ज्यादा से ज्यादा मतदाता सूची में लोगों का नाम जोड़ने के लिए डीएम ने बूथों का निरीक्षण किया और उसके बाद बीएलओ को निर्देश दिए कि जो नई बहु आई हैं वह वयस्क मतदाता हुए हैं उनका नाम सूची में जोड़ें

प्रत्येक माह में दो एकादशी तिथि आती है। एक शुक्ल पक्ष में और एक कृष्ण पक्ष में। इस तरह से पूरे वर्ष में 24 एकादशी तिथि होती है। प्रत्येक एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है। हिंदू धर्म में वैसे तो सभी तिथियां महत्वपूर्ण मानी जाती हैं, लेकिन एकादशी तिथि का विशेष महत्व माना गया है। प्रत्येक माह में दो एकादशी तिथि आती है। एक शुक्ल पक्ष में और एक कृष्ण पक्ष में। इस तरह से पूरे वर्ष में 24 एकादशी तिथि होती है। प्रत्येक एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन पूरे विधि विधान से भगवान विष्णु की आराधना की जाती है। माह और तिथि के आधार पर प्रत्येक एकादशी का अलग-अलग महत्व होता है। ऐसी मान्यता है कि एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और पापों से मुक्ति मिलती है। ऐसे में चलिए जानते हैं साल 2024 में एकादशी व्रत की तिथि.............. साल 2024 में एकादशी तिथि 1- पौष माह सफला एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 7 जनवरी 2024 पौष पुत्रदा एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 21 जनवरी 2024 2- माघ माह षटतिला एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 6 फरवरी 2024 जया एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 20 फरवरी 2024 3- फाल्गुन माह विजया एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 6 मार्च 2024 आमलकी एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 20 मार्च 2024 4- चैत्र माह पापमोचिनी एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 5 अप्रैल 2024 कामदा एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 19 अप्रैल 2024 5- वैशाख माह बरूथिनी एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 4 मई 2024 मोहिनी एकादशी - 19 मई 2024 6- ज्येष्ठ माह अपरा एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 2 जून 2024 निर्जला एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 18 जून 2024 7- आषाढ़ माह योगिनी एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 2 जुलाई 2024 देवशयनी एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 17 जुलाई 2024 8- सावन माह कामिका एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 31 जुलाई 2024 सावन पुत्रदा एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 16 अगस्त 2024 9- भाद्रपद माह अजा एकादशी (कृष्ण पक्ष)- 29 अगस्त 2024 परिवर्तिनी एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 14 सितंबर 2024 1- अश्विन माह इंदिरा एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 28 सितंबर 2024 पापांकुशा एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 13 अक्टूबर 2024 11- कार्तिक माह रमा एकादशी (कृष्ण पक्ष)- 28 अक्टूबर 2024 देवउठनी एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 12 नवंबर 2024 12- मार्गशीर्ष माह उत्पन्ना एकादशी (कृष्ण पक्ष)- 26 नवंबर 2024 मोक्षदा एकादशी (शुक्ल पक्ष)- 11 दिसंबर 2024

