शांति नगर क्षेत्र में करीब 4 दिन तक रोजाना दोपहर में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी इस दौरान क्षेत्र में 33 केवीए की लाइन को बदल जाएगा और जर्जर तार हटेंगे

फतेहपुर मोबाइल वाणी की खबर का बड़ा असर हुआ है जहां फतेहपुर मोबाइल वादी में जो की ट्रामा सेंटर में सिर्फ होती है मरहम पट्टी शीर्षक नाम से खबर को प्रसारित किया गया था जिसका संज्ञान लेते हुए एक्सरे मशीन व अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था कराई गई है और 1 जनवरी से चालू हो जाएगा

यूपी के फतेहपुर जिले में डोर टू डोर हो रहे ह सर्वे में 1 नवंबर 6 दिसंबर तक पात्र गृहस्थी के 33 कार्ड धारक मृत मिले जबकि 770 कार्ड धारक अपात्र मिले जिनका कार्ड कैंसिल किया जाएगा

युपी फतेहपुर औंग। चार स्थानों पर प्रदूषण विभाग की अनदेखी के कारण बिना फायर विभाग की एनओसी के बिना ही टायर फैक्ट्रियों का संचालन कराया जा रहा था। जिससे उनमें से उठने वाले धुएं से क्षेत्र में फैल रहे जहरीले धुएं से क्षेत्रीय लोगो पर बीमारियों का खतरा मंडरा रहा था। लोगो की समस्याओं को देखते हुए आपके अपने फतेहपुर मोबाइल वाणी’ ने मामले को प्रकाशित किया। खबर प्रकाशन के चंद घंटे बाद ही संचालकों द्वारा फैक्ट्रियों में ताला डालने के साथ ही साक्ष्य मिटाए जाने लगे। क्षेत्र के आशापुर डाकबंगला, बनियन खेड़ा, रामपुर फैक्ट्री एरिया तथा रावतपुर मोड़ पर प्रदूषण विभाग की अनदेखी के चलते टायर फैक्ट्रियों का संचालन कराया जा रहा था। जिसकी खबर का प्रकाशन शुक्रवार को होने के बाद संचालकों ने सभी फैक्ट्रियों में ताला डालकर फैक्ट्री को बंद कर दिया। इतना ही नहीं फैक्ट्री के बाहर फैले टायर जलने से फैलने वाले मलबे को कर्मचारियों द्वारा पानी का छिड़काव कर साफ किया जाता रहा। इससे पूर्व फैक्ट्री से निकलने वाले धुएं से क्षेत्र की आबोहवा में जहर घुलने के चलते लोगो पर गंभीर बीमारियों का खतरा मंडरा रहा था। जिससे क्षेत्रीय लोगो में खासा रोष दिखाई दे रहा था, लेकिन शुक्रवार को शांत पड़ी चिमनियों को देख क्षेत्रीय लोगो ने राहत की सांस ली। फैक्ट्री प्रबधतंत्र द्वारा आसपास सफाई कराने के साथ ही सबमर्सिबल से जमी डस्ट को भी साफ कराया गया। बताते है कि संचालकों द्वारा न तो फायर विभाग से एनओसी ली गई है न ही प्रदूषण विभाग से लाइसेंस। वहीं फायर ब्रिगेड बिंदकी के प्रभारी हरिश्चंद्र यादव ने बताया कि डस्ट टायर फैक्ट्री की नहीं है कुछ दिन पूर्व आग लगी थी उसकी सफाई करवाई जा रही है। जल्द ही अभियान चला कर फैक्ट्री की जांच की जाएगी यदि बिना एनओसी कोई भी फैक्ट्री का संचालन पाया जाता है तो कार्यवाही की जाएगी।

युपी फतेहपुर बहुआ। विकसित भारत संकल्प यात्रा के असोथर ब्लॉक के ओती समदपुर गांव पहुंचने पर आयोजित कार्यक्रम में अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता ने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई। कहा कि भारत में विकास नया कीर्तिमान बन रहा है। गांव से शहर तक एक सामान विकास को रफ्तार दी जा रही है। प्रधान रजनी सिंह, सचिव रंजीता सिंह,खाद्य अधिकारी उमेश शुक्ला, बीईओ दीप्ती रिछारिया, प्रधान प्रतिनिधि सुशील सिंह भदौरिया, सहकारी समिति अध्यक्ष अनिल शुक्ला, दतौली प्रधान राजा सिंह, कुंदन लाल शर्मा, गोरे प्रजापति आदि रहे।

