एंकर - यूपी के फतेहपुर जनपद के बिंदकी तहसील कस्बा स्थित सोहनलाल द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कालेज के मंगलवार को जिलाधिकारी सी इंदुमती ने आयोजित विशेष जनता दर्शन में जन समस्याओं को सुना। क्षेत्र के एक किसान की जमीन पर कब्जा नही दिलाए जाने पर हल्का लेखपाल को तत्काल प्रभाव से डीएम ने निलंबित कर दिया। गांव वसफरा निवासी सोनेलाल ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी भूमिधरी जमीन पर जबरन सरकारी नाला निकाल दिया गया है। विशेष जनता दर्शन में क्षेत्र से 110 शिकायतें आईं।जिनमें से छः शिकायतों का तत्काल निस्तारण कर दिया गया है। वहीं शेष शिकायती पत्रों की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित को दिए हैं।इस मौके पर एसडीएम अनिल कुमार यादव, नायब तहसीलदार अचलेश सिंह, सीओ सुशील कुमार दुबे, थाना प्रभारी संतोष सिंह, कानून गो और राजस्व लेखपाल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
यूपी के फतेहपुर जनपद के हसवा विकास खंड परिसर में क्षेत्र की जर्जर सड़कों का मुद्दा भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक कार्यकर्ताओं ने मासिक बैठक में उठाया है। किसानों का कहना रहा क्षेत्र की थरियांव से मलाव, आंबापुर से चकिया चौराहा समेत आधा दर्जन सड़कें पूरी तरह से खस्ताहाल हैं। जिनके दुरुस्तीकरण की मांग लगातार की जा रही है। लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी से सिर जूं नही रेंग रहे हैं। वहीं ब्लॉक अध्यक्ष उमेश सिंह परमार और ब्लॉक संगठन मंत्री जुगराज सिंह लोधी की अगुवाई में सैकड़ों किसानों ने ब्लॉक परिसर में जमकर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़क, बिजली, आवारा पशु, आवास के वसूली जैसी समस्या की मांग बैठक के माध्यम से लगातार जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से की जा रही है। लेकिन अधिकारियों द्वारा सुधि नहीं ली जा रही है। जिससे किसानों को न्याय नही मिल पा रहा है। इस मौके पर जयसिंह परमार, अनिल लोधी, वेदप्रकाश लोधी, अनिल यादव, मेडीलाल समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले के जिला अस्पताल में चल रही रक्त की कमी के चलते काफी मरीजो को रेफर कर दिया जाता है। लगातार रक्त की कमी के चलते जिला अस्पताल में रक्त समूह बी पॉजिटिव की भी कमी हो गयी। जैसे ही नायब तहसीलदार नगर विजय प्रकाश तिवारी को पता चला तो उन्होने देर न करते हुए जिला अस्पताल पहुंच कर अपना सातवां बी पॉजीटिव रक्तदान किया। रक्तदान करने के बाद नायब तहसीलदार ने कहा कि हमारा ज्यादा से ज्यादा प्रयास रहेगा कि जिला अस्पताल से रक्तदान कि कमी न हो और सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान करें। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती है। हर स्वस्थ्य व्यक्ति 90 दिन में रक्तदान कर सकता है। इस अवसर पर सर्व फार ह्यूमैनिटी फाउंडेशन से गुरमीत सिंह, जिलाधिकारी कार्यालय से राहुल राजपूत, उमैर खान व जिला अस्पताल से अशोक शुक्ला, दीपाली वर्मा, कौशल श्रीवास्तव, अखिलेश, अजय यादव उपस्थित रहे।
उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर में मंगलवार को वार्ड नंबर 22 ईसाई पुरवा देवीगंज पुल के नीचे सब्जी मंडी का जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने स्थाई सब्जी मंडी का शुभारभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडी का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी सी इंदुमती ने कहा कि यहां पर सब्जी मंडी लगने से सभी सब्जी वालों को छत मिल गई। सभी को सर्दी, गर्मी और बरसात से राहत मिलेगी। सभी अपना व्यापार अच्छे तरीके से करेंगें। किसी को कोई भी आवश्यकता महसूस हो तो निःसंकोच अपनी समस्या बता सकते हैं। समस्या का निश्चित रूप से निराकरण होगा। उन्होंने इस कार्य में अहम योगदान देने के लिए क्षेत्रीय सभासद सुनील कुमार गुप्त समाजसेवी के प्रति आभार जताया। