बिंदकी तहसील के रसूलपुर पधारा गांव का मामला विद्युत विभाग का अजीबोगरीब कारनामा आया सामने! मजदूर ननकू को भेज दिया लाखों के बकाए की आरसी! मजदूर को भेजा 3 लाख 19 हजार के विद्युत बकाए की आरसी! लाखों का बिल आने से घबराया हुआ है मजदूर का परिवार! 1 किलोवाट का है मजदूर ननकू के घर का है कनेक्शन! मजदूरी से करता है ननकू परिवार का भरण पोषण! बिल सही करवाने के लिए अधिकारियों के काट रहा चक्कर! बिंदकी तहसील के रसूलपुर पधारा गांव का मामला!!

* हुसैनगंज इलाके में नहीं थम रहा प्रतिबंधित हरे पेड़ों की अवैध कटान, बन माफिया काट रहे हैं हरे वृक्ष!* स्थानीय पुलिस व वन दरोगा की सह से काटे जा रहे हैं हरे प्रतिबंधित वृक्ष! वनों की अवैध कटान पर नहीं लग पा रही है रोक! जमरावा क्षेत्र के सराय डंडीरा गांव के प्राइमरी स्कूल के समीप कांटे जा रहे हैं हरे महुआ के वृक्ष! ग्रामीणों की सूचना के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रहा वन विभाग! हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सराय डंडीरा गांव का मामला!!

डेबिट कार्ड बदलकर शातिर ने खाते से निकले 48 हजार फतेहपुर। एटीएम बूथ पर डेबिट कार्ड बदलकर खाते से शातिरों ने 48 हजार की रकम पार कर दी। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र कूधन पट्टी निवासी राजू साहू की पत्नी राधा देवी ज्वालागंज स्थित एटीएम पर रुपये निकालने पहुंची थी। एटीएम से रुपये नहीं निकला। बूथ पर दो लोग पहले से मौजूद थे। उन लोगों ने बातों में उलझाकर उसका डेबिट कार्ड बदल लिया। डेबिट कार्ड से बाद में 48 हजार 266 रुपये निकाल लिए गए। मैसेज मोबाइल पर आने पर धोखाधड़ी का पता लगा। डेबिट कार्ड चेक किया। डेबिट कार्ड दूसरे का पास में था। कोतवाल एसबी सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा चेक कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

सराफ पर मुकदमा लिखाने वाली युवती समेत तीन के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर लूटपाट का मुकदमा . फतेहपुर। सराफ पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाने वाली युवती समेत तीन के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मारपीट, लूटपाट का मुकदमा दर्ज किया गया है। पहले सराफ के खिलाफ युवती ने मुकदमा दर्ज कराया था। गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाखा गांव निवासी राहुल सोनी ने एक युवती और उसके भाई जीतेंद्र व बांदा जिला बबेरू थाने के बदौली निवासी रिश्तेदार किशनपाल के खिलाफ मारपीट और लूट का मुकदमा दर्ज कराया है। राहुल ने एफआईआर में बताया कि उसकी सराफे की दुकान गंभरी गांव में है। दुकान में युवती और उसका भाई आते-जाते थे। युवती लोगों को मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर वसूली करती है। उससे भी 50 हजार रुपये मांग रहे थे। इनका सहयोग किशनपाल करता है। युवती 21 सितंबर को दुकान पर आई। दुकान में भांजा बैठा था। उसके बारे में पूछताछ की। काउंटर और सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया। कैमरा टूटने के बाद युवती ने बाहर खड़े दो नकाबपोश साथियों को बुलाया। काउंटर से सोने व चांदी के जेवरात लूट ले गए। भांजे और ग्राहक लवकुश ने रोकने पर जान से मारने की धमकी दी। पहले भी युवती कई लोगों के खिलाफ झूठी शिकायत कर रुपये वसूल चुकी है। बता दे दुकान में बवाल काटने पर युवती के साथ सराफ पक्ष ने बंधक बनाकर मारपीट की थी। युवती ने सराफ पक्ष पर दुष्कर्म के प्रयास, मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि सराफ ने युवती के साथ दूसरी शादी आर्य समाज मंदिर कानपुर में थी। युवती ने सराफ पर मुकदमा दर्ज कराया था। अब सराफ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