युपी फतेहपुर,। हसवा ब्लॉक के फरीदपुर एवं बिलारीमऊ में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहक आयोजित बैठक में पात्र लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किया गया। ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। फरीदपुर में ग्राम प्रधान के पति जयसिंह व बिलारीमऊ ग्राम प्रधान रंजना देवी ने आगंतुकों का स्वागत किया। फरीदपुर कंपोजिट विधालय और बिलारीमऊ खेलकूद मैदान में बच्चों ने स्वागत गीत और संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया। भाजपा नेता प्रवीण सिंह, मंडल अध्यक्ष मंजू शुक्ला व बीडीओ सतीश चन्द्र पाड़ेय समेत अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

बिजली विभाग आपके द्वार पर बैठ निपटाएगा समस्याएं फतेहपुर। उपभोक्ताओं की समस्याओं का घर बैठे समाधान किए जाने के साथ ही बकाया जमा करवाए जाने के लिए बिजली विभाग अभियान चलाने जा रहा है। विद्युत विभाग आपके द्वारा नामक इस अभियान के दौरान अनियमितताओं की जांच करने के साथ ही समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। तीन माह तक चलने वाले विद्युत विभाग आपके द्वार अभियान के दौरान विभागीय अफसरों द्वारा उपकेंद्र के अनुसार टीमों का गठन किया जाएगा। चार सदस्यीय टीम में एक मीटर रीडर को भी शामिल किया जाएगा। जो मौके पर ही मीटरो ंकी जांच कर बकाया बिल वसूल किया जाएगा। एसडीओ प्रथम एमएम सिद्दीकी ने बताया कि टीम द्वारा गलत नंबर दर्ज कराने वालों के नंबरो की जानकारी कर सही नंबर को फीड करवाया जाएगा। वहीं समय समय पर चलने वाले अभियान की शीर्ष अफसरों के साथ ही स्थानीय अफसर अभियान के जांच करेंगे। उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या ओने पर टीम में शामिल कर्मचारियों को प्रार्थनापत्र भी दिया जा सकेगा।

युपी फतेहपुर। बहुआ कस्बे में गुरुवार शाम हिस्ट्रीशीटर ने बेटों संग महना प्रधान और उसके पिता-भाई पर जानलेवा हमला बोल दिया। मामूली बात को लेकर तीनों गाड़ी तोड़ते हुए तीनों को लोहे के राड से पीट लहूलुहान कर दिया। गंभीर हालत में तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्रधान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर व उसके बेटों के खिलाफ केस दर्ज किया है। महना प्रधान आशुतोष प्रताप सिंह उर्फ संजय सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने पिता शिव प्रताप सिंह व भाई कनिष्क प्रताप सिंह के साथ शहर स्थित आवास से गांव जा रहे थे। शाम पहर बहुआ कस्बा पहुंचे तभी कस्बा निवासी शैलू सिंह उर्फ शैलेन्द्र सिंह ने गाड़ी के सामने पत्थर फेंक दिया। गाड़ी रुकते है उसने शीशा तोड़ते दिया। विरोध करने पर उसके बेटे लक्ष्य प्रताप व गौरांग सिंह रॉड लेकर पहुंच कर पीटने लगे। आरोपियों ने मारने की नियत में सिर पर वार कर घायल कर दिया। पिता भाई व ड्राइवर बचाने लगा तो आरोपियों ने उसे भी पीट कर लहूलुहान कर दिया। आसपास के लोग मौके पर पहुंच उनकी जान बचाई। पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीसीटर और उनके दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। हिस्ट्रीशीटर के खौफ से कांपते हैं लोग हिस्ट्रीशीटर का इतना खौफ की कस्बे के लोग कांपते है। दो माह पहले भी एक दुकानदार और उसके पिता को मारपीट कर सिर फोड़ दिया। गुल्ललक से पैसे छीन लिए था। पारिवारिक दबाव की वजह से दुकानदार एफआईआर नहीं किया। हिस्ट्रीसीटर की लोगों के साथ मारपीट की घटनाएं आम होने से आसपास के लोग दहशत में हैं।