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने कहा कि इसी प्रकार से जनहित में सदैव ही ऐसे अच्छे कार्य हमेशा करते रहना चाहिए। ऐसे कार्य करते रहने से समाज में नई चेतना प्रकाशित होती है। जिससे हम सभी में एक सकारात्मक ऊर्जा व सोंच का संचार होता रहता है। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दीं। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ला ने कहा कि यहां सब्जी मंडी लगने से निश्चित रूप से व्यापारियों के लिए बहुत बड़ा कार्य हुआ है। सब्जी मंडी लगने से सभी का व्यापार भी बढ़ेगा और यह क्षेत्र गुलजार रहेगा। उन्होंने सभासद सुनील कुमार गुप्त समाजसेवी को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। क्षेत्राधिकारी प्रगति यादव व राधानगर थानाध्यक्ष रमेश पटेल ने भी अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया। बताते चलें कि पुल के नीचे स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण किया था। जिसको हटवाकर यहां पर स्थाई रूप से सब्जी मंडी लगवाने को लेकर स्थानीय सभासद व युवा व्यापार मंडल के जिला महामंत्री सुनील कुमार गुप्त समाजसेवी के लगातार प्रयास से सफलता प्राप्त हुई। इस मौके पर युवा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह यादव उर्फ सोनू, खागा व्यापार मंडल अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल, अब्दुल हफीज हाफिज, अनुपम शुक्ल, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, प्रमोद गुप्त, दीपक साहू, जेपी सिंह फौजी, लवकुश गुप्ता, पिंटू गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, धर्म सिंह, पूती दुबे, ज्ञान पासवान, ऊषा लोधी, अखिलेश तिवारी, गिरीश सिंह चौहान, पुत्तन बाजपेई, पूतू गुप्ता, अमित, आशू सिंह, विनय सिंह, स्वयंवर सिंह, रणधीर सिंह सहित भारी संख्या में व्यापारी वर्ग उपस्थिति रहे।
खखरेरू फतेहपुर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र के रॉयल गेस्ट हाउस संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र के खखरेरू कस्बे में स्थित रॉयल गेस्ट हाउस में पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह द्वारा संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र से आए हुए ग्रामवासियों व नगर वासियों को समस्याएं सुनी गई विनय गुप्ता निवासी खखरेरू ने बताया कि कस्बे में एक भी ब्रेकर नही है रोड़ जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है कैमरों की संख्या नगर पंचायत में कम हैं उजैर खान पूर्व प्रधान खखरेरू ने बताया कि हर गांव में दस लोगो की कमेटी बनाई जाए जिससे किसी समस्या को लेकर चर्चा की जा सके मेरे विद्यालय में हर वर्ष दस गरीब बच्चों की शिक्षा फ्री दी जाती है गाड़ियों की अनलोडिंग कस्बे के बाहर की जाए जिससे जाम की समस्या न हो कैमरे लगने से छोटी छोटी घटनाओं पर अंकुश लगेगा यहां पर पुलिस प्रशासन का नेतृत्व बहुत सराहनीय है मंजू देवी निवासी दरियामऊ ने बताया कि बीस साल से घर टूटा पड़ा है आवास नही मिला है बारिश में घर टपकने लगता है खखरेरू चेयरमैन ज्ञान चन्द्र केसरवानी ने बताया कि नगर पंचायत की हर एक समस्या दो साल के अंदर दूर हो जाएगी मेरा प्रयास रहेगा कि कोई भी किसी भी प्रकार की समस्या लेकर मेरे पास नहीं आएगा आवास की लिस्ट जारी हो गई है मंजू देवी निवासी दरियामऊ का लिस्ट में नाम है एसपी उदय शंकर सिंह ने संवाद गोष्ठी में बताया