कार में इंजन की उम्र बढ़ाने के लिए इंजन ऑयल का सही मात्रा में होना जरूरी होता है। कार में इंजन ऑयल की मात्रा को किस तरह चेक किया जा सकता है। आइए जानते हैं।किसी भी गाड़ी में इंजन सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। अगर इसमें कोई खराबी आ जाए तो फिर समय और खर्च के साथ ही परेशानी भी बढ़ जाती है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कार में इंजन ऑयल को किस तरह चेक किया जा सकता है। समतल जमीन पर खड़ी करें कार जब भी कार का इंजन ऑयल चेक करना हो तो कार को समतल जगह पर खड़ी करें। ऐसा न करने पर इंजन ऑयल एक जगह इकट्ठा नहीं होगा। इस स्थिति में चेक करने पर आपको गलत जानकारी ही मिलेगी इंजन ठंडा होने दें जब भी कार स्टार्ट होती है तो इंजन अपनी क्षमता के साथ चलता है और कार के इंजन में ऑयल घूमता है। अगर आपको इंजन ऑयल चेक करना है तो सबसे पहले कार को बंद कर दें। करीब आधे घंटे में कार का इंजन पूरी तरह से ठंडा हो जाएगा और इंजन ऑयल भी एक जगह आ जाएगा। डिपस्टिक का करें उपयोग कार के इंजन एरिया में एक पीले रंग की डिप स्टिक होती है। ज्यादातर कारों में ये बिल्कुल बीच में इंजन के ऊपर होती है। इसे पकड़कर बाहर की ओर खींचें और निचले हिस्से पर दो पाइंट के बीच ऑयल लगा होगा। इस ऑयल को पोंछकर वापिस डिप स्टिक को उसकी जगह डालें। इस तरह करें चेक डिप स्टिक को एक बार बाहर निकालकर साफ कपड़े से पोंछने के बाद उसे फिर वहीं पर डालें। इसके बाद पांच से दस सेकेंड रूकें और अब फिर से डिप स्टिक को बाहर निकालकर ऑयल मार्क को देखें। निचले हिस्से में दो पाइंट होते हैं जिन्हें ऑयल मार्क कहा जाता है। निचले हिस्से पर ऑयल हो तो कार में इंजन ऑयल कमहोता है और ऊपर वाले पाइंट पर हो तो इंजन ऑयल पूरा होता है। करें यह काम अगर डिप स्टिक पर ऑयल मार्क के मुताबिक इंजन ऑयल कम होता है तो इंजन ऑयल डालकर उसे टॉप-अप करना चाहिए। वहीं अगर यहां पर ऑयल की मात्रा पूरी हो तो फिर परेशानी की बात नहीं होती। खास बात यह है कि अगर ऑयल टॉप-अप करना हो तो हमेशा कंपनी की ओर से बताए गए ऑयल के साथ ही अच्छी क्वालिटी के ऑयल का उपयोग करना चाहिए।

प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना से कनेक्शन लेने वाले लाभार्थियों को दीपावली में एक-एक गैस सिलेंडर रिफिल कर कर देने की प्रगति बेहद धीमी है जिसको लेकर सीडीओ ने बैठक कर नाराजगी जताई और निर्देश दिए हैं

बहुआ ब्लाक के चुरियानी ग्राम पंचायत में प्रधान के अधिकारों का दुरुपयोग प्रधान पति कर रहा है ऐसा आरोप लगाते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने डीएम को शिकायती पत्र दिया है

राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई तो शुरू है लेकिन जल्दी मेडिकल कॉलेज के अंदर अस्पताल भी चालू होगा 330 बेड वाले अस्पताल का निर्माण 95% पूर्ण हो गया है मार्च माह तक ऑक्सीजन पाइपलाइन वह फर्नीचर से अस्पताल लैस हो जाएगा वही आपको बता दे कि अब इसके अंदर ही 50 बेड की आईसीयू यूनिट बनाने की मंजूरी दे दी गई है

गड्ढा युक्त सड़क में ट्रक खराब हो जाने के चलते भीषण जाम लग रहा और जाम में 7 घंटे तक लगभग वहां फंसे रहे जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा

वाराणसी से उधना जा रही उधना एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज होने पर गेट ना खुले से नाराज हुए यात्रियों ने रात 10:03 पर चेन पुलिंग कर हंगामा शुरू कर दिया कुछ यात्री तो शीशे तोड़कर भीतर घुस गए जिसमें करीब 16 मिनटम तक ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 3 पर खड़ी रही

बीजेपी की भारी जीत पर समाज की वरिष्ठ पत्रकार शकील सिद्दीकी ने विश्लेषण करते हुए जीत के विषय में दी जानकारी

चांदपुर थाना परिसर में एसपी उदय शंकर सिंह ने ग्रामीणों के साथ बैठक की और एसपी ने कहा प्रत्येक गांव में 10 संभ्रांत लोगों की कमेटी बनाई जाए यह कमेटी पुलिस को सही जानकारी देगी ताकि कोई निर्दोष फसने ना पाए