बेखौफ चोरों ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा में किया चोरी का प्रयास दीवार में सेंध कर स्ट्रांग रूम तक पहुंच गए थे चोर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना . फतेहपुर। बेखौफ चोरो ने बैंक ऑफ बदौड़ा में चोरी करने का प्रयास किया। गनीमत रही की चोर सेफ का लाक नहीं तोड़ पाए। बैंक में चोरो की चहलकदमी सीसीटीवी में कैद हुई हैं। पुलिस ने बैंक पहुंचे घटना की जांच की हैं। बैंक प्रबंधक ने अज्ञात चोरो के खिलाफ थाने में तहरीर दी हैं। राधानगर थाना क्षेत्र के ढकौली स्थित बैंक ऑफ़ बदौड़ा की शाखा में शुक्रवार की देर रात नकाब पोश अज्ञात चोर बैंक की दीवार में सेंध कर बैंक के अंदर घुसे। चोर स्ट्रांग रूम तक पहुंच गए और लाकर तोड़ने का प्रयास किया किन्तु चोर लाकर तोड़ने में असफल हुए। काफी देर तक चोर बैंक के अंदर चहल कदमी करते रहे। सारी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शनिवार की सुबह जब बैंक कर्मी बैंक पहुंचे तो वहां का नजारा देख कर उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। तत्काल घटना की सूचना पुलिस और क्षेत्रीय प्रबंधक को दी गई। थाना प्रभारी राज किशोर सिंह, स्वाट टीम मौके पर पहुंची। टीमों ने घटना स्थल का निरिक्षण किया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरो की तलाश में जुटी हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप कुमार ने बताया की दीवार तोड़कर नकाबपोश चोर बैंक में घुसे थे। सेफ रूम का ताला तोड़कर सेफ रूम में भी घुस गए थे और सेफ को तोड़ने का प्रयास किया किन्तु लाकर नहीं टूटा जिससे एक बड़ी वारदात होने से बच गई। अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। थाना प्रभारी राज किशोर सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

कोल्ड ड्रिंक एजेंसी के मैनेजर ने हेराफेरी कर किया 30 लाख का गबन, मुकदमा . फतेहपुर। कोल्ड ड्रिंक एजेंसी संचालक ने मैनेजर के खिलाफ 30 लाख की रकम हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की है। राधानगर थाना क्षेत्र के गंगानगर मोहल्ला निवासी विश्वास मिश्रा एक कोल्ड ड्रिंक कंपनी की एजेंसी संचालक हैं। उन्होंने एफआईआर में बताया कि एजेंसी में सदर कोतवाली क्षेत्र के पीलू तले चौराहा निवासी हसन अबदुल्लाह मैनेजर पद पर कार्यरत था। उसने कागजों में हेराफेरी कर 30 लाख का गबन कर लिया। इसके बाद भाग निकला। मैनेजर से बड़ी मुश्किल के बाद फोन पर संपर्क हो सका। उसने बोला कि रुपयों की जरूरत थी। कुछ दिनों बाद लौटा देगा। कई महीने से उसे टरकाए रहा। उसने पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस के सामने लिखित समझौते में रुपये हड़पने की बात कबूली। अब रुपये मांगने पर गायब कर देने की धमकी दी है। उसे उल्टा मुकदमे में फंसाने की बात कह रहा है। प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया हैं।

*वक्फ की सम्पत्तियों पर अवैध कब्ज़े को कराया जाये मुक्तः डॉ0 हैदर अब्बास* फतेहपुर । सदस्य, अल्पसंख्यक आयोग, लखनऊ डा० हैदर अब्बास चाँद का जनपद आगमन हुआ, जिसमें सदस्य द्वारा प्रशान्त साहू, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, से जनपद में संचालित योजनाओं के विषय मे चर्चा की गयी एंव वक्फ सम्पत्तियों पर हो रहे अवैध कब्ज़े को मुक्त कराने हेतु सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को अपनाने के निर्देश दिये गये इसके अतिरिक्त अल्पसंख्यकों को सरकार द्वारा जिन भी योजनाओं से लाभान्वित कराया जा रहा है, उसमें किसी प्रकार का भेद-भाव न होने के निर्देश दिये गये है जिससे पात्र लाभार्थी किसी सरकारी योजना से वंचित न रहने पाये। उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद के आधीन संचालित राज्यानुदानित मदरसों में नियुक्ति योग्यता के आधार पर पारदर्शिता से कराये जाने के निर्देश दिये गये एंव पूर्व से कार्यरत शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अंकपत्र / अभिलेखों के सत्यापन हेतु निर्देशित किया गया, जिसमें सदस्य के साथ सै० अरशद आब्दी, सै० काशिफ हुसैनी (एडवोकेट), इमरान एंव स्थानीय अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ अल्पसंख्यक कल्याण एंव वक्फ विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। अन्त में सदस्य की आज्ञानुसार जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को धन्यवाद अर्पित किया गया।