कि कैमरे लगने चोरी डकैती गांव की संस्कृति बच्चों के भविष्य सुधार के लिए लगवाया जा रहा है कैमरे लग जानें से नसेड़ी अराजकतत्वों की हिम्मत नही होगी कि कोई गलत काम कर सके कैमरे का डर सदैव बना रहेगा गांव में कमेटी बनाकर सबके सहयोग से कैमरे लगवाए जाए रास्ते में जानवर बांधने पर राजस्व टीम बुलाकर हटवाए जन चौपाल लगाकर नशेड़ियों उत्पादियो पर अंकुश लगाया जाए बिना हेलमेट के न चले सीओ खागा बृज मोहन राय चेयरमैन खखरेरू उजैर खान खखरेरू थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव सहित सम्पूर्ण थाना स्टॉफ सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहें।
उत्तरप्रदेश राज्य के फ़तेहपुर में मंगलवार को प्रेस वेलफेयर एसोशिएशन की खागा इकाई के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर स्थित एसडीम, सीओ वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर एसडीएम नन्द कुमार मौर्य व सीओ ब्रजमोहन राय व वन क्षेत्राधिकारी विवेक शुक्ला को संगठन का टेबल कैलेण्डर व बुके भेंट कर नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। दोनों ही पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। साथ ही निडरता एवं निष्पक्षता पूर्वक खबर लेखन कार्य कर समाज मे जागरूकता फैलाने की नेक सलाही दी। साथ ही कानून एवं शांति ब्यवस्था बनाए रखने व अपराध नियंत्रण में सहयोग की अपेक्षा भी की। दोनों ही पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने पत्रकारों को हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिलाया। इस अवसर पर संगठन के जिला इकाई के कोषाध्यक्ष मुन्ना उर्फ नफीस राइन, अजरा न्यूज तहसील प्रभारी संजय पटेल,विवेक सिंह,क्राइम 24 आवर्स से राज विश्वकर्मा, सिटी टीवी से अनिल केशरवानी सी न्यूज प्रभारी ब्रजेश कुमार, दुर्वेन्द सिंह, न्यूज नेशन से कमरुल हसन, आज तक टीवी से सन्तोष विश्वकर्मा, सी न्यूज टीवी से ब्रजेश श्रीवास्तव, दैनिक भास्कर तहसील प्रभारी कमलेन्द्र सिंह, वी टीवी इंडिया न्यूज प्रभारी विनोद मौर्य, संविधान रक्षक से सुशील गौतम, क्राइम 24 आवर्ष जिला प्रभारी राजेश प्रकाश सिंह, डेली न्यूज एक्टिविस्ट प्रभारी दिनेश सिंह, मुकेश द्विवेदी समेत अधिवक्ता उमेश चन्द्र पाल, रोहित सिंह, हरिशंकर सिंह, संजय सिंह, जिंतेंद्र यादव समेत लगभग डेढ़ दर्जन संगठन पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फतेहपुर जिले में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न के लिए कार्मिकों का डाटा फीड कराने हेतु विकास भवन सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में नोडल अधिकारियों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया,जिसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि एन0आई0सी0 के अधिकारियों द्वारा निर्वाचन सम्बन्धित डाटा भरने के लिए विस्तार से बताया गया है क्योंकि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो के क्रम में राज्य निर्वाचन आयोग कर्मिकों की सूचना ऑनलाइन से मांगी गई है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यो में शिथिलता की कोई जगह नहीं है। डाटा समय से उपलब्ध करा दे यदि अधिकारी/कर्मचारी की सेवानिवृत्त के 6 माह रह गए हो तो भी डाटा में दर्शाये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि डाटा भरते समय यदि समस्या आती हैं तो जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के मोबाइल नम्बर 9918005708,अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के मोबाइल नम्बर 9170645810 एवं आर0के0पी0 सिंह के मोबाइल नम्बर 9450831362 पर सम्पर्क करके जो समस्या आ रही हैं हल कर सकते है। