारियों को व्यापार करने में अत्यंत समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है, उपरोक्त समस्या के निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियो एवं व्यापरमंडल के पदाधिकारियो के साथ बैठक कर समस्या का तुरंत निस्तारण करवाये जाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालो में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय मोदनवाल, नगर महामंत्री सरदार वरिंदर सिंह, मुन्ना सिंह, मो अकरम, जिला वितरक संघ अध्यक्ष प्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव, जिला संघटन मंत्री राज कुमार मिश्रा, नगर कोषाध्यक्ष सुशील अवस्थी, संरक्षक रजोल शुक्ला, जिला युवा उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह, युवा नगर अध्यक्ष शांतनु वर्मा, युवा जिला महामंत्री हर्षित गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष अरविंद आर्या अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Transcript Unavailable.