युपी फतेहपुर बिंदकी,। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत पीएम नगरीय आवासीय योजना हेतु आचार्यों के मंत्रोच्चारण उपरांत फावड़ा चलाकर भूमि पूजन किया गया। चेयरपर्सन ने लाभान्वित पात्रों को प्रमाण पत्र सौंपे तो चेहरे खिलखिला उठे। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं का बखान किया। नगर पालिका परिषद द्वारा मीरखपुर वार्ड नंबर 8 में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पर नगरीय प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत आचार्यों के मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया गया। बिंदकी भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल द्विवेदी ने भूमि पर फावड़ा चलकर शुभारम्भ किया। वही चेयरपर्सन राधा साहू ने आवासीय योजना के लाभार्थियों मालती देवी, मधु देवी, रामसखी, नेहा, सुनीता, रंजना, रमाकांति पत्नी रामबाबू, रमाकांति पत्नी रमेश सहित एक दर्जन को प्रमाण पत्र वितरित किये। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लगातार गरीब हित में योजनाए चला रही। वही नगर पालिका ईओ निरुपमा प्रताप ने बताया कि नगर के कुल 25 वार्डो से 559 लोगों को आवास दिए जाएंगे। यहां पर वार्ड के सभासद आनंद सोनकर के अलावा डूडा के अधिकारी डीसी योगेंद्र प्रताप, सीएलटीसी सिद्धान्त प्रताप, जेई सर्वेयर कुलदीप यादव, राजकुमार राजभर, ललित, प्रवीण, रजत गुप्ता सहित लोग मौजूद रहे।

फतेहपुर विजयीपुर। प्रत्येक पात्र गरीब को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला,जो अभी भी योजना से वंचित हैं, कैम्प लगाकर कर्मचारी प्रक्रिया पूरी कर ऐसे पात्रों को प्रक्रिया पूरी कर योजनाओं के शामिल कर रहे हैं। सरकार हर गरीब के साथ हैं। यह बातें शनिवार को केन्द्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में कही। उन्होंने पिपरहा डेरा से जलंधरपुर तक नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण किया। शनिवार दोपहर गढ़ीवा मझिगवां गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लगाए गए कैंप में विधवा, वृद्धा, विकलांग, पेंशन आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, उज्जवला गैस, पीएम आवास, शौचालय, किसान सम्मन निधि आदि लाभार्थियों की भीड़ जुटी। साध्वी ने कहा कि गांव के प्रत्येक पात्र लाभार्थी को योजना का लाभ दिया जाने का प्रयास किया जा रहा था। उन्होंने एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री के विचारों व अब तक किए गए कार्य को सुना। यात्रा पड़ोसी गांव मडौली ग्राम पंचायत पहुंची। केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय विधायक द्वारा सरकार की योजनाओं का बखान कर दोबारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की गई। देर शाम किशनपुर कस्बा समीप करीब तीन करोड़ की लागत से पिपरहा डेरा से जलंधरपुर तक 2.2 किमी पक्की सड़क का लोकार्पण किया। यहां क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान, भाजपा नेता आदित्य त्रिवेदी, मंडल अध्यक्ष रोहित सिंह, बीआरएस अध्यक्ष प्रवीण पांडेय, हिमांशु त्रिपाठी, शिवचंद्र निषाद, अरविंद मिश्रा समेत ब़ड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। सचिव की गैरहाजिरी से साध्वी खफा,सस्पेंड फतेहपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम से ग्राम सचिव का नदारद रहना भारी पड़ गया। नाराज केंद्रीय राज्यमंत्री ने अफसरों से सचिव के खिलाफ कार्रवाई कर रिपोर्ट देने का फरमान सुना दिया। आदेश पर तत्काल अमल हुआ और सचिव सस्पेंड कर दिया गया। डीपीआरओ उपेन्द्र राज सिंह ने बताया कि विजयीपुर ब्लाक की ग्रापं पहाड़पुर में तैनात ग्रापंअ नरेश कुमार छह दिसंबर से अनुपस्थित चल रहे हैं। उन्हें तैनाती की ग्राम सभा के आवारा पशु पकड़वाकर गढ़ा गौशाला भेजे जलाने के आदेश दिए गए थे। सात दिसंबर को गुरुवल व नौ दिसंबर को गढ़ीवा मझिगवां में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में भी अनुपस्थित रहने पर निलंबित कर दिया गया है।