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्मिकों का डाटा भरने की प्रकिया विस्तार से दिखाई गई। उन्होंने कहा कि प्रारूप-1 भरकर एन0आई0सी0 में दे दे और यूजर आईडी, पासवर्ड ले ले और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का डाटा एवं बैक खाता,आई0एफ0सी0 कोड भराकर 30 जनवरी 2024 तक हर हाल में दे, एक प्रति निकालकर जिला विकास अधिकारी को भी उपलब्ध कराया जाय। इस अवसर जिला विकास अधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कृषि अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी,जिला पूर्ति अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी,एल0डी0एम0 सहित समस्त विभाग के कार्याध्यक्ष उपस्थित रहे।
फतेहपुर जिले के देवीगंज में सभासद सुनील गुप्ता ने बाँदा सागर मार्ग में लगते भीषण जाम से आमजनमानस को राहत दिलाने को लेकर किया अनोखा प्रयास किया जिसको लेकर प्रस्ताव बना नगरपालिका और जिलाधिकारी को दिया और ऐसा अनोखा प्रस्ताव एक सभासद द्वारा दिये जाने पर उन्होंने उसे तत्काल पूरे जिले में लागू किया और देवीगंज सभासद सुनील गुप्ता के नेतृत्व में आज इसका शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी सी.इंदुमती, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने देवीगंज ओवर ब्रिज के नीचे अतिक्रमणित जमीन को मुक्त कराते हुए फुटकर सब्जी विक्रेताओं की दुकान लगवाया, जो पहले सड़क के किनारे फुटपाथ में लगाते थे, जिससे कि दुर्घटना की संभावना के साथ आवागमन भी बाधित होता था। जिलाधिकारी ने फुटकर सब्जी विक्रेताओं से बातचीत कर सहमति जानी, विक्रेताओं ने सहमति जताई। उन्होंने कहा कि अब शहरवासियों को आवागमन की सुगमता के साथ ही सब्जी की खरीदारी करने में भी नागरिकों को कोई समस्या नहीं आयेगी, साथ ही सब्जी विक्रेताओं को भी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि ओवर ब्रिज के नीचे फुटकर सब्जी विक्रेताओं के लिए मूलभूत सुविधाएं शौचालय, विद्युत, पानी, बैठने आदि की व्यवस्था के साथ ही पेंटिंग कर सुंदर बनाया जायेगा। ओवर ब्रिज के नीचे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर फुटकर सब्जी विक्रेताओं की दुकान स्थापित करवाने के सभासद एवं व्यापारियों द्वारा जो प्रयास किए है वह प्रशंसा के पात्र है, इसी तरह कार्य करके फुटपाथ की दुकानें हटवाकर सुरक्षित स्थानों पर लगवाने का प्रयास किया जाय। इस अवसर पर देवीगंज वार्ड के सभासद श्री सुनील कुमार गुप्ता ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सुश्री प्रगति यादव, उप निरीक्षक श्री रमेश कुमार को बुके, अंगवस्त्रम एवं गणेश जी, राधा कृष्ण जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।
फतेहपुर जिले के जिला अस्पताल में चल रही रक्त की कमी के चलते काफी मरीजो को रेफर कर दिया जाता है लगातार रक्त की कमी के चलते जिला अस्पताल में रक्त समूह बी पॉजिटिव की भी कमी हो गयी , जैसे ही नायब तहसीलदार नगर फतेहपुर विजय प्रकाश तिवारी को पता चला देर न करते हुए जिला अस्पताल फतेहपुर पहुच कर अपना सातवा बी पॉजीटिव रक्तदान किया और कहा हमारा ज्यादा से ज्यादा प्रयास रहेगा कि जिला अस्पताल से रक्तदान कि कमी न हो और सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगो से अपील की ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान करे ,रक्तदान से कोई कमजोरी नही आती हर स्वस्थ्य व्यक्ति 90 दिन में रक्तदान कर सकता है। इस अवसर पर सर्व फार ह्यूमैनिटी फाउंडेशन से गुरमीत सिंह ,जिलाधिकारी कार्यालय राहुल राजपूत ,उमैर खान व जिला अस्पताल से अशोक शुक्ला, दीपाली वर्मा, कौशल श्रीवास्तव ,अखिलेश, अजय यादव एवम समस्त स्टॉप उपस्थित रहे ।