  युपी फतेहपुर, । नदी उस पार अवैध मौरंग खनन कर नाव से ढुलाई कर ट्रैक्टर के परिवहन करने के मामले पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। खनन इंस्पेक्टर ने वायरल वीडियो के बाद प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए जांच कर मामले में तहरीर दी थी। खखरेरू थाना क्षेत्र के दौलतपुर मजरे कोट गांव में महीनों से नाव द्वारा यमुना नदी से मोरंग निकाल बेची जा रही थी जिसका गुरुवार वीडियो वायरल हुआ तो फतेहपुर मोबाइल वाणी ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। खनन इंस्पेक्टर शुक्रवार घटनास्थल पहुंच अज्ञात मौरंग माफियाओं नाव संचालकों पर अवैध खनन करने का केस दर्ज कराया है । बताते हैं कि पहले किशनपुर थाना क्षेत्र के मीनातारा मजरे गाजीपुर कुछ माह पहले रात में मोरंग का अवैध खनन होता था जिसमें खनन अधिकारी ने केस दर्ज कराया था। पुलिस ने घटनास्थल से चार मौरंग लदे टैक्टर पकड़े थे। खान अधिकारी राज रंजन ने बताया कि मामले में खनन इंस्पेक्टर द्वारा मौके पर जाकर अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया गया है। खागा सीओ बृजमोहन राय ने बताया कि अवैध खनन को मामले में दो मुकदमे पहले से दर्ज हैं जिनमें चार्जशीट दाखिल है।

फतेहपुर खागा, । बारात से घर वापस आते समय मार्ग दुर्घटना शिकार हुए बाइक सवार घायल काफी समय तक मौके पर तड़पते रहे। परिजनों समेत रिश्तेदारों आरोप था कि राहगीरों की सूचना के बाद भी एंबुलेंस देर से पहुंची। डाक्टर भी समय से नहीं पहुंचे। समय से इलाज मिलता तो दोनों घायलों जान बच सकती थी। मौत की खबर लगते ही दोनों मृतकों के घर में कोहराम हैं। मौके पर डेढ़ घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस रात दो बजे तक्कीपुर कठेरिया गांव के पास सड़क हादसे का शिकार हुए जितेन्द्र सिंह, चन्द्रप्रकाश व शिवकमल गिरकर मार्ग में तड़पते रहे। आसपास के राहगीरों ने घायलों की किसी प्रकार पहचान कर परिजनों समेत एम्बुलेंस को सूचना दी। परिजनों का आरोप है कि डेढ़ घंटे बाद पहुंची एम्बुलेंस तीनों घायलों को लेकर सीएचसी हरदों लेकर आई। वहीं इमरजेंसी में घायलों को इलाज के लिए डॉक्टर का इंतजार करना पड़ा। गमछा से सिर को कसे था युवक परिजनों ने बताया कि इस दौरान आतिशबाज चन्द्रप्रकाश खून रोकने के लिए अपने सिर में बंधे गमछे को बार-बार खोलकर जमीन में फेंक देता रहा है। डॉक्टरों के आने के बाद तीनों घायलों की प्राथमिक चिकित्सा कर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस दौरान काफी समय गुजर गया और इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में जितेन्द्र और चन्द्रप्रकाश समेत दोनों घायलों की सांसे थम गई। इकलौते बेटे की मौत से परिजन सदमें में मृतक चन्द्रप्रकाश उर्फ कल्लू सिंह निवासी अकोढिया अपने घर में इकलौता था। करीब एक वर्ष पूर्व उसके छोटे भाई टुनटुन की अकोढिया गांव स्थित एक नलकूप में चिंगारी से बारूद फटने से एक वृद्धा समेत टुनटुन की मौत हो गई थी जिसके बाद चन्द्रप्रकाश उर्फ कल्लू आतिशबाजी का कारोबार देखने लगा था। गुरुवार को वह अपने ननिहाल सुजानीपुर से आतिशबाजी की बुकिंग लेकर अपने सहयोगी शिवकमल निवासी मेड़ईपुर मजरे सरसई को अपने साथ लेकर गया था।