युपी फतेहपुर,। नारी सशक्तिकरण, महिलाओं को अधिकार जैसे श्लोगन महज छलावा साबित हो रहे हैं। आरक्षण की विवशता से दलित महिला प्रधान तो बन गईं, लेकिन प्रधानी के अधिकार हाईजैक हो गए। पक्ष-विपक्ष के आरोप-प्रत्यारोप की जोर आजमाइश में ग्राम पंचायत अखाड़ा बन गई है। विडम्बना, गोंदौरा में पुरुषों द्वारा महिला अधिकार का हनन जारी है, जिम्मेदार तमाशबीन बने हैं। विजयीपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत गोंदौरा खासी चर्चा में है। विकास कार्यों की वजह से नहीं बल्कि बाहरियों द्वारा धांधली, शिकायतों व जांच को लेकर है। आवास आवंटन में उगाही, मनरेगा में धांधली, पंचायत भवन में बारात रुकवाने के नाम पर वसूली, कैटल शेड गबन, कमीशनबाजी के आरोप पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर मढ़ रहे हैं। दोनों पक्ष के बिचौलिए मलाई काट रहे हैं। दुखद यह कि महिला प्रधान सभी बातों से अनभिज्ञ बकरियां चरा रही। विडम्बना, ब्लाक व जिला स्तरीय जिम्मेदार सब जानकर अंजान बने हैं। प्रधान को नहीं पता कहां-कितने का काम वित्तीय वर्ष में मनरेगा से करीब 14 लाख का कार्य होना बताया जा रहा है। लेकिन महिला प्रधान को किस स्टीमेट पर कितना भुगतान हुआ? कोई जानकारी नहीं। महिला प्रधान महज मोहर दस्तखत तक सीमित हैं। ताज्जुब तो जांच को पहुंचे डीसी मनरेगा को बाहरियों ने कार्य दिखाए हैं। ब्लॉक में असली-नकली का सबको पता असली नकली का खेल ब्लाक के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत बिना संभव नहीं। ताज्जुब है कि ग्राम पंचायत के कार्य बाहरी द्वारा कराए जाते हैं। मनरेगा में आईडी, स्टीमेट, मस्टर रोल, एमबी, एफटीओ आदि प्रक्रिया व बीडीओ की जांच के बाद ही भुगतान होते हैं। बाहरी कर रहे एक दूसरे की चुगली मनरेगा में फर्जी हस्ताक्षर से लाखों रुपये के भुगतान की शिकायत हुई तो जिले में हड़कम्प मच गया। वहीं गोंदौरा में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। मनरेगा में लूट और उगाही के आरोप लगे। तो विपक्षी पूर्व प्रधान पर पीएम आवास घोटाला व बारातों से उगाही के इल्जाम लगा रहे हैं। दरअसल दोनों पक्ष नकली हैं और रसूखदारी के दम पर खेल को अंजाम दे रहे। महिला प्रधान के स्थान पर दूसरा काम नहीं करेगा इसे लेकर सभी बीडीओ को स्पष्ट आदेश जारी किए गए हैं। दबाव बना कोई बाहरी प्रधानी कर रहा हैं। प्रधान शिकायत करें तो उनकी जांच कराते कार्रवाई की जाएगी। सूरज पटेल, सीडीओ इस साल मैंने पूर्व प्रधान के साथ मिलकर बिरवा (पौधरोपण) लगवाए और भोला सिंह के खेत में बंधा का काम कराया है। मैंने उन फाइलों में दस्तखत नहीं बनाए हैं। किसने काम कराया है वह मुझे पता नहीं। राजपति, प्रधान गोंदौरा